Policy Updates

साक्षात्कार से पद स्थापित कार्मिको के प्रतिवर्तन आवेदन के संबंध मे आदेश प्रति व PDF

महात्मा गॉधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय / स्वामी विवेकानंद राजकीय आदर्श विद्यालय मे साक्षात्कार से पद स्थापित कार्मिको के प्रतिवर्तन आवेदन के संबंध मे।

कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार के आदेश दिनांक 23.01.23 के द्वारा अंग्रेजी माध्यम विद्यालयो के लिए कैडर विदिन कैडर की अधिसूचना जारी हो चुकी है। कैडर विदिन कैडर की अधिसूचना में वर्णित नियमावली के बिन्दु संख्या 13 के अनुसार अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन के पश्चात पदस्थापित कार्मिक का प्रतिवर्तन (चयन निरस्त / पुनः हिन्दी माध्यम विद्यालयों में समायोजन) के इच्छुक कार्मिकों से नी चयन प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने से पूर्व आवेदन लिये जाने का प्रावधान किया गया हैं । साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मध्यवर्ती सत्र में प्रतिवर्तन का आवेदन स्वीकार नही किया

जाएगा । शीघ्र ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय / स्वामी विवेकानन्द राजकीय आदर्श विद्यालयो में रिक्त पदों के लिये नयी चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। अतः इन विद्यालयों में साक्षात्कार से पदस्थापित कार्मिको से प्रतिवर्तन का विकल्प / आवेदन लिया जाना है।

अतः समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक अपने परिक्षेत्र में शामिल महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय / स्वामी विवेकानन्द राजकीय आदर्श विद्यालय में पदस्थापित प्रतिवर्तन के इच्छुक कार्मिक से विकल्प / आवेदन प्राप्त कर ( प्रार्थना-पत्र प्रारूप संलग्न) इस कार्यालय को निर्धारित प्रारूप (संलग्न) में दिनांक 5/5/23 तक भिजवाने का श्रम करावें ताकि प्रतिवर्तन से होने वाली भावी रिक्तियों को भी नयी चयन प्रक्रिया में शामिल किया जा सकें ।

رضا