मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर चल रही है।
राजस्थान मौसम अपडेट: 21 जनवरी
🔹आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ तथा पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में दिनांक 23 से 27 जनवरी के दौरान मौसम परिवर्तन होने, बादल छाए रहने तथा कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
🔹पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं बारिश/मावठ होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र
जयपुर
शीतलहर के चलते जिला कलक्टर करेंगे स्कुलो में अवकाश या समय परिवर्तन आदेश
राजस्थान राज्य में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तन / विद्यार्थियों के अवकाश करने हेतु आपको 15 जनवरी, 2023 तक अधिकृत किया गया था। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर उक्त अवधि को 15 जनवरी से बढ़ाकर 18 जनवरी 2023 की जाती है। इस सम्बंध में जिले के कलक्टर महोदय अपने जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित अपने जिले की शीतलहर की स्तिथि के अनुसार समय परिवर्तन अथवा अवकाश सम्बंधित आदेश करेंगे।

शिक्षा विभाग ने जिला कलक्टर्स को 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी करने अथवा समय बदलने का अधिकार दिया है।
अधिकांश गांवों व शहरों में सड़के सुनसान | Roads deserted in most villages and cities
शीतलहर के कारण अलसुबह व शाम ढले अधिकांश गांवों व शहरों में सड़के सुनी दिखाई देने लगी है। लोग घरों में बिस्तरों में दुबक कर कठोर सर्दी से अपना बचाव कर रहे है। गर्म पेय पदार्थों का जम कर इस्तेमाल किया जा रहा है।
राजस्थान में शीतलहर जारी | Cold wave continues in Rajasthan
मौसम विभाग ने भी बीकानेर संभाग में सत्रह जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी दी है। वहीं जयपुर सहित कई अन्य संभागों में भी इन दिनों तापमान में भारी गिरावट का दौर है। राज्य में अलवर, पाली, टोंक, डूंगरपुर व बूंदी ही ऐसे जिले हैं, जहां तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। जबकि चूरू मे सबसे कम माइनस ढाई डिग्री सेल्सियस तापमान है। बीकानेर में पिछली रात 1.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। हनुमानगढ़ व बारां में भी एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस पारा रहा।
राज्य में फतेहपुर व चूरू सबसे ठंडा स्थान रहे, जहां रविवार को तापमान शून्य से क्रमश: 4.7 डिग्री और 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम राजस्थान के कई स्थानों पर भीषण शीतलहर का प्रकोप है, जिसकी वजह से अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में उल्लेखनीय रूप से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है ।
मौसम विभाग के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं सीकर में तापमान 0.5 डिग्री सेल्यिस, भीलवाड़ा में 0.6 डिग्री, बीकानेर में 1.2 डिग्री, पिलानी में 1.6 डिग्री, बारां में 1.7 डिग्री और संगारिया में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड | Winter broke 8 year record in Delhi
दिल्ली में बीते कई दिनों से शीतलहर चल रही हैं। शनिवार को शिम और मनाली से ज्यादा ठंडी दिल्ली रही। दिल्ली का न्यूनतम तापमान शनिवार को 2.2 डिग्री दर्ज किया गया जो बीते 8 वर्षों में सबसे कम है।