Policy Updates

शिक्षा जगत | सम्पूर्ण जानकारी दिनाँक 05 जनवरी 2023

मेगा PTM की तिथि परिवर्तन

आरकेएसएमबीके आकलन-2 के पश्चात आकलन के परिणामों के विश्लेषण चर्चा एवं अनुप्रयोग हेतु सभी विद्यालयों में दिनांक 07.01.2023 को मेगा PTM आयोज्य होनी थी, जो कि अब दिनांक 21.01.2023 को आयोजित की जानी हैं। समय एवं कार्यक्रम पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार रहेगा।

RKSMBK आकलन – 2 का परिणाम

सभी शिक्षक 6 जनवरी की स्टाफ मीटिंग से पूर्व शाला दर्पण से रिपोर्ट कार्ड प्रिंट करें व 7 जनवरी के PTM में अभिभावकों के साथ साझा करें|📃✅

इस बार, दक्षता-वार परिणाम शाला दर्पण पर भी उपलब्ध हैं, RKSMBK एप्प के टेब पर जाएं और “RKSMBK Star Performance Report” देखें। 🟢🟢

शाला दर्पण पर RKSMBK APP आधारित द्वितीय आकलन के दक्षता आधारित डिजिटल(परिणाम पत्रक ) रिपोर्ट कार्ड प्राप्त करने की सामान्य जानकारी

शाला दर्पण पर RKSMBK APP आधारित द्वितीय आकलन के दक्षता आधारित डिजिटल प्राप्त करने की प्रक्रिया ⬇️⬇️

  1. सर्व प्रथम Google पर Shala Darpan लिखकर Search कीजिये।
  2. स्कूल लॉगिन करने के लिए स्कूल की शाला दर्पण I’D और Password डालकर लॉगिन करे।
    3.इसके बाद विभिन्न Tab प्रदर्शित होंगे।
    4.इसमे RKSMBK APP टैब पर क्लिक करे।
    5.इसके खुलने के बाद इसमे भी विभिन्न TAB प्रदर्शित होंगे ।
  3. इसमे अंतिम STUDENTLIST FOR REPORT CARD पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद इसमे CLASS तथा RKSMBK-2 का चयन करके Show पर क्लिक करे।
    8.इसमे क्लिक करने के बाद इसमे चयनित कक्षा के विद्यार्थियों की सूची प्रदर्शित होगी।
    9.इसमे प्रत्येक विद्यार्थी के नाम के सामने
    A. Sr.No
    B. Student Name
    C. Father Name
    D. SR NO
    E. Action
    प्रदर्शित होंगे।
  5. इसमे ACTION के नीचे Download प्रदर्शित होगा इस पर क्लिक करे ।इसके साथ ही विद्यार्थी का दक्षता आधारित डिजिटल रिपोर्ट कार्ड प्राप्त हो जाएगा।
  6. रिपोर्ट कार्ड में विद्यार्थी की व्यक्तिगत सामान्य जानकारी लिखी होगी जो शाला दर्पण के विद्यार्थी के प्रपत्र 9 में दर्ज है तथा विषय वार(हिन्दी, अंग्रेजी,गणित) दक्षता आधारित रिपोर्ट कार्ड दिखाई देगा तथा अन्य विषयों का परिणाम ग्रेड के रूप में प्रदर्शित होंगे।इसका प्रिंट निकालकर शिक्षक, माता-पिता के हस्ताक्षर व परिणाम की दिनांक अंकित करके वितरित कर सकते हैं।

जिला रैंकिंग सुधार के सम्बन्ध में दिनांक 12.01.23 को विडियो क्रॉन्फ्रेसिंग ⬇️⬇️

3.00 बजे से 6.00 बजे तक एक अतिआवश्यक विडियो कॉन्फ्रेन्स (vc) का आयोजन किया गया है।

हितकारी निधि का शेड्यूल

1■ शिक्षा विभाग में माह दिसम्बर का बिल पास हो गए हो एवं TV नम्बर जारी हो गए है तो हितकारी निधि का शेड्यूल एवम पे मैनेजर से ECS cashbook slip की कॉपी डाउन लोड कर निम्न पते पर अनिवार्य रूप से भेज देवे।

हितकारी निधि विभाग
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (राजस्थान)
बीकानेर

2■ दिसम्बर के बिल पास होने के बाद सभी कार्मिको के ऐड की गई हितकारी निधि कटौती को Employee pay details से हटाने के लिए कटौती को डिलीट कर देवे।
Bulk deduction से डिलीट कर एक साथ पूरे ग्रुप की कटौती को भी हटाया जा सकता है।

नॉट:-यदि हितकारी निधि की कटौती को डिलीट कर नही हटाया गया तो आगामी महीनों में भी हितकारी निधि की कटौती होती रहेगी।

3■ दिसम्बर के बिल पास हो गए एवम किसी कार्मिक के भूल से हितकारी निधि की कटौती नही की गई है तो अब हितकारी निधि के अंशदान की राशि250 रु / 500 रु का बैंक ड्राफ्ट बना कर निम्न पते पर भेजे।
बैंक ड्राफ्ट भी निम्न नाम अनुसार बनावे।

अध्यक्ष हितकारी निधि एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग( राजस्थान)
बीकानेर

स्थानान्तरण पर दिनांक 15.01.2023 से पूर्ण प्रतिबंध

राजकीय अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर रोक संबंधी पूर्व में जारी समस्त आदेशों के अधिक्रमण में राज्य सरकार के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर दिनांक 15.01.2023 से पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है। अति आवश्यक प्रकृति के स्थानान्तरण माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अनुमति पश्चात् ही किये जा सकेंगे।

राजस्थान सरकार ने 15 जनवरी से आगामी आदेशों तक कर्मचारियों-अधिकारियों के ट्रांसफर पर बैन लगाने का निर्णय किया है। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से आज इस संबंध में आदेश जारी किए है। ये आदेश राज्य सेवा के कर्मचारियों और अधिकारियों पर मान्य होंगे। हालांकि टीचर्स के तबादलों के लिए अलग से शिक्षा विभाग अधिकृत है।

विभाग की उपशासन सचिव की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक जो व्यक्ति पूर्व में एपीओ चल रहे है या किसी दूसरे कारण से उनको इच्छित पद पर दोबारा लगाया जाता है तो उसके लिए संबंधित विभाग के एचओडी जिम्मेदार होंगे। विभाग ने मार्च 2022 के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि बिना राज्य सरकार के संज्ञान में लाए हुए ऐसे अधिकारी-कर्मचारी को पोस्टिंग नहीं दे।

ऑटोनोमस बॉडी में भी आदेश लागू

सरकार के ये आदेश प्रदेश की तमाम नगरीय निकायों, यूआईटी और उन ऑटोनोमस बॉडी पर भी लागू है। इसके अलावा मण्डल, आयोग में भी तैनात कर्मचारियों के ट्रांसफर पर 15 जनवरी से बैन लग जाएगा। सूत्रों के मुताबिक 23 जनवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के चलते सरकार ने ये आदेश जारी किए है। ताकि विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों और मंत्रियों के यहां आमजनता ट्रांसफर की डिजायर लेकर न पहुंचे।

MEGA PTM हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारी 🔴🟢

7 जनवरी को होने वाली MEGA PTM के लिए सभी संस्था प्रधान अभिभावकों के साथ कक्षा-वार Whatsapp ग्रुप में दिए गए वीडियो की तरह आमंत्रण-स्वरूप वीडियो सन्देश बनाकर भेजें जिससे कि PTM की जानकारी विद्यालय खुलने से पूर्व अभिभावकों तक पहुंच सके।

वीडियो का लिंक: https://bit.ly/7thJan-ptm-invite

यह वीडियो निदेशालय स्टाफ आफिसर, डॉ. अरुण कुमार शर्मा द्वारा बनाया गया है।

अत्यधिक शीत लहर के कारण विधालयो में समय परिवर्तन अथवा अवकाश करने बाबत निदेशक महोदय के आदेश👇👇

CET पात्रता परीक्षा से पहले कपड़े उतार कर होगी तलाशी

कड़ाके की सर्दी में जैकेट, ब्लेजर, शॉल-मफलर पर पाबंदी

जयपुर

राजस्थान में दिनों-दिन बढ़ती सर्दी के बीच 7 और 8 जनवरी को 2996 पदों के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 11 लाख 27 हजार 659 अभ्यर्थी शामिल होंगे। लेकिन परीक्षा में अभ्यर्थियों को सवालों के साथ ही कड़ाके की सर्दी का भी सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह है बोर्ड ओर से जारी गाइडलाइन। जिसके अनुसार अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। वहीं अभ्यर्थी सर्दी से बचने के लिए सिर्फ शर्ट, बिना जेब वाली स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो वहीं पहन सकेंगे।

इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी भी हेट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगी। इस दौरान परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों को गर्म कपड़े उतार अपनी तलाशी भी देनी पड़ेगी। बता दें कि CET ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी को चार परियों किया जाएगा। जिसमें पहली पारी का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी का पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होगा।

सुजस e-Bulletin

दिनांक -03/01/2023

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं (जैसे- REET, Police Constable,CET,LDC आदि भर्तियों के लिए उपयोगी) Rajasthan Current Affairs से संबंधित प्रश्न इस Bulletin से आते हैं

✍✍✍✍
शैक्षिक नियम उपनियम

टेलिग्राम चेनल
https://t.me/niyam
व्हाट्सएप ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/FjbWrykIcQiKLyUm7d99j1
वेबसाइट
https://bit.ly/3OoIG5t

Guideline – Child Friendly Furniture Year – 2023👇👇

वार्षिकोत्सव दिशा निर्देश -2023👇👇

नवोदय विद्यालय समिति: कक्षा-6 प्रवेश अधिसूचना👇👇