
SMILE का आशय Social Media Interface for Learning Engagement है । इस का शाब्दिक आशय सोशल मीडिया के संयोजन से विद्यार्थियों में अधिगम सक्रियता को बनाये रखना है। इसी प्रयास के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने इस नवाचारी कार्यक्रम को आरम्भ कर विद्यार्थियों के ऑनलाइन अध्ययन का कार्यारम्भ किया है।
स्माइल-0.3’ प्रोग्राम के तहत हर दिन सुबह 8 बजे स्टडी मैटेरियल टीचर्स को व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करना होगा। स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ प्रत्येक सप्ताह क्विज के आधार पर मार्किंग की जाएगी। अगस्त के अंत तक बेस्ट सात क्विज के आधार पर स्टूडेंट्स का आकलन होगा। जो कि प्रथम परख होगा।
स्माइल 3.0 कार्यक्रम की आरम्भ तिथि | Smile 3.0 Program Start Date
स्माइल 3.0 कार्यक्रम शैक्षिक सत्र 2021-22 का आरंभ दिनाँक 21 जून 2021 से किया गया है। दिनाँक 21 जून 2021 से शुरू हो रहे शिक्षा विभाग के कार्यक्रम आओ घर से सीखें, स्माइल 3.0, शिक्षावाणी, शिक्षादर्शन, क्विज और समर्थ अभियान के संबंधित सभी जिला, बलॉक और स्कूल लेवल के अधिकारी एवम शिक्षको के लिए आगामी 3 महीने तक के लिए दिशा निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी करते हुए सभी संस्था प्रधान और अधिकारी को इन निर्देशों का प्रिंट करके अपने अपने कार्यालय में रखने और इसको अमल में लाना सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया हैं।
यह भी आदेश दिए गए है कि 3 महीने के अंत तक हुए क्विज के आधार पर पहला इंटरनल असेसमेंट होगा, इसलिए सभी बच्चों को क्विज से जोड़ना सुनिश्चित करें, साथ ही मिशन ज्ञान एप को डाउनलोड करना और उपयोग में लेना सुनिश्चित करें। उपरोोक्त परिप्रेक्ष्य में सभी क्लास टीचर हर 15 दिवस में, शाला दर्पण पोर्टल पर बच्चो की एंट्री करना सुनिश्चित करेेंगे।
स्माइल 3.0 कार्यक्रम में किये जाने वाले कार्य | Tasks to be done in Smile 3.0 Program
स्माइल 3.0 में स्माइल 2.0 के समान ही विद्यालयों द्वारा दैनिक रूप से प्राप्त होने वाली शैक्षणिक सामग्री के लिंक को विद्यार्थियों तक कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित करने के साथ ही निम्नलिखित काम भी किये जायेंगे।
प्रत्येक विद्यार्थी का स्टूडेंट पोर्टफोलियो बनाना | Creating a student portfolio for each student
स्माइल 3.0 कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी हेतु शिक्षकों द्वारा स्टूडेंट्स पोर्टफोलियो बनाया जाएगा। Smile 3.0 के तहत विद्यार्थियों को गृहकार्य दिया जाना है | हेतु सभी विद्यार्थियों का एक पोर्टफोलियो बनाना है |
छात्र पोर्टफोलियो क्या है | what is student portfolio
छात्र पोर्टफोलियो विद्यार्थी के शैक्षणिक कार्य और शैक्षिक कार्यो से सम्बंधित अन्य कार्यों व उनके परिणामों को एकत्र कर संधारित संकलन रूपी है । छात्र पोर्टफोलियो का निर्माण निम्नलिखित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु किया जाता है-
- पाठ्यक्रम के अधिगम का स्तर, विद्यार्थी के सीखने की प्रगति और शैक्षणिक उपलब्धि का मूल्यांकन करना।
- यह निर्धारित करना कि क्या छात्रों ने पाठ्यक्रम, ग्रेड-स्तरीय पदोन्नति और सीखने के मानकों या अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा किया है अथवा नही।
- छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को लक्षित करने व उद्देश्य को हासिल करने में मदद करना ।
- विद्यार्थी द्वारा किये गए अकादमिक कार्य , उसकी उपलब्धियों और अन्य दस्तावेजों का एक स्थायी संग्रह बनाना।
स्माइल 3.0 शैक्षिक सत्र 2021-22 में बनाएगा नया इतिहास | Smile 3.0 will create new history in academic session 2021-22
Smile 3.0 Academic Session 2021-22 अर्थात स्माइल 3.0 शैक्षिक सत्र 2021-22 शिक्षा विभाग राजस्थान का कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम है। Smile 3.0 स्माइल 3.0 राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का एक ऐसा ऑनलाइन कार्यक्रम साबित होगा जिससे प्रभावित होकर इसके आधार पर अनेक राज्य इस प्रकार अनेक राज्य व देश इस प्रकार के कार्यक्रम का निर्माण करेंगे। आइये जानते है स्माइल 3 के बारे में विस्तार से-
इस ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों में कक्षावार बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री के लिंक भेजे जाते है एवम वर्कबुक व गृहकार्य की नियमित जांच की जाती हैं। आइये, Smile 3.0 Academic Session 2021-22 अर्थात स्माइल 3.0 की पूर्ण जानकारी प्राप्त करते है।
स्माइल कार्यक्रम का अर्थ | Meaning of Smile Program
SMILE का आशय Social Media Interface for Learning Engagement है । इस का शाब्दिक आशय सोशल मीडिया के संयोजन से विद्यार्थियों में अधिगम सक्रियता को बनाये रखना है। इसी प्रयास के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने इस नवाचारी कार्यक्रम को आरम्भ कर विद्यार्थियों के ऑनलाइन अध्ययन का कार्यारम्भ किया है।
‘स्माइल-0.3’ प्रोग्राम के तहत हर दिन सुबह 8 बजे स्टडी मैटेरियल टीचर्स को व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करना होगा। स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ प्रत्येक सप्ताह क्विज के आधार पर मार्किंग की जाएगी। अगस्त के अंत तक बेस्ट सात क्विज के आधार पर स्टूडेंट्स का आकलन होगा। जो कि प्रथम परख होगा।
Important Links For Study Material-
👉 कक्षा 1 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 2 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 3 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 4 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 5 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 6 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 7 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 8 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 9 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 10 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 11 के लिए अध्ययन सामग्री
👉 कक्षा 12 के लिए अध्ययन सामग्री
Other Important Links-
👉 शिक्षा दर्शन समय सारणी
👉 शिक्षावाणी समय सारणी
👉 Smile 3.0 दिशा निर्देश
👉 Smile 3.0 विद्यार्थी पोर्टफोलियो
👉 अध्यापकों के लिए दैनिक स्माइल सामग्री
👉 विधार्थियों के लिए दैनिक स्माइल सामग्री
👉 सभी कक्षाओं के लिए कार्यपत्र
स्माइल 3.0 कार्यक्रम की आरम्भ तिथि | Smile 3.0 Program Start Date
स्माइल 3.0 कार्यक्रम शैक्षिक सत्र 2021-22 का आरंभ दिनाँक 21 जून 2021 से किया गया है। दिनाँक 21 जून 2021 से शुरू हो रहे शिक्षा विभाग के कार्यक्रम आओ घर से सीखें, स्माइल 3.0, शिक्षावाणी, शिक्षादर्शन, क्विज और समर्थ अभियान के संबंधित सभी जिला, बलॉक और स्कूल लेवल के अधिकारी एवम शिक्षको के लिए आगामी 3 महीने तक के लिए दिशा निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी करते हुए सभी संस्था प्रधान और अधिकारी को इन निर्देशों का प्रिंट करके अपने अपने कार्यालय में रखने और इसको अमल में लाना सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया हैं।
यह भी आदेश दिए गए है कि 3 महीने के अंत तक हुए क्विज के आधार पर पहला इंटरनल असेसमेंट होगा, इसलिए सभी बच्चों को क्विज से जोड़ना सुनिश्चित करें, साथ ही मिशन ज्ञान एप को डाउनलोड करना और उपयोग में लेना सुनिश्चित करें। उपरोोक्त परिप्रेक्ष्य में सभी क्लास टीचर हर 15 दिवस में, शाला दर्पण पोर्टल पर बच्चो की एंट्री करना सुनिश्चित करेेंगे।
स्माइल 3.0 कार्यक्रम में किये जाने वाले कार्य | Tasks to be done in Smile 3.0 Program
स्माइल 3.0 में स्माइल 2.0 के समान ही विद्यालयों द्वारा दैनिक रूप से प्राप्त होने वाली शैक्षणिक सामग्री के लिंक को विद्यार्थियों तक कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित करने के साथ ही निम्नलिखित काम भी किये जायेंगे।
प्रत्येक विद्यार्थी का स्टूडेंट पोर्टफोलियो बनाना | Creating a student portfolio for each student
स्माइल 3.0 कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी हेतु शिक्षकों द्वारा स्टूडेंट्स पोर्टफोलियो बनाया जाएगा। Smile 3.0 के तहत विद्यार्थियों को गृहकार्य दिया जाना है | हेतु सभी विद्यार्थियों का एक पोर्टफोलियो बनाना है |
छात्र पोर्टफोलियो क्या है | what is student portfolio
छात्र पोर्टफोलियो विद्यार्थी के शैक्षणिक कार्य और शैक्षिक कार्यो से सम्बंधित अन्य कार्यों व उनके परिणामों को एकत्र कर संधारित संकलन रूपी है ।
- पाठ्यक्रम के अधिगम का स्तर, विद्यार्थी के सीखने की प्रगति और शैक्षणिक उपलब्धि का मूल्यांकन करना।
- यह निर्धारित करना कि क्या छात्रों ने पाठ्यक्रम, ग्रेड-स्तरीय पदोन्नति और सीखने के मानकों या अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा किया है अथवा नही।
- छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को लक्षित करने व उद्देश्य को हासिल करने में मदद करना ।
- विद्यार्थी द्वारा किये गए अकादमिक कार्य , उसकी उपलब्धियों और अन्य दस्तावेजों का एक स्थायी संग्रह बनाना।
छात्र पोर्टफोलियो के सम्बन्ध में शिक्षाविदों का मानना है यह छात्र पोर्टफोलियो छात्र द्वारा किये गए शैक्षिक कार्य का संकलन, कार्य की निरन्तर समीक्षा और क्रमिक मूल्यांकन करने से छात्रों ने जो कुछ सीखा है उसकी एक स्पष्ट और अधिक सटीक जानकारी विद्यालय व शिक्षक को प्राप्त होती है। स्टूडेंट पोर्टफोलियो से प्राप्त जानकारी पुराने व पारंपरिक उपायों जैसे कि परीक्षा या परीक्षण, प्रश्नोत्तरी इत्यादि से अधिक बेहतर होती हैं। । सामान्यतः वार्षिक परीक्षाएं केवल वही मूल्यांकन कर पाती हैं जो छात्र एक परीक्षा के समय पर जानते हैं।
टीचर कॉलिंग फॉर्म | Teacher Calling Form
स्माइल टीचर कॉलिंग फॉर्म या स्माइल शिक्षक कॉलिंग फॉर्म विद्यार्थियों माता-पिता अथवा अभिभावकों से बात करने से प्राप्त हुई जानकारी को संकलित रखने का एक फीडबैक है। इस फीडबैक के आधार पर सरकार व शिक्षा विभाग भावी कार्यक्रम का निर्माण करते है । इस कॉलिंग के दौरान जो विद्यार्थी अभी तक स्माइल व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं हैं, उन्हें विद्यालय द्वारा निर्मित व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करने का कार्य भी निरन्तर रूप से दिया जाता हैं।
पूर्व निर्धारित गृहकार्य | Per decided and planned Home work
Smile 3.0 में गत वर्ष के समान ही गृहकार्य दिया जाएगा लेकिन अब यह पूर्व निर्धारित व सभी विद्यार्थियों हेतु एक समान होगा। आप इस नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में 21 जून 2021 को सभी स्तर के विद्यार्थियों को दिए गए गृहकार्य पर एक नजर डालिए।