प्रारम्भिक शिक्षा के अधीन विद्यालय सहायक (संशोधित पंचायत शिक्षक) के मानदेय भुगतान के सम्बन्ध में ।
प्रारम्भिक शिक्षा के अधीन कार्यरत विद्यालय सहायक (संशोधित पदनाम-पंचायत शिक्षक) को Rajasthan Contractual Hiring to civill posts Rules, 2022 के तहत कार्यग्रहण उपरान्त इनके मानदेय का भुगतान नियुक्ति तिथि से पीडी मद से किया जाना है अतः समस्त पीईईओ निम्न निर्देशों की पालना कर सब डीडीओ लॉगिन से फॉरवर्ड करें।
- प्री-पेमेनेजर से सब डीडीओ लॉगिन से फॉरवर्ड करें।
- सम्बन्धित ग्राम पंचायत जहां से पूर्व में वेतन आहरित किया गया, वहा से एलपीसी प्राप्त कर ही बकाया भुगतान करें।
- ऐसे कार्मिक जो बी.एड / डी.एल.एड/बीएसटीसी / योग्यताधारी नहीं है उनका पूर्व निर्धारित पदनाम एवं पारिश्रमिक (निदेशालय के आदेश दिनांक 21.10.2022) अनुसार 10400 /- रूपये का भुगतान किया जाये। बीएड / डीएलएड/बीएसटीसी योग्यताधारी कार्मिकों को (निदेशालय के आदेश दिनांक 14.04.2023) अनुसार 16900 /- रूपये का भुगतान किया जायें।
- वेतन आहरण से पूर्व समस्त प्रविष्टियां कर ही भुगतान करें।
- प्रथम वेतन बिल प्रोसेस होने पर बिल की प्रति एलपीसी, बीएड / डीएलएड/बीएसटीसी योग्यताधारी है तो अंकतालिका, नियुक्ति आदेश कार्यग्रहण कॉपी स्थानीय कार्यालय में हार्ड कॉपी भिजवावे।
- समस्त पीईईओ / सब डीडीओ आगामी तीन दिवस में विधिवत बिल बनाकर स्थानीय कार्यालय को अग्रेषित करें। समय पर मानदेय भुगतान नहीं होने पर सम्बन्धित सब डीडीओ जिम्मेदार होंगे।
प्रश्न:- प्रारम्भिक शिक्षा के अधिन कार्यरत विद्यालय सहायक (संशोधित पदनाम- पंचायत शिक्षक) के मानदेय भुगतान प्रिपेमेंजर (PD मद) से केसे करे ? उसकी प्रोसेस बताएं।
➡️उत्तर:- 1.प्रारम्भिक शिक्षा में कार्यरत विद्यालय सहायक (संशोधित पदनाम पंचायत शिक्षक) को Rajasthan Contractual Hiring to civil posts rules 2022 के तहत कार्यग्रहण उपरान्त इनके मानदेय का भुगतान नियुक्ति तिथि से पीडी मद से किया जाना है ।
➡️1.प्रि पेमेनेजर के Sub ddo लॉगिन पर मास्टर डेटा की प्रविष्टि करें। मास्टर डेटा फिडिंग में स्टेटस Contractual एवम एम्पलोई आईडी में केवल 0 लिखे है।वेतनमान में Fix सलेक्ट करे शेष डेटा में वांछित सूचनाए फीड करे एवम डेटा फीडिंग का कार्य पूर्ण करे।
➡️2.संबंधित ग्राम पंचायत जहां से पूर्व में वेतन आहरित किया गया हो वहां से LPC प्राप्त कर ही बकाया भुगतान करें।
➡️3.ऐसे कार्मिक जो बीएड/ डीएलएड/बीएसटीसी योग्यताधारी नहीं है उनका पूर्व निर्धारित पदनाम एवं पारिश्रमिक (निदेशालय के आदेश दिनांक 21.10.2022 ) अनुसार 10400/- रूपये का भुगतान किया जायें बीएड डीएलएड बीएसटीसी योग्यताधारी कार्मिकों को 16900/- रूपये (निदेशालय के आदेश दिनांक 14.04.2023 अनुसार) भुगतान किया जाये।
➡️4 प्रथम वेतन बिल प्रोसेस होने पर बिल की प्रति, lpc, नियुक्ति आदेश, कार्यग्रहण कॉपी,अंकतालिका,(बी.एंड/बीएसटीसी) आदि doument CBEO ऑफिस में देवे।
➡️6. जिन अभ्यर्थियों की बीएड या एसटीसी की डिग्री राजस्थान से बाहर की है उनकी डिग्री और अंक तालिका प्राप्त कर संतुष्ट होने पर वेतन नियमन करे।
➡️7.SSO पर एम्प्लॉय आईडी नही बनानी है
किशन सिंधी
जीएसएस कुराडिया
सेमारी उदयपुर
” पंचायत शिक्षक” व “कनिष्ठ शिक्षक” के वेतन बनाने की आवश्यक कार्यवाही कैसे करें-
पंचायत शिक्षक (पूर्व नाम- म- विद्यालय सहायक / ग्राम पंचायत सहायक) व कनिष्ठ शिक्षक (पूर्व नाम-पाठ शाला सहायक / पैरा टीचर्स) के वेतन निर्माण की कार्यवाही निम्न चरणों में होगी:-
- “Employee ID” जनरेट करना:- इस हेतु निम्नानुसार कार्यवाही करें-
a. सर्वप्रथम ब्राउजर में “SSO” सर्च कर “DDO” साहब की sso आईडी व पासवर्ड लगाकर Login करें |
b. फिर “STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND (NEW) ” टैब पर क्लिक करें ।
c. अगले पेज में बायीं ओर ऊपर की ओर “Switch Role” पर क्लिक कर “DDO” रोल का चयन करें, फिर आगे “Employee” टैब पर क्लिक कर इसमें “Create” विकल्प का चयन करें |
d. फिर अगले पृष्ठ में एक खाली फॉर्म प्रदर्शित होगा, जिसमें सम्बन्धित कार्मिक की सही जानकारी भरें, यथा- “Basic Detail” में नाम, जन्म तिथि, पिता/पति का नाम, PAN न. इत्यादि भरें | “Contact Detail” में पता भरें | “Service Detail” में Department में EDUCATION DEPARTMENT, SIPF Unit में कार्यरत जिले का नाम, Office में PEEO विद्यालय का नाम, Employment Status में CONTRACT, Category- Contractual, Designation में TEACHER ( नोट:- विशेष ध्यान दें, कि पोर्टल पर पंचायत शिक्षक का विकल्प मौजूद नहीं है, अत: उपलब्ध विकल्पों में यही उपयुक्त है, इसके लिए आप उच्चाधिकारियों से परामर्श भी ले सकते हैं), Budget Head- यह अनिवार्य नहीं है, अतः छोड़ भी सकते हैं, Date of Appointment में प्रथम नियुक्ति तिथि, Basic Pay में 16900 रू प्रशिक्षित होने पर B.Ed./B.S.T.C./ D.L.Ed.) तथा 10400 रू ( अप्रशिक्षित होने पर) आदि भरें। फिर आगे “Scheme Detail” में “+” के चिह्न पर क्लिक कर SI अथवा GPF 2004 मेंसे किसी एक का चयन कर Policy न. में 40000″ काल्पनिक संख्या भर कर वर्तमान पद की तिथि भर दें, चूँकि यह पंचायत शिक्षकों पर वर्तमान में लागू नहीं है, लेकिन इसके भरे बिना फॉर्म सब्मिट नहीं होगा, बाद में हम इसे संशोधित अथवा डिलीट कर सकते है |
फॉर्म को भलीभांति भरने के उपरांत “Submit” पर क्लिक करें, कुछ समय प्रोसेस होने के बाद कार्मिक की “Employee ID बन कर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी, इसे नोट कर लेंवे |
- प्रि-पैमेनेजर ( Paymanager- PRI) पर डेटा फीडिंग करना:- इसके लिए निम्नानुसारकार्यवाही करें-
a. सर्वप्रथम ब्राउजर में “pripaymanager” सर्च कर “Panchayati Raj” पर क्लिक करें तथा आईडी- पासवर्ड व कैपचा लगाकर “SUB DDO” पर क्लिक कर लॉग इन करें ।
b. फिर बायीं ओर ऊपर की ओर “Master” टैब में जाकर प्रथम विकल्प “Employee Detail M पर क्लिक कर डेटा फीडिंग करें, यथा-
- *PERSONAL DETAILS” में Name, Employee ID, Service Category में
Contractual, Sub Catagory में NA, Designation में अध्यापक (नोट:- उपलब्ध विकल्पों में “पंचायत शिक्षक” का विकल्प मौजूद नहीं है, अतः अध्यापक विकल्प ही सबसे उपयुक्त है, इस हेतु उच्चधिकारियों से परामर्श भी लिया जा सकता है) Current Post में अध्यापक, Post At Appointment में कार्यभार ग्रहण करने के समय पदनाम इसमें लिखें |
- “Status” – इसमें NA आएगा, अन्य विकल्पों में सम्बंधित कार्मिक की स्थिति के अनुसार चयनकरें।
- *Pay and Bank”- Pay Commission में Fixed, NPA व HRA में Non Eligible, Account n.,Bank Name, Branch Name आदि भरें, Basic Pay में 16900 (प्रशिक्षित होने पर)/ 10400 रू ( अप्रशिक्षित होने पर) आदि भरें |
- “Contact Details” – इसमें कार्मिक का पता व मोबाइल नंबर लिखें |
- “Employee Dates” – Date of Joining लिखें ( प्रथम कार्यभार ग्रहण तिथि व वर्तमान पदकी तिथि )|
- “Employee Number” – इसमें कार्मिक के PAN नंबर लिखें | * “Family Details”- कार्मिक के परिवार के सदस्यों का विवरण लिखें |
- “Scheme Details” यह वर्तमान में इन पर लागू नहीं होने के कारण, इसमें कुछ भी नहीं भरना है ( SI, GPF-2004 आदि) ।
- “images” – कार्मिक की रंगीन फोटो (अधिकतम साइज़ 50 Kb ), हस्ताक्षर (अधिकतम साइज़ 20 Kb ), कार्मिक के अंगूठे का निशान (अधिकतम साइज़ 50 Kb ) आदि jpeg फ़ॉर्मेट में अपलोड करने है ।
- “Corp Details” यह सुचना हितकारी निधि से सम्बंधित होने के कारण वर्तमान में इन पर लागू नहीं है, अतः इसमें कुछ भी नहीं भरना है ।
- इस प्रकार उपर्युक्त सभी सूचनाएं भरने पर डेटा फीडिंग का कार्य पूर्ण हुआ |
- ” वेतन निर्माण” PD मद के अन्य कार्मिकों के समान श्रीमान् PEEO साहब “SUB DDO” के रूप में प्रि- पैमेनेजर पर बिल को जनरेट करेंगे तथा श्रीमान् CBEO साहब “DDO” के रूप में इसे ट्रेजरी फॉरवर्ड करेंगे । “श्रीमान् निदेशक प्रा. शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेश क्रमांक- शिविरा / प्रार. / बी-4 / 9816/2022-23, दिनांक: 25-01-2023 के अनुसार इनके वेतन का भुगतान पीडी खाते के लेखामद 2202-01-197-16-01-92” (राज्य मद) से होगा ।
सादर |
नोट:- उपर्युक्त सूचना पूर्ण सावधानी के साथ तैयार की गयी हैं, इसके बावजूद भी यदि आपकोकोई भी विसंगति नजर आए, तो विभागीय एवं उच्चाधिकारियों द्वारा प्रदत्त निर्देश ही अंतिमरूप से मान्य होंगे |
प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य, रा.उ.मा.वि. रघुनाथपुरा ( सहपुरिया, हिण्डोली, जिला-बूंदी)