विद्यालयों में परीक्षा पर्व कार्यक्रम के लाइव सत्रों में विद्यार्थियों की सहभागिता बाबत्। संदर्भ : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार का पत्र दिनांक 02.02.2023
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 से परीक्षा पर्व का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। परीक्षा पर्व का उद्देश्य परीक्षा के तनाव के प्रति बच्चों के दृष्टिकोण को बदलना और परीक्षा से पहले उनकी चिंता को दूर करना है।
परीक्षा पर्व दिनांक 06 फरवरी 2023 से शुरू होकर 31 मार्च 2023 तक हर साल की तरह एनसीपीसीआर दूरदर्शन नेशनल, और एनसीपीसीआर के फेसबुक / यूटयूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सत्र आयोजित किये जायेंगे परीक्षा पर्व के तहत् विशेषज्ञों के माध्यम से बच्चों को परीक्षा के समय तनाव / समय प्रबंधन कैसे करें, पढ़ाई करते समय किन बातों का ध्यान रखें आदि विषयों पर वार्ता की जायेगी व विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा।
जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में परीक्षा पर्व के लाइव सत्रों में विद्यार्थियों की सहभागिता प्राप्त करनी है।
