राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Daily KnowledgeEducation Department Latestshala Darpanनारी शक्ति

शाला दर्पण |विद्यालयों हेतु आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान 2023 के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी, यूजर मैन्युअल व FAQ

images 2023 02 03T224253.560 | Shalasaral

आई. एम. शक्ति उड़ान योजना

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर 19 नवम्बर 2021को राजस्थान सरकार ने उड़ान योजना को प्रारंभ किया है । इस योजना के अंतर्गत महिला और छात्रों को निशुल्क सैनिटरी पैड वितरण किए जाएंगे स्कूल और कालेजों आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से इसका लाभ दिया जाएगा । योजना का विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग हैं।

images 2023 02 03t224343153114444483568887. | Shalasaral

आई. एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान 2023 के माध्यम से सरकार राज्य की महिलाओं और बहनों और बेटियों को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान करेगी, पहले इस योजना का लाभ केवल स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने योजना में बदलाव किया है, अब इस योजना के तहत महिलाओं को भी लाभ मिलेगा इस योजना के तहत महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा इस योजना का लाभ राजस्थान की 1 करोड़ महिलाओं बहन बेटियों को दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य बजट में घोषित उड़ान योजना की क्रियान्विति राजस्थान की महिलाओं की स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। इसके तहत किशोरियों और महिलाओं को माहवारी प्रबंधन के लिए निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किशोरियों और महिलाओं को माहवारी के संबंध में जागरुकता के लिए अभिनव पहल करते हुए ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ शुरू की गई है।

आई. एम. शक्ति उड़ान योजना के सम्बन्ध में आवश्यक यूजर मैन्युअल

आई. एम शक्ति उड़ान योजना के सम्बन्ध में आप सभी कार्यालयों एवं विद्यालयों को शाला दर्पण पोर्टल पर मॉड्यूल में ऑनलाइन एंट्रीज करनें हेतु ये FAQ बनाया गया हैं अतः आप सबसे अनुरोध हैं कि, आप इस FAQ में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर shala darpan पोर्टल दिए गए Module में कार्य करें तो आपको कोई परेशानी नहीं होंगी |

उडान योजना FAQ (Shala Darpan jaipur office version 1.11.

प्रश्न 1. उड़ान योजना में शैड्यूल 2 क्या हैं?

उत्तर:- शैड्यूल 2 से हमारा अभिप्राय 7 नवम्बर 2022 को जारी क्रय आदेश से है जिसके अंतर्गत दिसम्बर-ब22 से नैपकिन का वितरण होना प्रारंभ हुआ है और वर्तमान में वितरण का कार्य सप्लायर द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा है।

प्रश्न 2.:- शेड्यूल 2 में नैपकिन की एंट्री कब से करनी है?

उत्तर :- शैड्यूल 2 में आपको 7 नवम्बर – 22 के बाद से वितरित किये जा रहे नेपकिन की प्राप्ति एवं उनके वितरण का ही इन्द्राज शाला दर्पण किया जाना है जिनके कय आदेश (P.O) नंबरविद्यालयों को शाला दर्पण पर प्राप्ति वाले मोड्यूल में दिखाए जा रहे हैं।

प्रश्न 3. क्या शैड्यूल-2 के अलावा या किसी पुराने वितरण से शेष नैपकिन्स की एंट्रीया शाला दर्पण पर की जानी है?

उत्तर :- नहीं, हमें वमान में केवल शेड्यूल-2 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले नैपकिन्स की प्राप्ति एवं विद्यार्थियों को वितरण की सूचना ही शाला दर्पण पर दर्ज की जानी है।

प्रश्न 4. क्या विद्यालय को उड़ान योजना से सम्बंधित कोई एंट्रीया ई-औषधि पोर्टल पर भी करनी होती हैं?

उत्तर:- नहीं, औषधि पोर्टल पर केवल CBEO कार्यालयों को विद्यालय में सप्लायर द्वारा की गई सप्लाई की संस्था प्रधान प्राप्ति जो सप्लायर द्वारा CBEO कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी, के आधार पर ई-औषधि पोर्टल पर सत्यापन करना होता है इसके लिए CBEO को उपलब्ध करवाने हेतु यूजर आईडी एवं पासवर्ड सभी जिलो के ADPC कार्यालयों में भिजवाए जा चुके है ।

प्रश्न 5. विद्यालय को शाला दर्पण पर नैपकिन की प्राप्ति की एंट्री के समय किन बातों का ध्यान रखना हैं ?

उत्तर :- विद्यालयों को शाला दर्पण पर नैपकिन की प्राप्ति वाले मोड्यूल में प्राप्ति दर्शाते समय इस बात का खास ध्यान रखना है कि उस मोड्यूल में आपको पैकेट में उपलब्ध नैपकिन की संख्या की गिनती भरनी है नाबकी प्राप्त पैकेट्स की संख्या की गिनती जैसेकि एक पैकेट में 6 नैपकिन वर्तमान में विद्यालयों को सप्लाई किये जा रहे है अगर किसी विद्यालय को 10 पैकेट्स प्राप्त होते हैं तो उसे (10X6= 60) साठ की संख्या को मोड्यूल में भरना होता है

प्रश्न 6. अगर CBEO कार्यालय ई औषधि पोर्टल पर इस क्रय आदेश (PO) का वेरिफिकेशन नहीं करता है तो क्या विद्यालय शाला दर्पण पर प्राप्ति की एंट्री कर सकता है?

उत्तर:- नहीं, जब तक CBEO कार्यालय ई-औषिधि पोर्टल पर सम्बंधित कय आदेश की एवज में विद्यालय में नैपकिन की प्राप्ति का प्रमाणिकरण नहीं कर देता तब तक विद्यालय फिजिकल रूप से प्राप्त नैपकिन की एंडी शाला दर्पण पर नहीं कर सकता है और ना ही आगे बालिकाओं को शाला दर्पण पर वितरण की एंट्री कर सकेगा अतः विद्यालय शीघ्र ही CBEO कार्यालय से समन्वय कर नेपकिन्स प्राप्त होते ही ई-धि पोर्टल पर सत्यापन करवाए

प्रश्न 7. क्या विद्यालय शाला दर्पण पर नैपकिन्स की प्राप्ति वाले मोड्यूल में प्राप्त किये बिना बालिकाओ को ऑनलाइन नैपकिन बाँट सकता है?

उत्तर:- नहीं, इसके लिए पहले उसे शाला दर्पण पर प्राप्ति वाले मोड्यूल में नैपकिन प्राप्त करने की एंट्री दर्ज करनी होगी

प्रश्न 8. बालिकाओं को शाला दर्पण पर नैपकिन कैसे बाँटने हैं?

उत्तर :- शैड्यूल-2 से बालिकाओं को नैपकिन वितरण हेतु शाला दर्पण पर एक नया मोड्यूल बनाया गया है इसके अंतर्गत प्रत्येक बालिका को उसके नाम के सम्मुख वितरित किये गए नैपकिन की संख्या का इन्द्राजकरते हुए नैपकिन वितरण पोर्टल पर दर्शाए जाने है।

प्रश्न 9. ई-औषधि पोर्टल और शाला दर्पण पोर्टल का आपस में क्या सम्बन्ध हैं?

उत्तर :- ई-औषधि और शाला दर्पण पोर्टल को आपस लिंक किया जा चूका है जब CBEO ई-औषधि पोर्टल पर विद्यालय को प्राप्ति सत्यापन करता है तो उसकी जानकारी स्वतः शाला दर्पण पर अपडेट हो जाती है और जैसे ही विद्यालय शाला दर्पण पर प्राप्ति एवं बालिकाओं को वितरण करता है तो उसकी जानकारी ई-औषधि पर अपडेट हो जाती है।

प्रश्न 10. अगर सप्लायर विद्यालय को क्रय आदेश में अंकित वास्तविक नैपकिन की संख्या के एवज में कम सप्लाई करता है तो क्या उसकी एंट्री शाला दर्पण पोर्टल पर की जा सकती हैं?

उत्तर:- जी हाँ बिल्कुल, जितनी संख्या में नैपकिन प्राप्त हुए उतनी कम संख्या में प्राप्त नैपकिन की एंट्री उस दिनांक में शाला दर्पण पोर्टल पर करते हुए बालिकाओं को वितरण का कार्य प्रारंभ किया जा सकता है बाकी रहे नैपक्ति प्राप्त होने पर उनकी पुनः प्राप्ति कर वितरण कर सकते है लेकिन ध्यान रहे इस में उतने ही नैपकिन तक का वितरण आप कर सकते हैं जितने आपको प्राप्त हुए या आपके प्राप्ति मोड्यूल में शेष है उस से ज्यादा नैपकिन्स का वितरण आप नहीं कर पाएंगे

image editor output image 1713813822 16754442221137284163366172127747 | Shalasaral
image editor output image261444393 1675444269232947276009748953345 | Shalasaral
Related posts
Daily Knowledgeई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

5G | क्या आप अपने मोबाइल से 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग कर रहे है?

Daily KnowledgeE COMMERCEप्रश्नोतरीसमाचारों की दुनिया

क्या आपने अपने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लिया हैं?

Daily KnowledgeEducational NewsRaj Studentsसमाचारों की दुनिया

सीमा सड़क संगठन | पर्वतीय रास्तों पर सीमा सड़क संगठन ने दिखाई ताकत

Daily KnowledgeRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

नेशनल लॉ स्कूल की 2023 में नवीनतम जानकारी