
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अब महीने में एक ही ब्लॉक में 8 से 10 सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करना होगा । वह भी अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि शाला संबलन ऐप से आवंटित होने वाले स्कूलों का ही निरीक्षण करना होगा। जिले में करीब 3589 प्राथमिक, मिडिल व सीनियर सैकंडरी स्कूल हैं। अधिकारी अब स्कूलों का निरीक्षण नियमित रूप से करेंगे। स्कूलों का आवंटन भी शाला संबलन ऐप से होगा।
ये ऐप भी खुलेगा जब स्कूल में संबंधित अधिकारी जाएंगे। – इसके बाद अधिकारी ऐप में रिपोर्ट कर सकेंगे। इस नवाचार से अब जिले के दूरदराज क्षेत्रों में संचालित स्कूलों का भी अधिकारी नियमित निरीक्षण करेंगे। दरअसल शिक्षा में तकनीक का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है। स्कूलों के अवलोकन के लिए – कुछ वर्ष पूर्व अधिकारी एक निर्धारित प्रपत्र अपने साथ में रखते थे। इसके बाद अपनी पसंद के स्कूलों में जाकर निरीक्षण कर लक्ष्य पूर्ण कर देते थे, लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के अवलोकन के लिए अधिकारियों की ओर से शाला संबलन ऐप डाउनलोड करके उसके माध्यम से निरीक्षण सम्बलन करेंगे।
शाला सम्बलन मोबाईल एप के अवलोकन प्रपत्र एवं डिजाइन में सामयिक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप आवश्यक परिवर्तन कर इसे अद्यतन (update) किया गया है।
शाला सम्बलन :- विद्यालय अवलोकन को सहज एवं प्रभावशाली बनाने की एक पहल आज माननीय शिक्षा मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार के द्वारा “शाला सम्बलन मोबाइल एप” के नए वर्जन का लोकार्पण किया गया। मोबाइल एप के माध्यम से प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों (संभाग / जिला / ब्लॉक / पंचायत / सी.आर.सी. स्तर के अधिकारी) के द्वारा राज्य केसमस्त राजकीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक/ उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों का अवलोकन कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक सम्बलन प्रदान किया जाएगा।
“शाला सम्बलन मोबाइल एप के माध्यम से विद्यालय अवलोकन किए जाने के निम्न उद्देश्य है-
- विद्यालय के कमजोर एवं मजबूत पक्षों को जानकर मौके पर ही विद्यालय स्टाफ को संबलनप्रदान करना।
- विद्यालय स्टाफ, शिक्षा एवं विद्यालय संबंधी कार्यों की गुणवत्ता को जांचना ।
- शिक्षण प्रक्रिया एवं शैक्षणिक गतिविधियों को समझना एवं संबलन प्रदान करना ।
- विद्यालय प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यों की गुणवत्ता को समझना।
- विद्यालय की भौतिक एवं शैक्षिक स्थिति की जानकारी प्राप्त करना।
उपर्युक्त उद्देश्यों को पूरा करने के लिए वर्तमान में प्रयुक्त ‘शाला सम्बलन मोबाइल एप में प्रयुक्त अवलोकन प्रपत्र के सरलीकरण (Simplification) एवं सामयिक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप अद्यतन (Updated) एवं एप डिजाइन में आवश्यक परिवर्तन कर इसे और अधिक प्रभावी बनाने हेतु एप का नया वर्जन तैयार किया गया है।
एप के नए वर्जन की निम्नांकित विशेषताएं हैं-
- एप के नए वर्जन के डिजाइन को आकर्षक, सरल एवं मोबाइल फ्रेंडली बनाया गया है ताकि एप का आसानी से उपयोग किया जा सके।
- एप के नए वर्जन के अवलोकन प्रपत्र में आवश्यक प्रश्नों को ही समाहित किया गया है, जो सूचनाएं शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है, उनको सम्मिलित नहीं किया गया है, जिससे एप के नए वर्जन से विद्यालय अवलोकन की फीडिंग में 25 से 30 मिनट का ही समय लगेगा तथा विद्यालय का अवलोकन और अधिक प्रभावी रूप से हो सकेगा।
- अवलोकन किये जाने वाले विद्यालयों का आवंटन समस्त शिक्षा अधिकारियों को स्वतः ही होगा।
संभाग / जिला / ब्लॉक के अधिकारियों के द्वारा अपने परिक्षेत्र के विद्यालयों का एक बार अवलोकन पूर्ण कर लेने पर ही अवलोकित विद्यालयों का पुनः आवंटन होगा जिससे दूर-दराज के क्षेत्र में स्थित विद्यालयों का भी अवलोकन सुनिश्चित हो सकेगा। साथ ही संशोधित रूप से तैयार किये जा रहे शाला सम्बलन मोबाइल एप में विशेष सैक्शन को भी सम्मिलित किया गया है, जिससे आवश्यकतानुसार सामयिक परिदृश्य के अनुरूप प्रश्नों .को सम्मिलित किया जाकर तदनुसार अवलोकन करवाया जा सकेगा। इस प्रकार शाला सम्बलन मोबाइल एप के नए वर्जन के माध्यम से अकादमिक प्रक्रिया, लर्निंग आउटकम की जाँच तथा विद्यालय से संबंधित विभिन्न घटकों के डाटा संग्रहण, विश्लेषण को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
शाला सम्बलन एप को डाउनलोड करने का लिंक
” शाला संबलन अभियान” के अंतर्गत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा राज्य के राजकीय विद्यालयों का अवलोकन किया जा रहा है। वर्तमान में शाला संबलन मोबाइल ऐप में प्रयुक्त अवलोकन प्रपत्र एवं डिजाइन में आवश्यक परिवर्तन करते हुए इसे अद्यतन(Update) किया गया है । समस्त संबंधित अधिकारीगण शाला संबलन मोबाइल ऐप को निम्नांकित लिंक से शीघ्र ही अद्यतन (update)करते हुए प्रतिमाह निर्धारित /आवंटित लक्ष्यानुसार विद्यालयों का अवलोकन करना सुनिश्चित करें। https://play.google.com/store/apps/details?id=in.nic.rajshaladarpan.shalasamblanapp

नए वर्जन की विशेषताएं
आकर्षक सरल एवं मोबाइल फ्रेंडली डिज़ाइन
प्रभावी अवलोकन में आपका साथी 25 से – 30 मिनट मैं विद्यालय अवलोकन की फीडिंग संभव होगी
प्रत्येक विद्यालय अवलोकन सुनिश्चित किया जाएगा
विद्यालयों का स्वतः आवंटन होगा
नए एप का नया रंगरूप


समस्त संबलनकर्ता अधिकारियों से निवेदन है कि शाला संबलन एप को निम्नांकित लिंक के द्वारा update करे, उसके पश्चात विद्यालय अवलोकन करना अथवा अवलोकन को सबमिट करें। सादर! https://play.google.com/store/apps/details?id=in.nic.rajshaladarpan.shalasamblanapp