Policy Updates

सूचना पट्ट | शिक्षा विभाग राजस्थान की समस्त सूचनाएं

06 मई 2023, शनिवार

महात्मा गांधी विद्यालय के रूपांतरण के प्रस्ताव लेने हेतु मॉड्यूल लाइव, अब ऑनलाइन प्रस्ताव PEEO/UCEEO के माध्यम से लिए जाएंगे

गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्बंधित अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना👈

बालिका शिक्षा फ़ाउंडेशन कार्यालय की ओर से गार्गी पुरस्कार प्रथम किस्त,गार्गी पुरस्कार द्वितीय क़िस्त और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2021-22 में जिन बालिकाओं के ऑनलाइन आवेदन हुए हैं उन सभी को पुरस्कार राशि DBT माध्यम से अंतरित करवा दी गई है कई बालिकाओं के आवेदन में अंकित बैंक विवरण सही नहीं होने या बैंक खाता निष्क्रिय होने के कारण पुरस्कार राशि फाउंडेशन कार्यालय को वापस प्राप्त हुई है ऐसे प्रकरणों के लिए शालादर्पण पोर्टल आवेदन updation के लिए दिनांक 31 मई-23 तक पुनः खोला गया है ,आवेदन अपडेट करने से पूर्व. बालिका के जन आधार में जुड़े बैंक खाते को सक्रिय करवाना होगा या नया बैंक खाता खुलवाकर जनाधार में जुड़वाना होगा तत्पश्चात ही इस प्रकार के आवेदन अपडेट हो पाएंगे। अतः इस प्रकार के सभी आवेदनों को पोर्टल पर अपडेट करवाया जाना सुनिश्चित करावें ।जिससे बालिकाओं को पुरस्कार राशि उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में अंतरित करवाई जा सके।

बालिका शिक्षा फ़ाउंडेशन कार्यालय की ओर से गार्गी पुरस्कार प्रथम किस्त,गार्गी पुरस्कार द्वितीय क़िस्त और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2022 -23 में जिन बालिकाओं के ऑनलाइन आवेदन हुए हैं उन सभी को पुरस्कार राशि DBT माध्यम से अंतरित करवा दी गई है कई बालिकाओं के आवेदन में अंकित बैंक विवरण सही नहीं होने या बैंक खाता निष्क्रिय होने के कारण पुरस्कार राशि फाउंडेशन कार्यालय को वापस प्राप्त हुई है ऐसे प्रकरणों के लिए शालादर्पण पोर्टल आवेदन updation के लिए पुनः खोला जाएगा ।ऐसे आवेदन अपडेट करने के लिए बालिका के जन आधार में जुड़े बैंक खाते को सक्रिय करवाना होगा या नया बैंक खाता खुलवाकर जनाधार में जुड़वाना होगा तत्पश्चात ही इस प्रकार के आवेदन अपडेट हो पाएंगे। applications updation के लिए पोर्टल खोले जाने की सूचना आपको दे दी जाएगी ।अतः इस प्रकार के सभी आवेदनों को पोर्टल खोले जाने पर अपडेट करवाया जाना सुनिश्चित करावें ।जिससे बालिकाओं को पुरस्कार राशि उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में अंतरित करवाई जा सके।


नव सर्जित ब्लॉक्स का मैपिंग

नव सर्जित ब्लॉक्स का मैपिंग PFMS और Sanchalan Portal किया जा चूका है| जो PO/DDO CODE स्कूल जो सञ्चालन पर कार्यरत है और नए ब्लॉक बनने के कारण, पुराने ब्लॉक से नए ब्लॉक के निचे लिमिट release के लिए शिफ्ट होनी है उन स्कूल का डिटेल hierarchy change के लिए [email protected] 3 working days मे प्रोवाइड करवाए|

नोट:- जो PO/DDO कोड स्कूल पुराने ब्लॉक्स से नए ब्लॉक्स के निचे मैप होनी है उनको कोई भी पुराना ब्लॉक् लिमिट जारी नहीं करे|

©️परीक्षा परिणाम 2022-23 UPDATE

शाला दर्पण पर RKSMBK के तृतीय आकलन के प्राप्तांक जारी कर दिए गए हैं व साथ मे RKSMBK के SA1,SA2 व SA3 के प्राप्तांक समेकित परिणाम में जोड़ दिए गए है

अब अंकतालिका व समेकित ग्रीनशीट में शो होने लग गए है
समेकित परिणाम रिकॉर्ड के लिए अब आप ग्रीनशीट डाउनलोड व प्रिंट निकाल सकते है

♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

ज्ञान संकल्प पोर्टल की यूसी वेरिफाई का कार्य पीईईओ लॉग इन पर भी शुरू👇