
ONLINE COUNSELLING USER MANUAL
• सर्वप्रथम शाला दर्पण होमपेज पर SHALA DARPAN POSTING MANAGEMENT SYSTEM (SDPMS) से स्टाफ कॉर्नर लॉगइन आईडी का उपयोग करते हुएलॉगइन करना है।
⚫ Home Page Url:
https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/SDPMS/Public/HomePage.aspx


ऑनलाइन काउंसलिंग मॉड्यूल के प्रथम पेज में स्कूल चॉइसेज का ऑप्शन आएगा। इसमें विद्यालय का चयन किया जाना है। जिले का चयन करने पर जिले में उपलब्ध विद्यालयों की रिक्तियां बाई तरफ दिखाई देंगी।

• विभिन्न टैब का उपयोग करते हुए विद्यालयों का चयन किया जाना है। विद्यालय के आगे ‘+’ का चयन कर विद्यालय का चयन किया जा सकता है। चयनित विद्यालय दाएं तरफ दिखाई देंगे। सभी उपलब्ध विद्यालय एक साथ ‘SELECT ALL’ का उपयोग कर चयनित किए जा सकते हैं या एक साथ पुनः रिमूव किए जा सकते हैं। विद्यालयों की क्रम संख्या में भी ‘UP’ व ‘DOWN’ मीनू का उपयोग करते हुए परिवर्तन किया जा सकता है। इसी प्रकार किसी विद्यालयों को सीधे ही ‘MOVE TO का उपयोग करते हुए वांछित स्थान पर प्रदर्शित किया जा सकता है। विभिन्न टैब का उपयोग कर विद्यालयों को ‘UP’, ‘DOWN’, ‘ARRANGE’ अथवा ‘REMOVE’ किया जा सकता है।

ऑनलाइन काउंसलिंग मॉड्यूल के द्वितीय पेज में जिले के चयन का ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें क्रम के आधार पर जिले का चयन किया जा सकता है। यदि आप जिले में किसी भी स्थान का ऑप्शन का चयन करना चाहते हैं तभी ‘हां’ का चयन कर जिले में कहीं भी ऑप्शन का उपयोग करें।

बाई तरफ चयन के लिए उपलब्ध समस्त जिले दिखाई देंगे। जिलों के आगे ‘+’ का चयन कर जिले का चयन किया जा सकता है। चयनित जिला अथवा विद्यालय दाएं तरफ दिखाई देंगे। विभिन्न टैब का उपयोग कर चयनित जिलों को ‘UP’, ‘DOWN’, ‘ARRANGE’ अथवा ‘REMOVE’ किया जा सकता है।

चयनित विद्यालय तथा जिले ‘View Filled Choices’ ऑप्शन में दिखाई देंगे। प्रत्येक स्थिति में अंतिम ऑप्शन Anywhere in Rajasthan’ होगा। लॉक चॉइसेज ऑप्शन का उपयोग कर चयनित विद्यालयों व जिलों का ऑप्शन को लॉक किया जाएगा। लॉक करने के पश्चात किसी भी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं होगा।

Note: यदि पदोन्नत कार्मिक के द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग नहीं लिया गया अथवा काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के उपरांत ऑप्शन को लॉक नहीं किया, तब नियत तिथि पश्चात ऑटो लॉक कर दिया जाएगा। तब इन स्थितियों में SDPMS के द्वारा ‘ANYWHERE IN RAJASTHAN’ का उपयोग कर शेष रिक्तियों में से कोई विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा। इसी प्रकार यदि चयनित विद्यालयों में से कोई भी विद्यालय वरीयता से आवंटित नहीं हुआ, तब इन स्थितियों में SDPMS के द्वारा ANYWHERE IN RAJASTHAN’ का उपयोग कर शेष रिक्तियों में से कोई विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।