Policy Updates

शिक्षा विभाग का नवाचार | शिक्षा अधिकारी स्कूल गोद लेकर उनका भौतिक व अकादमिक विकास करेंगे

राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग के जिला स्तर व ब्लॉक स्तर के अधिकारी अपने क्षेत्र में एक-एक स्कूल गोद लेकर उनका वर्षपर्यन्त सम्बलन करते हुए इन स्कूलो का भौतिक व अकादमिक विकास सुनिश्चित करेंगे। इस क्रम में स्कूल निदेशालय ने आदेश जारी किया है। विस्तृत कार्ययोजना निम्नानुसार रहेगी-

अपने अधिकार क्षेत्र में एक-एक विद्यालय गोद लेकर भौतिक व अकादमिक रूप से उन्नत करने हेतु।

उपर्युक्त विषयान्तर्गत आगामी सत्र 2023-24 में समस्त सम्भाग, जिला एवं ब्लॉक स्तरीयअधिकारियों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में तीन-तीन विद्यालय गोद लिये जाने तथा उन्हें सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किए जाने बाबत निम्नांकित दिशा निर्देश जारी किये जाते है

1 विद्यालयों का चयन किस प्रकार करें :-

समस्त सम्भागीय संयुक्त निदेशक अपने क्षेत्राधिकार के किन्ही तीन विद्यालयों को गोद लेंगे।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारम्भिक अतिरिक्त

जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा व प्राचार्य डाइट जिले में तीन विद्यालयों का चयन कर सकेंगे। सभी विद्यालय एक ही ब्लॉक में न हो।

ब्लॉक स्तर के अधिकारी अपने ब्लॉक के विद्यालय का चयन करेंगे। विद्यालय चयन में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी विद्यालय एक से अधिक अधिकारियों द्वारा चयनित नहीं किया जाए।

किसी अधिकारी के स्थानांतरण होने पर उनके स्थान पर कार्यग्रहण करने वाले लिये वह विद्यालय गोद लिया माना जाएगा।

उक्त विद्यालयों के चयन व संचालन हेतु समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे व दिनांक 10.04.2023 तक अधिकारीवार चयन किये गये विद्यालयों की सूची संबंधितसंभागीय संयुक्त निदेशक कार्यालय और निदेशालय को प्रेषित करेंगे।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिले व ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर प्रत्येक अधिकारी हेतु विद्यालयों का चयन निम्नांकित आधार पर करेंगे-

  • विद्यालय का स्तर कक्षा 01 से 12 तक संचालित होना चाहिए।
  • ऐसे विद्यालय जिनका गत वर्षों का बोर्ड परीक्षा परिणाम गुणात्मक व मात्रात्मक दृष्टि से सुधार किए जाने योग्य हो तथा जिन्हें भौतिक रूप से भी विकसित किए जाने की अत्यधिक आवश्यकता हो।
  • संयुक्त निदेशक अपने द्वारा चयन किये गये विद्यालयों की सूची दिनांक 10.04.2023 तक निदेशालय को प्रेषित करेंगे।

2- गोद लेने वाले अधिकारी के लिये करणीय कार्य :-

  • गोद लेने वाले अधिकारी माह में दो बार भौतिक रूप से विद्यालय का परिवीक्षण व सम्बल नकरेंगे।
  • गोद लिए गए विद्यालय की महत्वपूर्ण व स्थाई सूचनाएं अपने पास रखेंगे।
  • सत्रारम्भ में विद्यालय के सहयोग से विद्यालय के भौतिक अकादमिक उन्नयन के लिये वार्षिक योजना तैयार करेंगे।
  • विद्यालय के भौतिक विकास व शैक्षणिक उन्नयन मे आ रही कठिनाइयों को चिह्नित करेंगे।
  • भौतिक विकास व शैक्षणिक उन्नयन में आ रही विद्यालय की समस्याओं / कठिनाइयों क निराकरण के उपायों को कार्य योजना सम्मिलित करेंगे।
  • सम्बलन हेतु कक्षा शिक्षण कार्य का अवलोकन करेंगे व शिक्षकों को बेहतर शिक्षण करने हेतु सम्बलन आवश्यक निर्देश लिखित में प्रदान करेंगे।
  • आगामी परिवीक्षण / सम्बलन के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा करेंगे।
  • समस्त अधिकारी विद्यालय अवलोकन के दौरान प्राथमिक एवं बोर्ड कक्षाओ पर विशेष ध्यानदेंगे ताकि प्राथमिक स्तर के आउट कम को सीखने में आ रही कठिनाइयों को समझ करदूर किया जा सके तथा मोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय गुणात्मक व नामक रूप से श्रेष्ठ परिणाम दे सके।
  • शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है अतः विद्यालय में होने वाली अन्य गतिविधियों यथा खेलकूद, सांस्कृतिक साहित्यिक विभिन्न प्रकार के क्लब इत्यादि शैक्षिक सह शैक्षिक गतिविधियों का गुणवत्तापूर्ण संचालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
  • वर्ष मे तीन पी.टी.एम. व एस.डी.एम.सी. की बैठको में आवश्यक रूप भाग लेंगे।.
  • गोद लेने वाले अधिकारी विद्यालय के कक्षावार काट्सअप ग्रुप में जुड़ेंगे। विद्यालय का सघन परिवीक्षण करते हुए उसके कार्यालय, सह-शैक्षणिक गतिविधियों यथा पुस्तकालय का समुचित उपयोग आदि भौतिक संसाधनों के विकास की कार्य योजना तैयारकरेंगे।
  • विद्यालय विकास हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों / भामाशाहों/ पूर्व छात्रों से मिलकर भौतिक विकास में सहयोग करेंगे।
  • विद्यालय में राजकीय योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे ।

3- प्रबोधन –

(अ) सम्भाग स्तर पर –

i. सम्भागीय संयुक्त निर्देशक अपने क्षेत्राधिकार के गोद लिये गये विद्यालयों को गोद लेने वाले अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले परिवीक्षण / सम्बलन की सूचना सम्बन्धित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त करेंगे एवं समेकित कर अभिलेख संचारित करेंगे। इसके सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना आहे जाने पर प्रस्तुत करेंगे।

ii. सम्भागीय संयुक्त निदेशक क्षेत्राधिकार के जिलों में अवलोकन के दौरान जिले व ब्लॉकअधिकारियों द्वारा गोद लिये गये विद्यालयों का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक सम्बलन निर्देश लिखित में प्रदान करेंगे।

iii. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर तैयार की गयी जिला स्तरीय कार्ययोजना एवं त्रैमासिक समीक्षा की जिलावार रिपोर्ट निदेशालय को प्रेषित करेंगे।

(ब) जिला स्तर पर

i. जिला स्तर पर उक्त योजना के प्रबोधन का कार्य मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

ii. सारण में गोद लेने वाले विद्यालयों के निर्धारण उपरान्त उन्हें सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस बनाये जाने हेतु जिला स्तरीय कार्य योजना तैयार करेंगे।

iii. गाह में एक बार विद्यालय गोद लेने वाले अधिकारियों के जिला स्तरीय कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश प्रदान करेंगे।

iv. जिले के समस्त गोद लेने वाले अधिकारियों द्वारा की जाने वाली परिवीक्षण / सम्बलन की रिपोर्ट प्राप्त करेंगे एवं समेकित कर अभिलेख राधारित करेंगे तथा प्रत्येक माह के अन्तिम कार्य दिवस पर सम्भागीय संयुक्त निदेशक को प्रस्तुत करेंगे।

समस्त सम्बन्धित अधिकारी उक्त अनुसार समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर पालनासुनिश्चित करें। परिवीक्षण हेतु प्रपत्र गूगल फार्म के माध्यम से पृथक से प्रषित किया जाएगा।