शाला दर्पण पर विद्यालय का एमडीएम खाता का विवरण दर्ज कर एमडीएम मॉडयूल में प्रविष्टिया करने बाबत
शाला दर्पण पोर्टल पर एमडीएम का रिपोर्टिंग मॉड्यूल शुरू किया जा रहा है। उक्त मॉड्यूल के लिए प्राथमिक तौर पर विद्यालय स्तर से शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय के एमडीएम बैंक खाते का विवरण दर्ज किया जाना आवश्यक है। शाला दर्पण पर विद्यालय स्तर से बैंक खाते दर्ज करने का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है अतः संबंधित को निर्देशित करें कि शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय स्तर से एमडीएम खाता का विवरण दर्ज करना सुनिश्चित करे एवं एमडीएम खाता सत्यापित होने पश्चात विद्यालय स्तर से एमडीएम मॉडयूल में प्रविष्टियां की जावे और इसमे आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया जाये ताकि मॉडयूल में आवश्यक अपडेशन करवाया जा सके।
इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करे जिससे शाला दर्पण पोर्टल परएमडीएम गॉड्यूल शीघ्र कार्यशील हो सके।
ऊपरोक्त हेतु आदेश को निम्नलिखित लिंक (डाउनलोड) पर जाकर कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट लेकर विद्यालय रिकॉर्ड में रखे।