Site logo

शाला दर्पण|वेतन स्तिथि एवम पोस्ट अपडेट करने की प्रक्रिया

🙏👉शाला दर्पण पर अपडेट पोस्ट एंड सैलरी स्टेट्स कैसे करे👈🙏

▪️सर्वप्रथम आप स्कूल शाला दर्पण login करे।
▪️शाला दर्पण कार्मिक टैब खोले
▪️Update post AND salary status पर क्लिक करे।
▪️अब स्कूल का चयन करे ध्यान रहे PEEO के अधीन स्कूलों का अलग अलग सेलेक्ट करते हुए IFMS पोर्टल पर कुल स्वीकृत पद भरना है।
▪️फिर SAVE AND PROCEED कर देवे।
▪️अब आपको IFMS के अनुसार HEAD WISE POST की ENTARY करनी है।

जैसे :- किसी हेड में व्याख्याता की 7 पोस्ट है तो आपको सात बार एक- एक कर के भरनी है।
जैसे – TEACHER की किसी हेड में 2 पोस्ट है तो दो बार अलग अलग भरनी है।
नोट – यह भरने से पहले आप IFMS की स्वीकृत पदों की प्रिंट निकाल लेवे, ओर मार्च से लेकर सितंबर 2023 तक सैलरी बिल या PAY पोस्टिंग रजिस्टर आदि चेक कर लेवे, की किस पोस्ट की किस माह तक की सैलरी का आहरण किया गया है । उसी के अनुसार ही आपको ADD SACTION POST में भरना है

▪️ मार्च से सितंबर महीनो में 4 reason भरने है
S.स्थानीय कार्यालय के कार्मिकों का वेतन आहरित कर लिया गया है।
O. अन्य कार्यालय के कार्मिकों का वेतन आहरित हो चुका है (वेतन व्यवस्था)
V. इस पद पर इस माह का वेतन आहरित नही हुआ है। (Vacant)
N. चयनित माह में IFMS पोर्टल पर उक्त पद स्वीकृत नही था।

▪️फिर आपको हेड वाइज मिलना कर लेवे कोई गलत गई है तो EDIT कर सकते है।

▪️फिर आप लॉक कर देवे। एक बार लॉक करने के बाद कोई बदलाव नहीं होगा।