Policy Updates

सूचनापट्ट | शिक्षक, संस्थाप्रधान व अभिभावकों हेतु उपयोगी दिनाँक 09 अप्रैल 2023

शिक्षक साथियों, निम्नलिखित सूचनाएं अभी आपके लिए महत्वपूर्ण है। इस क्रम में निवेदन है कि आपके लिए इस संकलन में समस्त महत्वपूर्ण गतिविधियों के आदेश, लिंक, वेब साइट एड्रस भी सम्मिलित है अतः आवश्यक आदेश आप डाउनलोड कर लीजिए।

Transport Voucher 2nd Installment

शाला दर्पण ➡️ योजना ➡️transport voucher ➡️ Student payment Update ➡️ कक्षा के अनुसार

ट्रांसपोर्ट वाउचर की दूसरी installment के भुगतान उपरांत शाला दर्पण पर ऑनलाइन कार्य की प्रगति समस्त ब्लॉक की अतिन्यून हैं
CBEO साहिबान अपने PEEO / संस्था प्रधान को ट्रांसपोर्ट वाउचर का कार्य शाला दर्पण पर शत प्रतिशत ऑनलाइन हेतु पाबंद करें।

आवश्यक सूचना✍️👇

👉कक्षा 5 के प्रवेश पत्र में बहुत से विद्यार्थियों के संस्कृत विषय शो हो रहा है जबकि विद्यालय में संस्कृत विषय नहीं पढ़ाया जा रहा है ।

ऐसी स्थिति में एग्जाम लॉगिन में में एग्जाम एक्टिविटी टैब में जाकर एडिशनल सब्जेक्ट मैपिंग में कोई नहीं का चयन करते हुए अपडेट कर देवें ।

फिर पुनः प्रवेश पत्र जनरेट करें ।

🙏🙏

शिक्षा में बढ़ते कदम का तृतीय आंकलन 17 अप्रेल से

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत दक्षता आधारित शिक्षण के बाद सीखे कार्यों की तृतीय आंकलन मूल्यांकन परीक्षा 17 अप्रेल से 20 अप्रेल तक होगी। इसमें कक्षा 3, 4, 6 व 7 के दक्षता आधारित शिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों का आंकलन किया जाएगा। अब तक इनके दो मूल्यांकन किए जा चुके है। अब तीसरा आंकलन कराया जा रहा है।

मूल्यांकन की तिथियां यह : तृतीय आंकलन मूल्यांकन में 17 अप्रेल को कक्षा तीन के अंग्रेजी, कक्षा चार की गणित तथा कक्षा सात के हिंदी विषय का आंकलन किया जाएगा। 18 अप्रेल को कक्षा 3 की गणित, कक्षा 4 की अंग्रेजी तथा कक्षा 6 की हिंदी विषय का आंकलन होगा । 19 अप्रेल को कक्षा 4 की हिंदी, कक्षा 6 गणित तथा कक्षा 7 की गणित विषय का आंकलन किया जाएगा। 20 अप्रेल को कक्षा 3 की हिंदी, कक्षा 6 की अंग्रेजी तथा कक्षा 7 के गणित विषय की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

योगात्मक मूल्यांकन 2023

3rd Summative Assessment 2023: शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी शिविरा पंचांग अनुसार अब तृतीय योगात्मक आकलन कक्षा एक से चार तक लिए सत्र 2022-2023 हेतू 13 अप्रेल से 27 अप्रेल तक होने है कक्षा एक से चार के लिए CCE आधारित SA -3 मूल्याङ्कन लिया जाना है शिक्षको व विधार्थियों के सहायतार्थ हम यंहा मॉडल पेपर प्रेक्टिस हेतू उपलब्ध करवाने वाले है

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कक्षा 10 व कक्षा 12 की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के क्रम में

आपको विदित है कि –

  1. द्वारा प्राप्त विषयवार उत्तरपुस्तिका बंडलों का वितरण किया जा रहा है। आप अपने अधीनस्थ साथियों को पाबन्द करेंगे कि वे अपने अधीनस्थ समस्त प्राध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक को मैसेज प्राप्त होते ही अविलम्ब बंडल प्राप्त करने हेतु पाबन्द करे।
  2. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन हेतु विषयवार मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। खेद👈 का विषय है कि आदेश होने के उपरांत भी सम्बन्धित प्रधानाचार्य कार्मिक को कार्यमुक्त करने में कोताही बरत रहे हैं।

आज के महत्वपूर्ण समाचार 09 अप्रैल 2023

विद्यार्थियों के जनाधार शाला दर्पण पर अपलोड कीजिए

राज्य के स्कूलों में पहली से आठवीं में पढ़ने वाले 2.10 लाख विद्यार्थियों के जनाधार अब तक शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड नहीं हुए हैं। जनाधार अपलोड नहीं होने के कारण इन विद्यार्थियों को निःशुल्क ड्रेस की सिलाई के 200 रुपए का भुगतान नहीं हो पा रहा है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के उपायुक्त आरटीई नरेंद्र कुमार जैन ने इस संबंध में समस्त अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा को निर्देश जारी कर शेष रहे विद्यार्थियों के जनाधार प्रमाणीकरण का काम 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, वर्तमान में शाला दर्पण पर शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक कुल नामांकित 58 लाख विद्यार्थियों के जनाधार प्रमाणीकरण किया जा चुका है। शेष 2.10 लाख विद्यार्थियों की प्रविष्टियां 6 अप्रैल तक नहीं की गई है।

RKSMBK आकलन 3 के संबंध में

5_6163464471340648741RKSMBK आकलन 3 के  संबंध में

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर!!

(1.)रीट (मुख्य परीक्षा) का परिणाम इसी माह होगा जारी।…2 गुणा कैंडिडेट्स के साथ 96,000 कैंडिडेट्स को किया जाएगा क्वालीफाई।
(2.)rpsc द्वारा आयोजित की गई 2nd ग्रैड भर्ती-2022 का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह या जून में होगा जारी।
(3.) न्यू स्कूल लेक्चरर भर्ती जून-जुलाई तक प्रबल संभावना।
(4.) 1952 पदों पर अस्सिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन मई के अंतिम सप्ताह में।
(5.) स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 के परिणाम 10 अप्रैल(सोमवार) पुनः आने होंगे शुरू।

शिविरा मासिक पत्रिका अप्रैल 2023 का पीडीएफ लिंक

व्हाट्सएप ग्रुप

व्हाट्सएप ग्रुप क्लिक करके जॉइन कीजिए