शाला दर्पण अपडेट 04 मई 2023
राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपान्तरण से संबंधित प्रस्ताव शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से प्रेषित करने बाबत
राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/ राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपान्तरण के प्रस्ताव इस कार्यालय को शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ही अग्रेषित किए जाने है, जिसके क्रम में निम्नांकित दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं:-
- सर्वप्रथम पीईईओ / यूसीईईओ / सीआरसी कार्यालय अपने स्वयं के विद्यालय सहित अपने परिक्षेत्र के विद्यालयों के प्रस्ताव जांचोपरांत अपने शाला दर्पण पोर्टल लॉग-इन द्वारा संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ (सीबीईओ) कार्यालय को अग्रेषित करेंगे जब तक सीबीईओ कार्यालय द्वारा पीईईओ / यूसीईईओ / सीआरसी कार्यालय से प्राप्त प्रस्तावों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा (सीडीईओ) कार्यालय को अग्रेषित नहीं किया जाता है तब तक पीईईओ / यूसीईईओ / सीआरसी कार्यालय सीबीईओ कार्यालय को अग्रेषित प्रस्तावों में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।
- सीबीईओ कार्यालय, अपने परिक्षेत्र के पीईईओ / यूसीईईओ / सीआरसी कार्यालयों से प्राप्त प्रस्तावोंकी जांचोपरांत, सही पाये गये प्रस्तावों कोअपने शाला दर्पण पोर्टल लॉग-इन द्वारा संबंधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा कार्यालय को अग्रेषित करेंगे।
- सीडीईओ कार्यालय, अपने परिक्षेत्र के सीबीईओ कार्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों की समुचित जांचोपरांत सही पाये गये प्रस्तावों को अपने शाला दर्पण पोर्टल लॉग-इन द्वारा कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर को अग्रेषित करेंगे
शाला दर्पण अपडेट 03 मई 2023
प्रश्नोत्तर
शाला दर्पण 🙏🙏
सवाल :- शाला दर्पण पर प्रमोट हुए बच्चो की आगे की क्लास शो नही हो रही है।
जवाब :- अभी उपस्तिथि पुरानी छात्र संख्या के अनुसार ही करे , एक दो दिन मै शाला दर्पण पर अपडेट होने के बाद और प्रमोट होते ही नवीनतम कक्षा शो हो जाएगी ।
समस्त स्टाफ एवं संस्था प्रधान समस्त राजकीय विद्यालय राजस्थान ।
सत्र 22- 23 का विद्यालयों का कक्षा 3,4,6,7, 9 व 11 का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन शाला दर्पण पर जारी किया जा चुका है। कुछ विद्यालयों द्वारा शाला दर्पण पर विद्यार्थियों के अंक अद्यतन तथा परीक्षा परिणाम डाउनलोड का कार्य अभी तक किया जा रहा है ।
ऐसे में विद्यार्थी जिस कक्षा में ऑनलाइन दिखाई दे रहे हैं उसी कक्षा में ही शाला दर्पण पर ऑनलाइन उपस्थिति अंकित की जानी है ।जिस दिनांक से उनको आगामी कक्षा में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा तब मई माह की उपस्थिति उनकी आगामी कक्षा में ऑनलाइन दिखाई दे जाएगी।
“यह अधिकृत मैसेज है।”
शाला दर्पण प्रकोष्ठ जयपुर राजस्थान
एपीएआर भरने एवं ऑटो फॉरवर्ड / अप्रूवल किये जाने हेतु
कार्मिक विभाग के पत्रांक प. 13 (51) कार्मिक / क-1 / गो.प्र. / 2022 जयपुर दिनांक 30.04. 2023 के द्वारा ऑनलाईन एपीएआर भरने एवं ऑटो फॉरवर्ड / अप्रूवल किये जाने हेतु समय सीमा दिनांक 30.04.2023 से बढ़ाकर 31.05.2023 की गई है। उक्त आदेश अनुसरण में शिक्षा विभाग के लोकसेवकों का जिनका वार्षिक कार्य मूल्याकंन प्रतिवेदन हेतु सत्र 31 मार्च को पूर्ण होता है. कि वार्षिक कार्य मूल्याकंन प्रतिवेदन ऑनलाईन भरने एवं Auto Forward / Approval किये जाने हेतु समय सीमा दिनांक 30.04.2023 को बढाकर दिनांक 31.05.2023 तक की जाती है।
संबंधित लोकसेवकों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वर्ष 2022-23 शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन वार्षिक कार्य मूल्याकंन प्रतिवेदन की प्रविष्टि इस कार्यालय के परिपत्र / पत्र दिनांक 23.11.2020, 20.07.2021 16.06.2022, 22.04.2023 एवं कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी अनुदेश / परिपत्र में प्रदत्त निर्देशों की पालना के साथ निर्धारित समयावधि में किया जाना सुनिश्चित करें।

शाला दर्पण अपडेट दिनाँक 02 मई 2023
Shaladarpan Result FAQ
✒️
- जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट दिनांक 01-05-2023 को रात्री 8 बजे तक वेरीफाई कर दिया उनका नाम डाउनलोड मार्कशीट में show हो रहा है और उसके बाद वेरीफाई वाले विद्यर्थियो का नाम दिनांक 02-05-2023 को 6PM बाद show होगा
- रिजल्ट unverify का option विद्यालय लॉगिन पर प्रारंभ के दिया है
- कक्षा 9 & 11 की मार्कशीट रिजल्ट मेनू में Generate & Print Marksheet option से download होगी और क्लास 4,6 & 7 की मार्कशीट RKSMBK मेनू में RKSMBK Student Report Card Option से download होगी
शाला दर्पण प्रकोष्ठ
जयपुर
PTM मीटिंग की सूचना
सभी संस्था प्रधान / शिक्षक ध्यान दे आपके पीईईओ,युसीईईओ या संस्था से सम्बंधित आज हो रही PTM मीटिंग की सूचना शाला दर्पण पर अंकित करनी है यह कार्य आवश्यक रूप से विद्यालय छोड़ने से पूर्व शाम पांच बजे से पूर्व करवाए I
शाला दर्पण सेल
#ShalaDarpanUpdates
शाला दर्पण पोर्टल पर परीक्षा परिणाम को पुनः unverifie का ऑप्शन अब दो दिन पश्चात ओपन होगा।
अगर आपके रिजल्ट में कोई समस्या हो तो आप दो दिन इंतजार करें औए उसके बाद UNVERIFICATION करके अपने रिजल्ट को सुधार सकते हैं।
अतः धैर्य रखें और इंतजार करें।
🎀✍️शाला दर्पण नवीनतम अपडेट🎀👇
- ✓कक्षा 4, 6, 7, 9 और 11 के लिए Result Entry Module मेँ अंकों क़ो भरकर “Lock ” अथवा ” Verify ” कर लेवें तथा अंक तालिका generate कर लेवें
- ✓Roll No अपडेट करवा दिए गए हैँ फिर भी यदि Roll No. आवंटन नहीं हो रहे हैँ तो इन्हें पेन से भर लेवें।
- ✓शाला दर्पण पर “Unverify Result 2022-23” का विकल्प विद्यालय लॉगिन पर पुन : उपलब्ध करवा दिए गए हैँ जो आज दिनांक 01.05.2023 क़ो साय : 6.00 बजे तक सक्रिय रहेगा l अंकों की सही प्रविष्टि करने के उपरान्त draft द्वारा जाँच लेवें तथा पुन: Verify कर लेवें।
- ✓सभी विद्यालय कक्षावार ग्रेड अथवा अंकों की जांच कर Verify / Lock करना सुनिश्चित करें जिसके अभाव में अंक तालिका का निर्माण नहीं किया जा सकेगा।
(शाला दर्पण टीम)
शाला दर्पण कक्षा 4/6/7 रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड प्रॉसेस..
School login करें
👇🏻
Rksmbk app tab par क्लिक करें
👇🏻
RKSMBK STUDEBT REPORT CARD ऑप्शन पर क्लिक करें।
NOTE – FOR 4TH CLASS SA1,SA2 & SA3 ENTRY लॉक होना अनिवार्य
FOR CLASS 6,7 STUDENT RESULT का रिजल्ट वेरिफाई होना जरूरी है।
अब आप एक-एक या ऑल स्टूडेंट का रिपोर्ट कार्ड एक साथ प्रिंट करें
शाला दर्पण अपडेट दिनाँक 01 मई 2023
रिजल्ट 02-05-2023 को जारी होगा। इसलिए जल्द से जल्द (तुरंत) अपने विद्यालय का रिजल्ट शाला दर्पण पर परीक्षा परिणाम टैब में Generate Result and Green Sheet में verify करें तथा प्राइमरी कक्षा हेतु Summative Assessment (SA) Entry टैब में SA1, SA2 और SA3 में ग्रेड भरकर सत्यापित (Verify Result) अर्थात लॉक (Lock) करें।
💠शाला दर्पण परिणाम सूचना💠
1-शाला दर्पण पर “Unverify Result 2022-23” का विकल्प विद्यालय लॉगिन पर पुन : उपलब्ध करवा दिए गए हैँ जो आज दिनांक 01.05.2023 क़ो साय : 6.00 बजे तक सक्रिय रहेगा l अंकों की सही प्रविष्टि करने के उपरान्त draft द्वारा जाँच लेवें तथा पुन: Verify कर लेवें
2-कक्षा 4, 6, 7, 9 और 11 के लिए Result Entry Module मेँ अंकों क़ो भरकर “Lock ” अथवा ” Verify ” कर लेवें तथा अंक तालिका generate कर लेवें
3-Roll No अपडेट करवा दिए गए हैँ फिर भी यदि Roll No. आवंटन नहीं हो रहे हैँ तो इन्हें पेन से भर लेवें
4-सभी विद्यालय कक्षावार ग्रेड अथवा अंकों की जांच कर Verify / Lock करना सुनिश्चित करें जिसके अभाव में अंक तालिका का निर्माण नहीं किया जा सकेगा
शाला दर्पण सेल जयपुर
शाला दर्पण अपडेट
अभी धैर्य से प्रतीक्षा करें, शालादर्पण पर अनलॉक करने का काम चल रहा है, सभी तकनीकी पक्षों को सेटल डाउन होने दें, आशा है कि पर्याप्त समय मिलेगा
यदि पहले ही वेरीफाई कर दिया था और रिजल्ट डिक्लेरेशन डेट अथवा रोल नंबर जैसी चीजें डिटेल्स नहीं आ रही है तो अनवेरीफाई का ऑप्शन से पुनः खोल कर पुनः वेरीफाई करेंगे
सभी समस्याओं का समाधान स्वत: होगा
शाला दर्पण की अपडेट
शाला दर्पण की टीम ने दो आप्सन अनफ्रीज किए हैं।
- परिणाम प्रविष्टि (2022-23)
- Result Test Data (2022-23)
अभी केवल परिणाम प्रविष्टि कक्षा 9 व 11 के लिए हो रही है।
कक्षा 4,6,7 की कुछ समय बाद अनफ्रीज हो सकती है
