Order and their PDF

सभी संवर्गों एवं पदों की वरिष्ठता सूची जारी करने एवं नियमित डीपीसी आयोजित किए जाने के संबंध में कार्मिक विभाग के आदेश व pdf

✒️ सभी संवर्गों एवं पदों की वरिष्ठता सूची जारी करने एवं नियमित डीपीसी आयोजित किए जाने के संबंध में कार्मिक विभाग के आदेश👇

सभी सेवा नियमों में वरिष्ठता निर्धारण एवं पदोन्नति संबंधी विहित प्रावधानान्तर्गत विभिन्न पद / संवर्गो की प्रत्येक वर्ष एक अप्रैल की स्थिति में वरिष्ठता सूची तैयार कर प्रसारित करना एवं रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित कर पदोन्नति संबंधी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष 2023-24 प्रारंभ हो चुका है। अतः समस्त प्रशासनिक विभाग / विभागाध्यक्ष / नियुक्ति प्राधिकारियों को व्यादिष्ट किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में वरिष्ठता सूची प्रसारित कराये एवं 31 अगस्त तक आवश्यक रूप से सभी सबगों को डीपीसी आयोजित कर पदोन्नति संबंधी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करायें।

यह भी उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में की गई घोषणा की पालना में कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 15.05.2023 द्वारा विविध सेवा नियमों में पदोन्नति हेतु वांछित अनुभव अथवा सेवा अनुभव में 2 वर्ष तक के शिथिलन दिये जाने का प्रावधान किया गया है। अतः जिन संवर्गों में डीपीसी आयोजित किये जाने हेतु अनुभव / सेवा अवधि के अनुभव में शिथिलन की आवश्यकता है, अधिसूचना दिनांक 15.05. 2023 के अनुसार अनुभव में शिथिलन सहित डीपीसी आयोजित कर पदोन्नति संबंधी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करावें ।

ऊपरोक्त आदेश की pdf