13 अक्टूबर 2023.आईसीटी योजनान्तर्गत क्रियान्वित समस्त गतिविधियों (आईसीटी लैब स्मार्ट कक्षा-कक्ष, रोबोटिक लैब अटल टिंकरिंग लैब, दर्चुअल कक्षा-कक्षा, डिजीटल कक्षा (टेबलेट) टी आर पी एवं इंटरनेट सुविधा इत्यादि) में उपलब्ध करवाये गये उपकरणों इत्यादि के संबंध में शालादर्पण पोर्टल पर आईसीटी लाइव मॉड्यूल तैयार किया गया है। शालादर्पण पोर्टल पर तैयार आईसीटी मॉड्यूल पर 03 दिवस में विद्यालय स्तर से उपलब्ध उपकरणों के संबंध में सही जानकारी की प्रविष्टि करवाया जाना सुनिश्चित करनी है।