नवीनतम अपडेट
🎀5वीं एवं 8वीं ऑनलाइन आवेदन की दिनांक वृद्धि के संबंध में✍️

5वीं और 8वीं बोर्ड के परीक्षा आवेदन अब 24 जनवरी तक
बीकानेर
शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है।
परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे अभ्यर्थी अब 24 जनवरी तक फॉर्म भर सकेंगे। पूर्व में अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित थी। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर की पंजीयक नीरू भारद्वाज ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं।
वह इस संबंध में सभी डाइट प्राचार्य को निर्देश दिए हैं। निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के आवेदन करवाने सुनिश्चित करने होंगे। 8वीं बोर्ड परीक्षा में अब तक 12.42 लाख और पांचवी में 13.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दोनों कक्षा में करीब एक लाख अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जिन्हें अब चार दिन का समय और दिया गया है।
पांचवी और आठवीं बोर्ड फॉर्म के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना
जोधपुर शहर की समस्त निजी और राजकीय विद्यालय कक्षा 8 और कक्षा 5 के आवेदन वास्तविक नामांकन के अनुसार शाला दर्पण पोर्टल पर *अंतिम तिथि 24 जनवरी 2023* से पूर्व भरना सुनिश्चित करें। जिन विद्यालयों में रिपोर्ट में विद्यार्थी अधिक या कम शो हो रहे हैं ऐसे विद्यालय शाला दर्पण के फॉर्म भरने वाले पोर्टल पर विद्यार्थी के आवेदन को युक्तियुक्त कारण के आधार पर रिजेक्ट करें। जिन विद्यालयों में नामांकन जीरो है ऐसे विद्यालय भी शाला दर्पण पर बोर्ड फॉर्म के पोर्टल को ओपन कर रजिस्टर्ड विद्यार्थियों के आवेदन को रिजेक्ट कर वास्तविक संख्या जीरो को मेंटेन करें। यदि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या है तो सीबीईओ कार्यालय में संपर्क करें।
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा – 5, 2023 एवं प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र कक्षा 8 परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 24.01.2023 तक बढ़ाने के क्रम में।

🎀आवश्यक सूचना✍️👇
👉प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5) व प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाणपत्र (कक्षा-8) हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि *20 जनवरी 2023* तक बढ़ाई गई ।
कक्षा 8 व 5 परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन पत्र की गति बढ़ाने हेतु निर्देश
वर्तमान में दिनांक 05.01. 2023 से कक्षा 8 एवं 5 परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन पत्र विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाने का कार्य चल रहा है। इस प्रक्रिया की अंतिम दिनांक 16.01.2023 नियत है। बहुत खेद का विषय है कि आज दिनांक 11 जनवरी 2023 की शालादर्पण रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 8 में 27.50 % एवं कक्षा 5 में 17.43 % आवेदन प्रारम्भ किए गए हैं (जिलेवार आवेदन स्थिति संलग्न है) जो कि बहुत न्यून है। अंतिम दिनांक की प्रतीक्षा न करते हुए यथाशीघ्र कक्षा 8 एवं 5 परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सम्पन्न करावें।
कक्षा 5 वीं तथा 8 वीं बोर्ड 2023 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश✍️👇
1.उपर्युक्त दोनो परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05.01.2023 से प्रारंभ किए जा रहे है।
2. राजकीय विद्यालय / राजकीय संस्कृत विद्यालय / मूक बधिर विद्यालय / अघ विद्यालय / निजी विद्यालय / मदरसोके संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से अपने विद्यालय के कक्षा 5 एवं के नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवायेंगे।
3. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 16.01.2023 है। इस समय सीमा के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकारनहीं किए जाएंगे।
4. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा 5 एवं 6 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों की वांछित सूचनाएं सम्बन्धित पोर्टल पर विद्यालय अभिलेख के अनुसार शत प्रतिशत सही हो के उक्त सूचनाओं की विशुद्धता सुनिश्चित करेंगे।
5. सम्बन्धित पार्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र मॉड्यूल में प्रत्येक परीक्षार्थी की समस्त सूचनाएं प्रदर्शित होंगी। विद्यार्थी का विवरण विद्यालय अभिलेख के अनुसार मिलान होने पर ही आवेदन को सबमिट / लॉक किया जाना है किसी भी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता होने पर सर्वप्रथम संस्था प्रधान शाला दर्पण/ पीएसपी पोर्टल पर सम्बन्धित मॉड्यूल में वांछित संशोधन करेंगे तत्पश्चात पुनः आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया संपादित करेंगे।
6. परीक्षार्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने से पूर्व सुनिश्चित कर लें कि दोनों का साइज 5 से 50 K.B.के मध्य हो तथा वे JPG/JPEG फॉर्मेट में ही हो ।
7. परीक्षार्थी के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होने के बाद आवेदन को यू टैब के माध्यम से डाउनलोड कियाजाकर इसकी पुनः जांच की जानी है।
8. ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रक्रिया के चरण-
सर्वप्रथम शाला दर्पण पोर्टल के 8th Board टैब को क्लिक करें।
अब स्कूल लॉगिन के माध्यम से लॉगिन करें।
अब Exam Activity टैब पर उपलब्ध आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
अब विद्यालय के कक्षा 5 एवं के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरे
कक्षा के सभी विद्यार्थियों के आवेदन एक-एक कर भरे जाने हैं।
सभी आवेदन भरने के पश्चात Exam Activity टैब के आवेदन स्थिति लिंक पर जायें। • यहां संबंधित कक्षा के सभी विद्यार्थियों के आवेदन की स्थिति जाये।
सभी विद्यार्थियों के आवेदन होने के पश्चात ही फाइनल लॉक करें। अब आप कक्षावार आवेदन की समेकित सूची डाउनलोड व प्रिण्ट कर सुरक्षित रखें।
साथ ही सभी आवेदन पत्रों (एप्लीकेशन नम्बर युक्त) को भी प्रिण्ट कर सुरक्षित रखें।
- परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अन्य जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://education.rajasthan.gov.in एवं शाला दर्पण / पीएसपी वेबपोर्टल का निरंतर अवलोकन करते रहें।
- 10. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किये जाने से सम्बन्धित किसी प्रकार की असुविधा / समस्या / दुविधा होने की स्थिति
मे अपने जिले की डाईट अथवा ब्लॉक के सीबीईओ कार्यालय से सम्पर्क करें।

‼️ शालादर्पण नवीनतम अपडेट ‼️
यदि आप 8 वी व 5 वी के आवेदन कर रहे है और आपको परीक्षा माध्यम खाली शो हो रहा है ,तो यह प्रोसेस अपनाए 👇🏻
⏩ सर्वप्रथम आप स्कूल लागिन कीजिए
⏩ विद्यार्थी टैब पर क्लिक कीजिए
⏩ यहां आप Section and student Medium Entry पर क्लिक कीजिए
⏩ सत्र, कक्षा व सेक्शन का चयन कर Show आइकन पर क्लिक कीजिए
⏩ अब आपके सामने संबंधित कक्षा की सूची शो होगी
⏩ यहां आप प्रत्येक विद्यार्थी के समक्ष स्थित Action आइकन पर क्लिक करते हुए सभी विद्यार्थी के माध्यम सेव कर दीजिए।
अब आप पुन: 5 वी व 8वी फोर्म भर सकते है।
सभी विद्यार्थियों के माध्यम शो हो जायेगा।
𝐓𝐄𝐋𝐄𝐆𝐑𝐀𝐌
‼️शालादर्पण नवीनतम अपडेट ‼️
5 वीं व 8 वीं के बोर्ड परीक्षा 2023 के फोर्म कैसे भरे ??
‼️ साथियों यदि आप शालादर्पण के स्कूल लागिन मे “5वी व 8वी परीक्षा” मोडयूल में फोर्म भरने राह देख रहे है तो सचेत हो जाइए कहीं ऐसा ना हो आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी निकल जाये और आप हाथ मलते रह जाये।‼️
कक्षा 5 व 8 की 2023 की बोर्ड परीक्षाओ के लिए आवेदन इस बार rajshaladarpan.nic.in के होम पर स्थित
https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/HomePage.aspx
आईकन में भरे जा रहे है।
⏩ सर्वप्रथम rajshaladarpan.nic.in पर क्लिक कीजिए
⏩फिर होम पेज पर स्थित
आईकन 8th Board पर क्लिक कीजिए
⏩अब आपके सामने एक नया वेब पोर्टल कक्षा 5 व 8 से संबंधित दिखाई देगा।
⏩ अब आप दायें कॉर्नर मे पीले रंग के बैकग्राउंड वाले लागिन पर क्लिक कीजिए।
⏩ फिर आप school/center login पर क्लिक कीजिए।
⏩ अब आप click here for पर क्लिक कीजिए।
⏩ अब आप आपके स्कूल शालादर्पण आईडी व पासवर्ड से लागिन कीजिए।
⏩अब आप Exam activity पर क्लिक कीजिए।
फिर 👇🏻
⏩प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5) / प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8) 2023 आवेदन पत्र पर क्लिक कीजिए ।
⏩ निर्देश भलीभाँति पढ लिजिए 👇🏻👇🏻👇🏻
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवश्यक निर्देश) :-
सभी प्रविष्टियाँ करना अनिवार्य है |
विद्यार्थी विवरण सही होने पर ही आवेदन पत्र प्रिंट करें ।
निम्नांकित में से एक तृतीय भाषा (जिसका नियमित अध्ययन विद्यार्थी द्वारा किया जा रहा है) का चयन करें | (i) संस्कृत (ii) उर्दू (iii) गुजराती (iv) सिन्धी (v) पंजाबी (vi) संस्कृत विशेष(केवल संस्कृत विद्यालय हेतु) (जहाँ लागू हो)
कक्षा 5 की परीक्षा के लिए संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु संस्कृत तथा उर्दू माध्यम के विद्यालयों एवं मदरसों के विद्यार्थियों के लिए उर्दू का चयन करें |
विद्यार्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर निर्धारित स्थान पर अपलोड करना आवश्यक है |
सूची में सभी विद्यार्थियों के विवरण का विद्यालय अभिलेख से मिलान कर विद्यार्थी विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची प्रिंट करें|
सूची में सभी विद्यार्थियों का विवरण सही होने की स्थिति में कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करें|
कक्षा/सेक्शन वार समेकित विद्यार्थी आवेदन सूची लॉक करने के पश्चात ही आवेदन पत्र मान्य होगा एवं यही डेटा परीक्षा की आगामी प्रकिया में शामिल होगा |
अधिक जानकारी हेतु कार्यालय समय में दूरभाष नम्बर 0151-2226570 पर सम्पर्क करें या ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल भेजें |
आवेदन में चयन की जाने वाली तृतीय भाषा वांछितानुसार प्रदर्शित नहीं होने की स्थिति में विद्यालय प्रोफाइल में सम्बंधित तृतीय भाषा का चयन कर अपडेट करें|
*प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5) / प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2023 आवेदन करने के पश्चात विद्यार्थी से संबंधित किसी भी सूचना में अपेक्षित संशोधन के पश्चात, विद्यार्थी आवेदन के “Apply” के सभी चरण पुनः सम्पादित किया जाना अनिवार्य है| विद्यार्थी आवेदन के “Apply” के सभी चरण पुनः *सम्पादित करने के पश्चात ही “View” टैब में अपेक्षित संशोधन प्रदर्शित होगा* |
⏩ session = 2022-23
⏩ class 5/8
⏩section A/…
GO पर क्लिक कीजिए।
⏩ अब आप प्रत्येक विद्यार्थी के कोलम के सामने स्थित ग्रीन कलर के आइकन Apply पर क्लिक कीजिए।
यहां आपके सर्वप्रथम
⏩Student Detail Fill को confirm करेंगे।
फिर*⏩Student Contact Info को confirm करेंगे।*
तत्पश्चात
Photo Upload
Signature Upload
करते हुए फोर्म सबमिट कर पाएंगे।
इस प्रकार आप सभी विद्यार्थियों के आवेदन कर पाएंगे।
धन्यवाद।
शालादर्पण से जुड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहिए