शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (TAF) द्वितीय छः माही (जुलाई से दिसम्बर 2022 ) ऑनलाइन अपलोड कराने बाबत।✍️👇
TAF निम्नानुसार अवधि में पूर्ण किये जाने है—->
👉1. प्रारंभिक शिक्षा के समस्त शिक्षक लेवल 1,2 एवं संस्थाप्रधान–>
06 फरवरी से 11 फरवरी 2023
👉2.माध्यमिक शिक्षा – समस्त शिक्षक लेवल 1,2 एवं समस्त वरिष्ठ अध्यापक —>
13 फरवरी से 18 फरवरी 2023
👉3.माध्यमिक शिक्षा – व्याख्याता, संस्थाप्रधान,मॉडल विद्यालय के शिक्षक,संस्थाप्रधान—>
20 फरवरी से 25 फरवरी 2023
शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (TAF) द्वितीय छः माही (जुलाई से दिसम्बर 2022 ) ऑनलाइन अपलोड कराने बाबत।
👇🏻👇🏻
वार्षिक कार्ययोजना सत्र 2022-23 द्वारा अनुमोदित शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (TAF) अन्तर्गत राज्य में कार्यरत माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा के कक्षा 1-12 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों एवं संस्थाप्रधानों के कार्यो का स्व-मूल्यांकन, शिक्षण के दौरान माने वाली कठिनाईयों व चुनौतियों के आंकलन एवं शिक्षक प्रशिक्षणों का डेटाबेस तैयार किया जाना है। इस हेतु राज्य की आवश्यकतानुसार शिक्षक मूल्यांकन प्रपन्न विकसित किया गया है। शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरे जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश पत्रांक 3138 दिनांक 15.07.2022 द्वारा आपको पूर्व में भिजवाय जा चुके है।
प्रत्येक संबंधित शिक्षक एवं संस्थाप्रधान द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र ऑनलाइन भरा जाना है अतः शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र द्वितीय छः माही (जुलाई से दिसम्बर 2022 ) में संपादित कार्यों को सम्मिलित करते हुये शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें। शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र निम्नानुसार अवधि में पूर्ण किये जाने है-

आवश्यक निर्देश –
- प्रत्येक शिक्षक एवं संस्थाप्रधान द्वारा शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र केवल ऑनलाइन रूप से मरा जाना है शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र ऑनलाइन Staff Corner Staft Login द्वारा भरा जाएगा।
- शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र पर आवश्यक टिप्पणी प्रथम छमाही की तरह ही संबंधित नियंत्रण अधिकारी (विद्यालय / पीईईओ / सीबीईओ) के लॉगिन से की जाएंगी।
- पीईईओ, सीबीईओ एवं एडीपीसी लॉगिन पर उपलब्ध TAF की रिपोर्ट का नियमित अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारी निर्धारित समयावधि में उनके अधीनस्थ समस्त शिक्षकों, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता संस्थाप्रधानों से TAF की ऑनलाइन फीडिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें।


TAF की पूर्ण जानकारीhttp://शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र