
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने आदेश क्रमाक राप्राशिप / जय / आरटीई / यूनिफॉर्म / 2022-23 7168 दिनांक : 11/11/2022 द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के खाता संख्या शाला दर्पण पर प्रविष्टि करवाने बाबत आदेश दिया है।
वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के बिन्दू संख्या – 6.05.0 की क्रियान्विति में प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक दिया जाना है। निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक का कक्षा 1 से 8 तक के दिनांक 31.08.2022 तक नामांकित विद्यार्थियों के लिए वितरण कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्तर पर प्रारम्भ कर दिया गया है।
यूनिफॉर्म फैब्रिक के उपापन के पश्चात् AWP&B 2022-23 में अनुमादित बजट 600/- में से 60/- रूपये शेष रहे। जिसमें राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त रूपये 140 /- का राज्यांश के रूप में उपलब्ध करवाये गये हैं। अतः यूनिफॉर्म फैब्रिक की सिलाई हेतु कुल राशि रूपये 200 / – का सभी पात्र विद्यार्थियों के खाते में DBT के माध्यम से हस्तान्तरण किया जाने की सहमति वित्त विभाग द्वारा प्रदान की गई है। इस हेतु भुगतान की प्रक्रिया निम्नानुसार की जायेगी:-
- जिन विद्यार्थियों के जन आधार लिंकड बैंक डीटेल शालादर्पण पर उपलब्ध है, उन्हें 30.11.2022 तक DBT के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।
- जिन विद्यार्थियों के जन आधार लिंकड बैक डिटेल शालादर्पण पर नही है उनकी पूर्ण प्राथमिकता से जनाधार व बैंक डिटेल शालादर्पण पर प्रविष्टि करवाकर भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
इस हेतु समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को कक्षा 1 से 8 तक के राजकीय विद्यालयों में दिनांक 31.08.2022 तक नामांकित विद्यार्थियों को भुगतान के लिए दिनांक 20.11.2022 तक उक्त प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने हेतु निर्देशित करने का श्रम करें।
