Site logo

शिक्षा विभाग राजस्थान| नवीनतम जानकारी एवम करणीय कार्य

दिनांक 26अक्टूबर 2023

वीसी के निर्देश – निदेशक जी द्वारा 25 October को ली गई वीसी के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु.

1.RKSMBK प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सभी स्तर पर CBEO /PEEO /संस्था प्रधान स्तर पर सुनिश्चित करे.

2.किसी प्रकार की नकल नहीं हो. पिछली बार नकल वालों के खिलाफ कार्यवाही हुई है.
पिछले वर्ष के दोषी को इस प्रक्रिया से पृथक रखे.

APP update कर लें.

English medium के code different है.

answer शीट स्कैन के समय QR कोड साथ मे स्कैन हो.

3.आचार संहिता से पहले हुई नियुक्तियों की सही सही Joining online /joining off line कारण सहित /not Joining की सूचना प्रवाह तुरंत करे और हर हाल मे ऑनलाइन join की व्यवस्था करे.

  1. वेतन व्यवस्था का module का part प्रत्येक DDO हर हाल मे भरे. हर माह भरे. चाहे उस DDO को वेतन व्यवस्था की आवश्यकता हो या नहीं…. नहीं भरे जाने पर DDO कार्यालय जिम्मेदार और कार्यवाही होगी.
    जितने भी अधिशेष है उनकी वेतन व्यवस्था के आदेश इस module से जारी होंगे.
    इसके बाद वेतन न बनने का कोई कारण न हो.
    CBEO सभी DDO से अपडेट की जानकारी ले /प्रमाण पत्र लें.
  2. APAR शत प्रतिशत नहीं होने पर संज्ञान लिया जाकर कार्यवाही होगी.
    यह देखे, क्या सभी कार्मिकों ने APAR create कर दी है, forward कर दी है, उसके नियंत्रण अधिकारी ने APAR Reporting का कार्य कर दिया है, इसी प्रकार Reviewing अधिकारी के यहां बकाया APAR शून्य हो. अधिकारी चैनल सही नहीं भरे जाने पर कार्यवाही करे.

दो दिन मे प्रत्येक Reporting अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करे.

  1. RTE भौतिक सत्यापन का कार्य आवश्यक है शीघ्र हो. ड्यूटी मे बदलाव नहीं होगा.

शासन सचिव श्री नवीन जैन जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के महत्वपूर्ण बिंदु:

  • मिशन स्टार्ट के तहत जिला स्तर पर प्राप्त होने वाली हार्ड डिस्क को 3 दिवस के अंदर विद्यालयों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
  • प्रदेश के जिन विद्यालयों में मिशन स्टार्ट के प्रभारी नियुक्त नहीं हुए उनमें प्रभारी नियुक्त हों
  • मिशन स्टार्ट का पोस्टर चस्पा किया जाए तथा टाइम टेबल के अनुसार ही कक्षाएं संचालित हों
  • राजस्थान में डिजिटल एज्युकेशन के प्रति बहुत अच्छा माहौल तैयार हो रहा है। विद्यालय संस्था प्रधान भामाशाहों को डिजिटल एज्युकेशन के उन्नयन हेतु प्रेरित करें साथ ही उनसे विद्यालय स्मार्ट टी.वी, हार्ड डिस्क डोनेट करवाएं।
  • अधिकारियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई जा रही हैं उनका निस्तारण संस्था प्रधान द्वारा शीघ्र ही किया जाए
  • शाला संबलन राज्य में अधिकतम निरीक्षण करने वाले 10 संभाग व जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के नाम पढ़कर उनकी सराहना की
  • रेमेडियेशन आंकलन के अंतर्गत शत/प्रतिशत नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा फेज -2 की वर्कबुक को विद्यालयों तक तत्परता से पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।
  • जिले के अधिकारियों को शिक्षा सचिव द्वारा किसी भी योजना के क्रियान्वयन के बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने के लिए टारगेटेड रिव्यू करने हेतु निर्देशित किया गया।
  • आरकेएसएमबीके द्वारा होने वाले आंकलन में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाते हुए संपादित किया जाए। आंकलन में डाइट प्रिंसिपल को शामिल करने पर चर्चा की गई
  • शिक्षक सितारे के अंतर्गत बेहतरीन वीडियो अपलोड करने वाले शिक्षकों को शासन सचिव द्वारा सराहा गया
  • महात्मा गांधी विद्यालयों में संचालित बाल वाटिकाओं में सभी गतिविधियां संचालित कर रूचिपूर्ण बनाया जाए
  • प्रारंभिक शिक्षा विभाग के न्यायालय अवमानना के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया
  • नो बैग डे के अंतर्गत 28 अक्टूबर को सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान के अंतर्गत असुरक्षित स्पर्श के प्रति जागरुकता हेतु विधिवत प्रथम चरण के अनुरूप ही रिवीजन सत्र आयोजित किए जाएं
  • शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों को आचार संहिता की अक्षरश: पालना हेतु निर्देशित किया गया