

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में देश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के 750 जिलों में समाज के सभी वर्गों के लोगों को शामिल करते हुए 75000 सामूहिक दौड़ का आयोजन किया जायेगा इस हेतु प्रत्येक जिले में 31 अक्टूबर 2022 को निम्न गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
- समस्त विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण
- 100 सामूहिक दौड़ का आयोजन।
राष्ट्रीय एकता दिवस की गतिविधियों के फोटो, सोशल मीडिया पर अपलोड करावें तथा साथ ही गतिविधियों के आयोजन के पश्चात 03 नवम्बर 2022 तक रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित की जाएगी।