
गेस्ट फैकल्टी में शिक्षकों को रिक्त पर लगाये जाने की प्रकिया आगामी आदेश तक स्थगित
कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेश क्रमांक: शिविरा-मा / मा. द. / अंग्रेजी माध्यम / संस्थापन / 66174 / 2022-23/06 दिनांक: 14.11.2022 द्वारा जारी संशोधित समय सारणी के तहत विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत गेस्ट फैकल्टी में शिक्षकों को रिक्त पर लगाये जाने की प्रकिया आगामी आदेश तक स्थगित की गई है।
आदेश की प्रति
