Policy Updates

शिक्षा विभाग | वित्तिय वर्ष अंतिम दिवस हेतु आवश्यक कार्य सूची

वित्तीय वर्ष समाप्ति संदेश

सभी साथियों से आग्रह की SNA एवम paymanage में से आपने जितने भी बिल इस सत्र में बनाए है। उन सभी बोलो को रात्रि 12.00 बजे से प्रिंट कर निकाल लेवे, क्योकि सत्र समाप्ति के बाद कई मदो से प्रिंट नही निकलता इसलिए बिल रह जाते है अतः pay info की तरफ से सूचित किया जाता है की आज ही समस्त बिल (बिल डिटेल मिलाकर) समस्त बिल प्रिंट निकाल लेवे ।

(गत वर्ष छत्रवर्ती में यह प्रॉब्लम आई थी)

होलिस्टिक व ग्रीन के भुगतान के बिल

समस्त पीईईओ /संस्था प्रधान प्राथमिक विद्यालय ,उच्च प्राथमिक विद्यालय ,उच्च माध्यमिक विद्यालय इन सब का हॉलिस्टिक व ग्रीन का भुगतान करने हेतु आज कार्यालय शिक्षा परिषद के आदेशों के अनुसार खुला रहा परंतु बार-बार चेतावनी के बाद भी cbeo कार्यालय में किसी प्रकार के बिल जमा नहीं कराए गए।जबकि आज 100% भुगतान होना था शिक्षा परिषद जयपुर से हर घंटे बाद फोन पर सूचना ली जा रही है अतः प्रात: 10:00 बजे तक सभी होलिस्टिक व ग्रीन के भुगतान के बिल जमा करवाएं ।सभी प्रकार का भुगतान 100% करना है।पीईईओ अपने अधिनस्थ विद्यालयों को इस हेतु पाबंद करें।अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए पीईईओ जिम्मेदार होंगे।

Transport Voucher 2nd Installment

विद्यालय में देय ट्रांसपोर्ट वाउचर के पात्र विद्यार्थियों की 01 जनवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक की वास्तविक उपस्थिति (दिनों की संख्या) × दर = राशि Rs … …. का भुगतान कर, शाला दर्पण पर अविलम्ब ऑनलाइन किया जाना सुनिश्चित करें।

ट्रांसपोर्ट वाउचर की दूसरी किश्त के भुगतान की प्रगति समस्त ब्लॉक की अतिन्यून हैं।


आप अपने PEEO को निर्देशित करें कि आज & कल भी कार्यालय खोल कर ट्रांसपोर्ट वाउचर का शत प्रतिशत भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें।

विद्यालय सहायको के मानदेय भुगतान के सम्बंध में

विद्यालय सहायको के मानदेय भुगतान के सम्बंध में निम्नांकित बिन्दुओ का ध्यान रखें :-

  • डाटा फिडिंग के समय पद विद्यालय सहायक अपडेट नहीं होने से शिक्षक का चयन करें।
  • एम्प्लोय आईडी RJJW111111111 दर्ज करें।
  • मानदेय का भुगतान 10400 /- (फिक्स) से करें।
  • विद्यालय सहायक के पद पर पर जोईनिंग से ही 10400/- के आधार पर माह दिसम्बर 2022 का भुगतान करें ।
  • विद्यालय सहायक से पूर्व का मानदेय यदि बकाया हैं तो पंचायत सहायक के मानदेय के आधर पर किया जावे।
  • बिलो की हार्ड कॉपी के साथ दस्तावेजो की कॉपी सलंग्न कर स्थानीय कार्यालय में जमा करावे ।
  • वर्तमान में केवल मार्च 2023 के मानदेय का ही भुगतान किया जावे। इससे पूर्व के बिलो की रिक्वेस्ट 5 अप्रेल 2023 को करें।

महत्वपूर्ण आदेश

वेतन व एरियर व्यवस्था हेतु

शाला दर्पण प्रकोष्ठ – जयपुर विद्यार्थियों को डाटा सुधार करने के संबंध में ।

अन्य गतिविधियों से सम्बंधित विद्यालय स्तर पर करणीय कार्य पूर्ण कीजिए

सीएसजी, खेल, युवा और पर्यावरण, सीआरसी, बीआरसी, सीटीएस, ग्रीन स्कूल, समग्र विकास, टीवी की पहली और दूसरी किस्त तीन दिनों के भीतर एएस/एफई के तहत अनुदान और गतिविधियों का 100% व्यय सुनिश्चित करें। (अपने विद्यालय से सम्बंधित सूचना सम्बंधित कार्यालय को )

shala darpan पोर्टल पर कक्षा 5 सत्रांक भरने शुरु हो गए है

समस्त कार्मिक / संस्था प्रधान / PEEO के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सूचनाएं… इस सूची में प्रदर्शित समस्त कार्य आज ही पूर्ण करें

1. कृपया ध्यान दें कि यदि किसी कार्मिक ने अभी तक अपना IPR 2023 सबमिट नही किया है तो आज IPR सबमिट किया जा सकता है। दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप Office wise या DDO Wise कितने कार्मिको ने अचल संपत्ति विवरण भरा है या नही भरा है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है 👇

https://rajkaj.rajasthan.gov.in/reports/ipr-details.php

2. कृपया ध्यान दें कि आज एडवांस टैक्स (100) भरने की अंतिम तिथि है, अत: यदि आज आज एडवांस टैक्स (100) नहीं भरा जाता है तो 1 अप्रेल 2023 से आपके टैक्स पर पेनल्टी + ब्याज भी देय होगा। दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप एडवांस टैक्स (100) भर सकते है 👇https://onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp

3. आज वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है अत: पोषाहार प्रभारी का भी अंतिम दिवस है | अपने विद्यालय का पोषाहार प्रभारी 1 अप्रेल 2023 से बदला जाना है अत: आज ही अंतिम शेष की गणना कर नए पोषाहार प्रभारी को चार्ज सुपुर्द करना सुनिश्चित करे ! समस्त संस्था प्रधान एवं PEEO / UCEO उक्त आदेश की पालना करवाना सुनिश्चित करें ! कृपया ध्यान दें कि एकल शिक्षक विद्यालयों पर आयुक्तालय मिड-डे-मील का यह आदेश प्रभावी नहीं होगा |

4. आज माह का अंतिम दिवस है अत: मार्च माह की MDM मासिक UC 5 तारीख से पूर्व तैयार कर जिला MDM कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें | MDM मार्च 2023 का उपयोगिता प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित Link पर क्लिक करें 👇

5. March माह के MDM उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ Annual Data Capture Format (ADCF) भी भिजवाना सुनिश्चित करें ! वार्षिक सूचना प्रारूप डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित Link पर क्लिक करें 👇
उपरोक्त लिंक में सम्मिलित