
गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2022-23 के ऑनलाईन आवेदन-पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर भरवाये जाने हेतु अन्तिम तिथि दिनांक 31.12.2022 तक लगभग 50 प्रतिशत बालिकाओं के द्वारा आवेदन नहीं किया गया। योजनाओं की सभी पात्र बालिकाओं को लाभान्वित करवाये जाने के मध्यनजर निर्देशानुसार शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक 20.01.2023 निर्धारित की गई है। उक्त तिथि तक आपके अधिनस्थ निजी एवं राजकीय विद्यलायों के संस्था प्रधानों को अपने विद्यालय की सभी पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवाये जाने के लिए पाबन्द करें ताकि सभी पात्र बालिकाएं लाभान्वित हो सकें।
