रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शाला दर्पण में नया मॉड्यूल शुरू🎀✍🏻
रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण शाला दर्पण में कैसे एंट्री करे?
1 सबसे पहले स्कूल शाला दर्पण लॉगिन करें।
2 अब विद्यालय टेब में आत्म रक्षा प्रशिक्षण गतिविधि टेब पर क्लिक करे।
3 इसमें कक्षा 6 से 12 की बालिकाओं की संख्या show होगी।
4 इसमें आत्मा रक्षा प्रशिक्षण में भाग लेने वाली बालिकाओं की संख्या भरे।
5 प्रशिक्षण आयोजन तिथि एव अन्य विवरण भर कर add पर क्लिक करे।
6 हो गई एंट्री