Site logo

शाला दर्पण | नवनियुक्त कार्मिक की स्टॉफ लॉगिन आईडी एवम पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया

🏵️शिक्षक साथी प्रश्नोत्तरी🏵️
मंगलवार,24 नंवबर 2023
➖➖➖➖➖➖➖➖
प्रश्न:- नव नियुक्त कार्मिक शाला दर्पण स्टाफ लॉग ID व पासवर्ड कैसे क्रिएट करे??

उत्तर: 1.सबसे पहले कार्मिक की मैपिंग होने के बाद शाला दर्पण पर ऑनलाइन जॉइनिंग करनी होगी !! (सम्बंधित peeo/संस्था प्रधान)

2.फिर शाला दर्पण पर विद्यालय लॉग इन से कार्मिक टैब में कार्मिक व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र 10 की पूर्ति करें!!(संस्था प्रधान/कार्मिक स्वयं)

3.फिर शाला दर्पण स्टाफ कॉर्नर में स्टाफ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे!!

4. फिर एम्प्लॉई id, नाम,dob, मोबाइल नंबर जो शाला दर्पण पर रजिट्रेड है पूर्ति कर submit पर क्लिक करे!

5. फिर सबमिट करने बाद आपकी स्कूल का नाम,पद दिखाई देंगे उनको कन्फर्म कर देवे!! Otp से सबमिट होने के बाद स्क्रीन पर आपके स्टाफ लॉग इन व पासवर्ड शॉ हो जायेगे और मोबाइल पर मैसज भी आ जाएगा!!