
विद्या सम्बल योजना राजस्थान 2022 की आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस सम्बंध में आवेदकों के सामने प्रमुख समस्या यह आ रही है कि किस प्रकार उन स्थानों की जानकारी प्राप्त करे जो कि रिक्त हो। इस हेतु अनेक तरीके है जिनकी व्याख्या हमने कर रखी है लेकिन ” शाला सरल ” के पाठकों के लिए हमने इन पदों की जानकारी हेतु लिंक बनाये है। कृपया चेक कीजिए। किसी भी प्रकार की बाधा हो तो कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कीजिए।
प्रतापगढ़,सीकर, चितौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, डूंगरपुर, नागौर, बीकानेर, करौली, जयपुर अजमेर, पाली, सवाई माधोपुर, सिरोही, बारां,अलवर, चुरू, जोधपुर, झालावाड़, जालौर , भीलवाड़ा, गंगानगर, बूंदी, धौलपुर, कोटा, राजसमन्द, व टोंक की सूची।
विद्या सम्बल योजना 2022 के अंतर्गत जिला प्रतापगढ़ की गेस्ट फैकल्टी हेतु रिक्तियों की सूची
विद्या सम्बल योजना 2022 के अंतर्गत जिला सीकर की गेस्ट फैकल्टी हेतु रिक्तियों की सूची
धोद जिला सीकरब्लॉक की गेस्ट फेकल्टी हेतु रिक्त पोस्ट
नीम का थाना जिला सीकर की गेस्ट फेकल्टी हेतु रिक्त पोस्ट
पिपराली जिला सीकर ब्लॉक की गेस्ट फेकल्टी हेतु रिक्त पोस्ट
दातारामगढ़ जिला सीकर ब्लॉक की गेस्ट फेकल्टी हेतु पोस्ट
विद्या सम्बल योजना 2022 के अंतर्गत जिला बाड़मेर की गेस्ट फैकल्टी हेतु रिक्तियों की सूची
विद्या सम्बल योजना 2022 के अंतर्गत जिला करोली की गेस्ट फैकल्टी हेतु रिक्तियों की सूची
विद्या सम्बल योजना 2022 के अंतर्गत जिला बीकानेर की गेस्ट फैकल्टी हेतु रिक्तियों की सूची
विद्या सम्बल योजना 2022 के अंतर्गत जिला डूंगरपुर की गेस्ट फैकल्टी हेतु रिक्तियों की सूची
विद्या सम्बल योजना 2022 के अंतर्गत जिला राजसमन्द की गेस्ट फैकल्टी हेतु रिक्तियों की सूची
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ के अधीन संचालित प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची
विद्या संबलन योजना अंतर्गत व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापक रिक्त पदों की सूची जिला चित्तौड़गढ़
नागौर गैस्ट फैकल्टी रिक्त पदों की सूची
विद्या संबल योजना अंतर्गत गेस्ट फैकेल्टी हेतु जयपुर जिला रिक्त पदों की सूचना
विद्या सम्बल योजना के तहत जिला अजमेर के रिक्त पद
विद्या सम्बल योजना के तहत जिला जैसलमेर के रिक्त पद
विद्या सम्बल योजना के तहत जिला सिरोही के रिक्त पद
विद्या सम्बल योजना 2022 हेतु रिक्त पद जिला सवाई माधोपुर
विद्या सम्बल योजना 2022 हेतु रिक्त पद जिला जोधपुर
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की रिक्तियां
विद्या सम्बल योजना 2022 हेतु रिक्त पद जिला प्रतापगढ़
विद्या सम्बल योजना 2022 हेतु रिक्त पद जिला चुरू
विद्या सम्बल योजना 2022 हेतु रिक्त पद जिला बारां
विद्या सम्बल योजना 2022 हेतु रिक्त पद जिला पाली
विद्या सम्बल योजना 2022 हेतु रिक्त पद जिला अलवर
विद्या सम्बल योजना 2022 हेतु रिक्त पद जिला झालावाड़
विद्या समबल योजना 2022 हेतु रिक्त पद जालोर
विद्या सम्बल योजना हेतु जिला भीलवाड़ा की रिक्त पदों की सूचना
गेस्ट फैकल्टी रिक्त पदों की सूची, श्री गंगानगर
विद्या सम्बल योजना के तहत बूंदी जिले के रिक्त पदों की सूचना
विद्या सम्बल योजना के तहत धौलपुर जिले के रिक्त पदों की सूचना
विद्या सम्बल योजना के तहत कोटा जिले के रिक्त पदों की सूचना
विद्या सम्बल योजना के तहत टोंक जिले के रिक्त पदों की सूचना
नोट- बाकी जिलों की सूचना प्राप्त होते ही प्रकाशित कर दी जाएगी। नोट कीजिए कि यह संकलन मात्र आपकी सुविधार्थ है। अधिकृत सूचना के लिए आप शिक्षा विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कीजिए अथवा उनके अधिकृत वेबसाइट/ग्रुप से प्राप्त कीजिए।
विभाग द्वारा प्रदत्त सूचना।
शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार
विद्या संबल योजना में महत्वपूर्ण जानकारी
1.निजी अभ्यर्थी रिट उत्तीर्ण आवश्यक है( केवल लेवल 1 ओर लेवल 2 के लिये जरूरी है ) जिसकी पात्रता अवधि वर्तमान तिथि तक होनी चाहिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए रिट की अनिवार्यता जरूरी नहीं है
- किसी भी प्रकार के अनुभव के अंक नही जोड़े जाएंगे न ही उनको अनुभव के आधार पर वरीयता दी जायेगी जैसे कि उपचारात्मक शिक्षण विधार्थी मित्र पंचायत सहायक आदि को न ही वरीयता दी जायेगी और न ही इनके कोई भी प्रकार के नम्बर जोड़े जायेंगे यदि ऐसा करने पर संस्था प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी
न ही किसी भी प्रकार साक्षात्कार की कोई प्रक्रिया होगी।
3.शेक्षणीय योग्यता के 75% और प्रशेक्षणिक योग्यता के 25% अंक जुड़कर मेरिट बनेगी। इनके अलावा किसी प्रकार के अंक नही जोड़े जाएंगे। - व्याख्याता के लिए 75% स्नातकोत्तर और 25% बीएड के अंक
वरिष्ठ अध्यापक के 75% स्नातक और 25% बीएड के अंक
अध्यापक लेवल 2 के 75% स्नातक और 25% बीएड अंक
अध्यापक लेवल 1 के 75% बारहवीं और 25% बीएसटीसी अंक जोड़कर एक कॉमन मेरिट बनाई जाएगी।जिसमे अधिकतम अंक प्राप्त को सहमति शपथ पत्र देना होगा।
- निम्न स्वप्रमाणित प्रतिलिपि सलंग्न करनी है
10वीं अंकतालिका
12वीं अंकतालिका
स्नातक अंकतालिका
स्नातकोत्तर अंकतालिका
रिट पात्रता प्रमाण पत्र केवल लेवल 1 ओर लेवल 2 के लिए
बीएड अंकतालिका
चरित्र प्रमाण पत्र 2 राजपत्रित अधिकारी के
जाती प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
मूल निवास प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
चयन होने पर शपथ पत्र
एक स्वयं की फोटो - कोई अभ्यर्थी कहीं से भी और एक से अधिक फॉर्म लगाने के लिए स्वतंत्र होगा लेकिन वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए स्वंय की पंचायत का होना कोई जरूरी नही है
यदि किसी भी प्रकार से राजनीतिक दबाव से या सिफारिश से किसी की वरीयता का उल्लंघन कर किसी का चयन किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी
मुख्य शिक्षा अधिकारी अजमेर
गेस्ट फैकल्टी के आवेदन आमंत्रित हेतु दिशा निर्देश जिला सीकर ⬇️⬇️

गेस्ट फैकल्टी आवेदन पत्र आमंत्रित भरतपुर
👇👇

गेस्ट फेकल्टी के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने बाबत जिला नागौर👇👇
