Policy Updates

शैक्षिक सत्र 2023-24 | महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु दिशा-निर्देश

अंग्रेजी माध्यम की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भी शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आप भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालयों का चुनाव कर अपने बच्चे के भविष्य को संवारें।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (वर्ष 2019) के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कक्षा 1-12वीं तक स्थापित करने का निर्णय लिया गया। स्कूल खोलने की शुरुआत जून, 2019 में हुई और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एक-एक विद्यालय शुरू किया गया।

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन :-

माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने राजस्थान सरकार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन 2023 आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। इसलिए, जो बच्चे अपने बच्चों को सरकारी योजना के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश देना चाहते हैं, उनके अभिभावकों को मई से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रवेश आवेदन पत्र 2023 जारी किया। इसलिए, उन बच्चों के अभिभावक जो अपने बच्चों को सरकारी योजना के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश देना चाहते हैं, ऑनलाइन आवेदन पत्र लागू करें।

राजस्थान सरकार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रवेश 2023

राजस्थान राज्य में अंग्रेजी माध्यम और मुफ्त अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2019 में अस्तित्व में आया। बच्चों का प्रवेश स्तर पहली से आठवीं कक्षा तक है। इसलिए, जो माता-पिता अपने बच्चों को राजस्थान सरकार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन 2023 के माध्यम से प्रवेश देना चाहते हैं, उन्हें अंतिम तिथि से पहले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 को लागू करना होगा। नियमानुसार बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रवेश दिया गया है। राज्य के महात्मा गांधी सरकारी स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया मई से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक सौरभ स्वामी के अनुसार कक्षा एक में सभी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 2 से 5 तक स्वीकृत सीटों में रिक्त सीटों पर ही प्रवेश दिया जायेगा।

राजस्थान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रवेश पात्रता मानदंड

प्रदेश के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2023 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू। आवेदन शीघ्र ही होंगे। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के सौरभ स्वामी के अनुसार कक्षा एक में संपूर्ण प्रवेश पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 2 से 5 तक कॉटेज में खाली कमरे में प्रवेश किया जा सकता है। प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची मार्च को विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर लगेगी। इन स्कूलों का एक सत्र भी पूरा हो रहा है। पिछले साल के हालात को देखते हुए इस साल भी अंग्रेजी स्कूलों में वेटिंग लिस्ट तैयार की जा रही है।

राजस्थान महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रवेश आवेदन फॉर्म 2023 कैसे भरें

माता-पिता जो अंग्रेजी माध्यम स्कूल ऑनलाइन आवेदन पत्र लागू करने जा रहे हैं, वे सरल निर्देशों की जांच कर सकते हैं जिसके द्वारा उन्हें इसे सुचारू रूप से भरना होगा

  • कोई भी अभिभावक अपने परिक्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश पत्र पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, लेकिन यदि कोई विद्यालय केवल लड़कों या लड़कियों के लिए संचालित होता है तो क्रमशः लड़कों या लड़कियों का प्रवेश संभव है।
  • सर्वप्रथम अभिभावक को स्कूल पोर्टल को ऐक्सेस करके बालक एवं स्वयं के संबंध में पात्रताएँ आवश्यक रूप से स्पष्ट करनी होंगी। आवेदन में मोबाइल नंबर स्पष्ट करना आवश्यक है।
  • सूचना प्रविष्ट के बाद दृष्टांत को एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इस एप्लीकेशन आईडी पासवर्ड को अभिभावक का समाधान करना तथा बालक व स्वयं के संबंध में विस्तृत विवरण प्राप्त करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन के समय बालक/माता पिता के नाम का आभूषण, प्रवेश शुल्क, जन्म तिथि व अन्य सतर्कता सावधानी से प्रावस्थ करें। इस प्रत्याहार में किसी भी प्रकार की त्रुटि प्रवेश प्राधिकार क्रिया में बाधक बन सकता है जिसके लिए संबंधित अभिभावक जिम्मेदार होंगे ।
  • अभिभावक एक ही बार में अपने परिक्षेत्र के लिए वांछित विद्यालयों का चयन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पोर्टल पर आवेदन को लॉक कर प्रिंट लेना है।

स्थापित / नवरूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु दिशा-निर्देश ::

  1. स्थापित / नवरूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिये नवीन प्रवेश का कार्य दिनांक 03.05.2023 से प्रारम्भ किया जाना है।
  2. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम ) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों जिनमें प्री-प्राइमरी कक्षाएं एवं बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही है उनमें कक्षा नर्सरी में समस्त सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जायेगा तथा एल.के.जी. से यू.के. जी. तक गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।
  1. पूर्व में सत्र 2022-23 तक स्थापित / संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 1 में समस्त सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जायेगा तथा शेष पूर्व सत्र में संचालित / स्वीकृत कक्षाओं में तक गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।
  2. पूर्व में सत्र 2022-23 तक स्थापित / संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम ) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में जहां कक्षा 1 से 5 / कक्षा 1 से 8 / कक्षा 1 से 9 / कक्षा 1 से 11 का संचालन किया जा रहा था वहां सत्र 2023-24 में क्रमश: कक्षा 6 / कक्षा 9 / कक्षा 10 / कक्षा 12 अंग्रेजी माध्यम का संचालन किया जायेगा व उक्त कक्षाओ मे समस्त सीटों (नियमानुसार) पर नवीन प्रवेश दिया जायेगा। वर्तमान में जिन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम)/ राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक अंग्रेजी माध्यम में संचालन किया जा रहा है उनमें कक्षा 11 में प्रवेश प्रक्रिया के लिये बाद में अलग से दिशा-निर्देश जारी किये जायेगे।
  3. सत्र 2023-24 के लिए नवीन स्थापित / रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 01 से 05 में समस्त सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। नवीन स्थापित / रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा नियमित नहीं रखना चाहते हो, तो उन्हें नजदीक के हिन्दी माध्यम के विद्यालय में प्रवेश दिलाया जायेगा और अंग्रेजी माध्यम के इच्छुक विद्यार्थी अपने अध्ययन को उसी विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में नियमित रख सकेंगे। यानि इन नवीन रूपान्तरित विद्यालयों की कक्षा 01 में समस्त सीटों के लिए तथा कक्षा 02 से 05 में पूर्व से अध्ययनरत विद्यार्थियों से सत्र 2023-24 में अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत रहने का विकल्प प्राप्त किया जायें तथा विकल्प में सहमति देने के उपरान्त शेष रही सीटों के लिए प्रवेश प्राप्त आवेदन पत्रों में से किया जा सकेगा। यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या शेष रही सीटों से अधिक है तो प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया अपना कर किया जाएगा। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए RTE के मानकों के अनुरूप सैक्शन निर्धारित किये गये हैं। कक्षा 01 से 05 तक 30 विद्यार्थी प्रति सैक्शन, कक्षा 6 से 8 में 35 विद्यार्थी प्रति सेक्शन, कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित रहेंगे।
  4. इन विद्यालयों में प्रवेश सैक्शन में निर्धारित संख्या के अनुसार ही दिया जा सकेगा। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया अपना कर किया जायेगा। राज्य सरकार के आदेश क्रमांक पं.4 (15) शिक्षा -1 / 2022 जयपुर दिनांक 16.07.2022 की पालना में भामाशाह द्वारा गोद लेकर 50 लाख रूपये से अधिक राशि के कार्य करवाए गए हैं अथवा सम्पूर्ण विद्यालय भवन निर्मित कर जिसमें 50 लाख रूपये से अधिक राशि का व्यय हुआ हैं, दान दिया गया है। ऐसे भामाशाहों की अभिशंषा पर संबंधित विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 2 एवं सम्पूर्ण विद्यालय में प्रतिवर्ष अधिकतम 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने हेतु प्रवेश कोटा निर्धारित किया गया है। यह कोटा उक्त विद्यालयों में संचालित कक्षाओं की निर्धारित सीटों के अतिरिक्त सीटों के लिए होगा।
  5. इन विद्यालयों में प्रति सैक्शन निर्धारित सीटों व उपरोक्तानुसार (क्र.स 10 ) के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के कोटे का प्रावधान नहीं रखा गया है।
  6. प्रवेश सम्बन्धी कार्य पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से निष्पादित करवाये जाने हेतु सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित प्रधानाचार्य का होगा जहाँ प्रधानाचार्य नहीं है, वहाँ वर्तमान पीईईओ / यूसीईईओ / संस्था प्रधान उक्त कार्य करेंगे।
  7. स्थापित / रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) नोडल अधिकारी होगें तथा ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थापित अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय (ACBEO-11) नॉडल अधिकारी होगें, जिनकी देखरेख में प्रवेश कार्य सम्पादित किया जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय का पद रिक्त होने की स्थिति में वहां यह कार्य सन्दर्भ व्यक्ति (आर.पी.) द्वितीय करेगें।
  8. सभी प्राप्त आवेदन पत्रों की पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकालकर क्रमवार वरीयता सूची तैयार की जाएगी, जिसे संलग्न समय-सारिणी के अनुसार विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा, जिससे भविष्य में रिक्त होने वाली सीटों को पूर्ण पारदर्शिता से भरा जा सके।
  9. प्रवेश हेतु आवेदन विद्यालय समय में व्यक्तिशः अथवा शाला दर्पण पोर्टल के होम पेज के माध्यम से ऑनलाईन किये जा सकेंगे।
  10. इस कार्यालय के आदेश क्रमांक शिविरा / मा. / माध्य./मा-द. / अंग्रेजी माध्यम / प्रवेश /66181 / 2022-23/112 दिनांक 16.07.2022 की पालना में रूपांतरित विद्यालय में पूर्व अध्ययनरत विद्यार्थियों में से उसी विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत रहने का विकल्प देने वाले सभी विद्यार्थी उसी रूपातंरित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अपना अध्ययन नियमित रख सकेंगे।

प्रवेश कार्यक्रम हेतु समय सारणी