5वीं बोर्ड के प्रवेश पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर जारी
पांचवीं बोर्ड परीक्षा-2023 के प्रवेश पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए है। संस्था प्रधान पोर्टल से अपने स्कूल के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विद्यालय लॉगिन से अपलोड कर सकेंगे। पोर्टल पर परीक्षा के दिशस निर्देश पहले से ही अपलोड किए जा चुके हैं।
Very Important !
कृपया ध्यान दें कि यदि 5वी कक्षा बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र में संस्कृत विषय भी प्रदर्शित हो रहा है जबकि विद्यालय में संस्कृत विषय है ही नहीं तो इसे सही करने के लिए सबसे पहले निम्नांकित लिंक पर क्लिक करें, 👇
https://rajsmsa.nic.in/Public/ShaladarpanSSOLogin.aspx?key=5b7cfd2d0782b13155a2b9174a923b59
उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉग इन करें तथा एग्जाम एक्टिविटी टैब में जाकर एडिशनल सब्जेक्ट मैपिंग में कोई नहीं का चयन करते हुए अपडेट कर देवें । अब उपरोक्त अपडेट के बाद पुनः प्रवेश पत्र डाउनलोड करें ।
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बीकानेर के द्वारा कक्षा पांचवी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड 6 अप्रेल को जारी कर दिए हैं। कक्षा की पांच बोर्ड परीक्षा 13 अप्रेल से शुरू होगी व 21 अप्रेल को समाप्त होगी। ये परीक्षा लगभग 8 दिन के मध्य तक आयोजित की जायगी। इन परीक्षा के दौरान समय सुबह साढ़े आठ बजे से ग्यारह बजे तक रहेगा ।
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5) 2023 एवं प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाणपत्र परीक्षा (कक्षा-8) 2023 के लिए ऑनलाइन सत्रांक प्रविष्ठि की अंतिम दिनांक 11 अप्रेल 2023 नियत की गई है। अंतिम दिनांक 11.04.2023 तक शत प्रतिशत सत्रांक प्रविष्ठि का कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा (कक्षा 5) – 2023 के प्रवेश पत्र इस प्रकार डाउनलोड व प्रिंट करें
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा (कक्षा 5) – 2023 के प्रवेश पत्र इस प्रकार डाउनलोड व प्रिंट करें।👇
1️⃣ किसी भी ब्राउज़र में केवल Shala Darpan टाइप करके सर्च करें ध्यान रहे Shala Darpan Sanskrit टाइप नहीं करना है।
2️⃣ अब स्क्रॉलबार को नीचे करते हुए रनिंग करती हुई लिंक ट्रे में से 8th बोर्ड पर क्लिक करें।
3️⃣ अब लॉगिन करने के लिए लॉगिन पर क्लिक करें, स्कूल एग्जाम सेंटर लॉगिन पर क्लिक करें, क्लिक हेयर फोर लॉगिन पर क्लिक करें। अपने विद्यालय के लॉगिन नेम, पासवर्ड, कैप्चा आदि डालकर के लॉगिन करें।
4️⃣ अब left ओर दिखाई दे रहे मीनू बार (आडी तीन लाइनों) पर क्लिक करें, उसके बाद एग्जाम एक्टिविटी पर क्लिक करें
5️⃣ अब यहां आपको 5th व 8th बोर्ड से संबंधित विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आप जिससे संबंधित कार्य करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।👇
जैसे 5th बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए स्कूल वाइज एडमिट कार्ड पर क्लिक करें
6️⃣ अब यहां सत्र, कक्षा, व सेक्शन को सेलेक्ट करते हुए Go पर क्लिक करें।
7️⃣ अब स्क्रोलबार को नीचे करते हुए View All पर क्लिक करें
8️⃣ अब एडमिट कार्ड लिखे हुए के आगे दिखाई दे रहे Print के सिंबल पर क्लिक करें तथा अपने प्रिंटर सेटिंग में पेपर साइज A4 और मार्जिन 100% चेक कर ले ताकि एक प्रवेश पत्र एक ही पेज पर प्रिंट हो सके।
इस प्रकार प्रिंट पर क्लिक करके सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड प्रिंट प्राप्त करें।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
RBSE 5th Time Table 2023.
Rajasthan 5th Board Exams 13 अप्रैल 2023 गुरुवार से शुरू हो रही है। इसमें 13 अप्रैल 2023 को अंग्रेजी विषय, 15 अप्रैल 2023 को हिंदी विषय, 17 अप्रैल 2023 को गणित विषय, 19 अप्रैल 2023 को पर्यावरण अध्ययन एवं 21 अप्रैल 2023 को विशेष विषय संस्कृत या उर्दू या सिंधी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

RBSE 5th Time Table 2023. PDF
Class 5th Board Admit Card
कक्षा 5 वी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 6 अप्रेल को जारी कर दिए गये हैं । इस परीक्षा में 15 लाख विधार्थी परीक्षा देंगे। कक्षा पांचवी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड 6 अप्रेल को जारी हो गये हैं। कक्षा की पांच बोर्ड परीक्षा 13 अप्रेल से शुरू होगी व 21 अप्रेल को समाप्त होगी।
How To Download Class 5th Admit Card
कक्षा 5 वी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज किए जायंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दी जा रही है कक्षा 5 के विधार्थी अपने एडमिट कार्ड अपने संस्था प्रधान या परीक्षा प्रभारी से प्राप्त करने होंगे क्योकि कक्षा 5 के एडमिट कार्ड स्कुल लॉग इन पर उपलब्ध होंगे
संस्था प्रधान व परीक्षा प्रभारी शाला दर्पण एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है लिंक नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है
शाला दर्पण से होंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Public2/Default.aspx
https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/AdmitCard.aspx
5वीं बोर्ड परीक्षा 13 अप्रैल से होगी, पेपर वितरण शुरू
बीकानेर
शिक्षा विभाग ने पांचवीं वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। पांचवीं वीं बोर्ड परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा 21 अप्रैल तक चलेगी। पांच विषयों की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 9 दिन का समय मिलेगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा के बीच 1 दिन का अंतराल रखा गया है। पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र वितरण का काम शुरू हो गया है। इस बार पांचवी बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर से लगभग 15 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पारी में सुबह 8.30 बजे से शाम 11 बजे तक आयोजित की जाएगी।