Policy Updates

सायबर सिक्योरिटी | अपनी सायबर सुरक्षा आपकी स्वयं की जिम्मेदारी भी है

सायबर क्राइम का अर्थ ऐसे अपराध से है जिसमें कम्प्यूटर को या तो माध्यम के रूप में प्रयुक्त किया जाता है या उसे अपराध कारित करने का साधन (tool) या लक्ष्य (target) के रूप में निशाना बनाया जाता है। सायबर क्राइम अब इतना आम हो गया है कि सुबह जब आप समाचार पत्र देखेंगे तो शर्तिया रूप से उसमे सायबर क्राइम के समाचार निश्चित रूप से होंगे। आज के युग मे सायबर क्राइम के खतरों को टाला नही जा सकता लेकिन आप जिम्मेदारी भरा व्यवहार करके अपने आपको व अपने परिवेश के सदस्यों को बचा अवश्य सकते है। आज से प्रयास किया जाएगा कि आपको सायबर क्राइम पर दैनिक रूप से अपडेट मिले। आप हमारे निम्नलिखित लिंक से व्हाट्सग्रुप ग्रुप को जॉइन कर सकते है।

सायबर सिक्योरिटी व्हाट्सग्रुप ग्रुप से जुड़े।

साइबर सुरक्षा का महत्व

आधुनिक युग मे पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी पर निर्भर है। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आज, व्यवसाय और सरकारें, लोग इनफार्मेशन का एक बड़ा हिस्सा कंप्यूटर पर स्टोर करते हैं और यह कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े रहते हैं ताकि जरूरी इनफार्मेशन को कहीं से भी एक्सेस किया जा सके। इनफार्मेशन नेटवर्क के जरिये एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसमिट होती रहती हैं।

आपका कम्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल , स्मार्ट वॉच तो इंटरनेट से जुड़े हुए है । इसके अलावा अनेक ऐसे उपकरण आपके घर व ऑफिस में अवश्य होंगे जिनके प्रयोग के इंटरनेट कनेक्टिविटी जरूरी होगी। अब जबकि आपके उपकरण व वर्किंग सारी की सारी इंटरनेट के माध्यम से हों रही है । इस वर्किंग के दौरान आपके सारे वर्किंग इक्यूपमेंट कनेक्टेट है। वे आपस मे भी कनेक्टेट है तथा बाहरी जगत से भी कनेक्टेट है तो भला आपके कम्प्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल इत्यादि में रखा गया व सेव किया गया डेटा, फाइल, कोड, पासवर्ड कैसे सेफ रह सकते हैं ?

कितने तरह के साइबर खतरे हो सकते हैं?

साइबर अटैकर्स, कंप्यूटर, डिवाइस, नेटवर्क, एप्लिकेशन और डेटाबेस आदि की अनधिकृत तरीके से जानकारी प्राप्त करने के लिए अवैध तरीकों, उपकरणों उपयोग करते हैं।

साइबर हमले कई प्रकार के होते हैं और निम्नलिखित सूची में कुछ महत्वपूर्ण तरीकों पर प्रकाश डाला गया है जिनका उपयोग डिजिटल क्रिमिनल्स करते हैं:

मैलवेयर Malware

रैंसमवेयर Ransomware

इंजेक्शन अटैक्स (जैसे, क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग, SQL इंजेक्शन, कमांड इंजेक्शन)

फ़िशिंग Phishing

असुरक्षित सॉफ़्टवेयर

रिमोट कोड एक्सेक्यूशन | Remote code execution

ब्रूट फोर्स | Brute force

आप अगर जागरूक नही रहेंगे तो उपरोक्तानुसार किसी भी हमले का शिकार होकर आप अपनी कठोर परिश्रम से कमाई गई दौलत के साथ ही अपने महत्वपूर्ण डेटा, फाइल, रिकॉर्ड, फाइनेंशियल सीक्रेट इत्यादि का नुकसान उठा सकते है। इस सीरीज में हम लगातार आपसे बात करेंगे। फिलहाल हमारी बातों के समर्थन में हम एक उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है।

श्री संजय अरोरा,  कमिशनर,  दिल्ली पुलिस का स्टेटमेंट

श्री संजय अरोरा,  कमिशनर,  दिल्ली पुलिस का है कहना, कि असत्यापित लिंक से बचके रहना। यदि आप #cybercrime के शिकार हैं तो 1930 पर कॉल करें और cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

इससे पहले की हम खुद को साइबर सिक्योर कर सके। आइये, जानते है साइबर सिक्योरिटी किसे कहते है?

साइबर सिक्योरिटी किसे कहते है?

Cyber Security एक प्रकार की सुरक्षा है जो इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टम के लिए होती है। इसकी मदद से Software और Hardware की डाटा को ओर भी सुरक्षित बनाया जाता है जिससे किसी प्रकार से डाटा की चोरी न हो, सभी डोकोमेंट और फाइल सुरक्षित रहें। 

साइबर सिक्योरिटी किसे कहते है?

साइबर सिक्युरिटी डिजिटल हमलों से सिस्टम, नेटवर्क और प्रोग्राम की रक्षा करने का अभ्यास है। ये हमले आमतौर पर संवेदनशील जानकारी तक पहुँचने, बदलने या नष्ट करने के उद्देश्य से होते हैं; यूजर्स से पैसा निकालना; या सामान्य व्यावसायिक प्रक्रियाओं को बाधित करना।

प्रभावी साइबर सिक्युरिटी उपायों को लागू करना आज विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण है क्योंकि लोगों की तुलना में अधिक डिवाइसेस हैं, और हमलावर अधिक अभिनव बन रहे हैं।

इसे इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिक्युरिटी या इलेक्ट्रॉनिक इनफॉर्मेशन सिक्युरिटी के रूप में भी जाना जाता है।

साइबर सिक्युरिटी, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डेटा सहित इंटरनेट से कनेक्‍ट सिस्‍टम की सुरक्षा है।

शेष कल