
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग में इन दिनों वार्षिक कार्य मूल्यांकन सम्बंधित कार्य प्रगति पर है। पहले वार्षिक कार्य मूल्यांकन को ACR (Annual Confidential Report ) कहकर सम्बोधित किया जाता है लेकिन अब इसे (APAR) कहा जाता है। यह कार्य वर्तमान में ऑनलाइन पूर्ण किया जा रहा है। इस लेख को निरन्तर अपडेट करेंगे।
अपडेट दिनाँक 09 सितंबर 2022
APAR भरने की अंतिम तिथि 30.09.2022 के संबंध में निदेशालय आदेश

APAR भरने के लिए अधिकारियों का चयन करने हेतु निदेशक महोदय की डिटेल :-
गौरव जी की आईडी
RJJP 201419028642
काना राम जी आईडी
RJJP 201319031349
APAR सम्बंधित FAQ
💠🔷 APAR ऑनलाइन अपडेट🔹💠
APAR /ACR/वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन भरते समय रिपोर्टिंग अधिकारी और रिव्यूविंग अधिकारी व accepting स्वीकार कर्ता किसे सलेक्ट करें?
उत्तर:- 1.माध्यमिक विद्यालय ,उच्च माध्यमिक विद्यालय के तृतीय श्रेणीL-1 L-2 शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी पुस्तकालध्यक्ष तृतीय श्रेणी कनिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक तृतीय श्रेणी के लिए
1.Reporting officer-संस्था प्रधान
2.Reviewing officer-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer- जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा
2.प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक L-1, L-2, प्रबोधक (ग्रामीण क्षेत्र) के लिए
1.Reporting officer-पीईईओ
2.Reviewing officer-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer- जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक
3.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय (ग्रामीण क्षेत्र)
1.reporting officer-पीईईओ
2.reviewing officer-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer-
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा
4.शहरी क्षेत्र में कार्यरत प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक L-1, L-2
के लिए
1.reporting officer- ACBEO-1
2.Reviewing officer- मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer- जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा
5.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी शहरी क्षेत्र के लिए
1.reporting officer- ACBEO-1
2.reviewing officer-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer-जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा
6.राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत समस्त वरिष्ठ अध्यापक ग्रामीण क्षेत्र के लिए
1.reporting officer- पीईईओ
2.reviewing officer-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer-संयुक्त निदेशक संभाग
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत समस्त वरिष्ठ अध्यापक शहरी क्षेत्र के लिए
1.reporting officer- ACBEO-1
2.reviewing officer-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer-सयुंक्त निदेशक संभाग
8.माध्यमिक /उच्च माध्यमिक में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक/शारीरिक शिक्षक ग्रेड द्वितीय, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड द्वितीय
वरिष्ठ सहायक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड द्वितीय
के लिए
1.reporting officer-संस्था प्रधान
2.reviewing officer- मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer- संयुक्त निदेशक संभाग
9.उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत व्याख्याता/शारीरिक शिक्षक ग्रेड प्रथम पुस्तकालय अध्यक्ष प्रथम हेतु
1.reporting officer-संस्था प्रधान
2.reviewing officer- मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer- निदेशक माध्यमिक शिक्षा
10.माध्यमिक /उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य
के लिए
1.reporting officer-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
- Reviewing officer-मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
3.accepting officer- निदेशक माध्यमिक शिक्षा
Q APAR सबमिट के बाद लोकसेवक द्वारा फील की गई APAR का प्रिंट प्राप्त नही हो रहा है?
ANS:- लोक सेवक द्वारा सबमिट की गई एपीएआर का प्रिंट संबंधित रिपोर्टिंग ऑफिसर द्वारा चैनल के वेरिफिकेशन के बाद ही उक्त प्रिंट का ऑप्शन एक्टिव होगा
Q:- किसी कारणवश ऑफलाइन जॉइन कार्मिक अपनी APAR कैसे SUBMIT करें/ प्रतिवेदन से सम्बंधित विद्यालय/कार्यालय का नाम सही नहीं आने/ पूर्व विद्यालय का नाम ही आने की स्थिति में क्या करें
Ans:- APARऑनलाइन स्टाफ विंडो से किया किया जाना है इसका सीधा संबंध स्कूल लोगिन से नहीं है और ना ही वर्तमान मोड्यूल में स्कूल लोगिन से या किसी अन्य कार्यालय से मैपिंग की व्यवस्था/ अनिवार्यता है। यदि किसी कार्मिक द्वारा APAR ऑनलाइन करते समय प्रतिवेदन से संबंधित अवधि के स्कूल का नाम सही नहीं आ रहा है तो मॉड्यूल में पोस्टिंग पैलेस में अन्य का चयन करते हुए प्रदर्शित टैक्स बॉक्स में प्रतिवेदन से संबंधित अवधि स्कूल का नाम लिखकर सेव करें।〽️
APAR चैनल

APAR भरने हेतु सम्बंधित अधिकारी
APR भरने के लिए कार्मिक 2nd Gr. 1st Gr. के लिए
सम्बंधित अधिकारियों कौन कौन है .


अपडेट दिनाँक 07 सितंबर 2022
वर्ष 2021-2022 से वाषिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (PAR) (rajkaj.rajasthan.gov.in) राज-काज सॉफ्टवेयर के माध्यम से भरे जाने के संबंध में समय सीमा बढ़ाये जाने बाबत
✍✍✍✍✍✍
शैक्षिक नियम उपनियम

अपडेट दिनाँक 06 सितंबर 2022
वार्षिक कार्य मूल्यांकन 30 तक भरना अनिवार्य
सरकार की ओर से अधिकारियों तथा कर्मचारियों के कामों का वार्षिक मूल्यांकन भरने की तिथि में इजाफा किया गया है। अब अधिकारी और कार्मिक 30 सितंबर तक मूल्यांकन प्रतिवेदन ऑनलाइन जमा करा सकेंगे। कार्मिक विभाग ने पहले वार्षिक कार्य मूल्यांकन के लिए 31 मई को अंतिम तिथि घोषित की थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया था। अभी तक प्रतिवेदन जमा नहीं होने के कारण अब इस तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
अपडेट दिनाँक 05 सितंबर 2022
तृतीय श्रेणी अध्यापकों के APAR के स्टाफ कार्नर पर भरने शुरू हो चुके है, अतः बिना किसी इंतजार के अपना APAR भरें !
अपडेट दिनाँक 03 मार्च 2022
APAR ONLINE
समस्त REPORTEE/REPORTING/REVIEWING Officer/ACCEPTING Officer CBEO/CDEO महोदय ध्यान देवे
APAR के सम्बंध में FAQs ( प्रश्न एवं उनके उत्तर) समस्त कार्मिको/अधिकारियों के staff window के APAR टैब पर उपलब्ध है। यह टैब फील्ड की समस्याओं के आधार पर निरन्तर अपडेट होता रहता है। 23.11.20 के परिपत्र , समय-समय जारी अधतन निर्देशएवं FAQs का अध्ययन करके ही APAR ऑनलाइन से संबंधित(Reportee/Reporting/Reviewing/Accepting officer Role) कार्य संपादित करे।
Staff window login
🔽⬇️🔽
APAR टैब
🔽⬇️🔽
APAR FAQ टैब
अपडेट दिनाँक 01 सितंबर 2022
रिपोर्टिंग ऑफिसर
APAR में रिपोर्टिंग ऑफिसर निम्न परिस्थितियों में अधिकतम 4 हो सकते है:-
1.अलग अलग प्रिंसिपल के कारण
2.कार्मिक के ट्रांसफर के कारण
किसी का भी सेवाकाल एक जगह 90 दिन से कम नहीं होना चाहिए
रिव्यू ऑफिसर
APAR में रिव्यू ऑफिसर जो 30 जून को कार्यरत है वो होगा यदि उस रिव्यु ऑफिसर का 30 जून को उस पद पर 90 दिन का सेवाकाल नहीं हुआ है तो उससे पूर्व उस पद पर कार्यरत रिव्यू ऑफिसर को स्लेक्ट करना है जिसका 90 दिन का सेवाकाल पूर्ण हुआ है।
कार्यवाहक संस्था प्रधान(व्याख्याता) का रिपोर्टिंग ऑफिसर व रिव्यु ऑफिसर दोनों सीबीओ ही होंगे
असेप्टिंग ऑफिसर
APAR में व्याख्याता, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक के लिए असेप्टिंग ऑफिसर वर्तमान निदेशक श्री गौरव अग्रवाल की जगह पूर्व निदेशक श्री कानाराम जी का चयन करना है क्योंकि वर्तमान निदेशक महोदय का 30 जून को निदेशक पद पर सेवा काल 90 दिन का पूर्ण नहीं हुआ है।
दिनांक 27.08.22 को आयोजित APAR ऑनलाइन प्रशिक्षण(VC) सारांश
विभाग द्वारा हाल ही में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में वर्णित बिंदुओं को आपकी सुविधा हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।
1 ⏺️ शिक्षा विभाग के अधिकारी/ कार्मिक(कनिष्ठ सहायक से प्रधानचार्य कैडर तक) सत्र 21-22 की APAR शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ लॉगिन से submit की जानी है।
2 ⏺️प्रिंसीपल, प्रधानाध्यापक,व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक के लिए 29 अगस्त 2022 से प्रारम्भ।
3🔷 उपरोक्त के अलावा शेष कैडर के लिए 31 अगस्त 2022 से प्रारंभ ।
- 🔶DEO व उच्च लेवल के अधिकारी अपनी APAR ssoid के माध्यम से राज काज पोर्टल पर भरेंगे।
5 🔷निर्धारित चेनल एव समयावधि का विशेष ध्यान रखें। मंत्रालय कर्मचारी एव अन्य अधीनस्थ सेवा 1 अप्रेल से 31 मार्च व विद्यालय मे पदस्थापित शैक्षिक कार्मिक 1 जुलाई से 30 जून की अवधि का चयन करें। अपने पद अनुसार APAR के प्रकार का चयन करें।
6🔶 ध्यान पूर्वक रिपोर्टिंग, Reviewing व accepting अधिकारी का चयन करें। इस हेतु CBEO, CDEO, DEO(HQ)ELE/SEC इत्यादि कार्यालयों द्वारा जारी अधिकारियों के पदस्थापन काल का अध्ययन कर लें।
7🔷 APAR सबमिट करते समय सभी कालम की विभागीय निर्देशानुसार पूर्ति करें।
8🔶कार्मिक अपनी APAR पूर्ण भरने के बाद REPORTING अधिकारी को FORWARD अवश्य करें।
9.🔷 REPORTING अधिकारी हेतु
1💠 सर्वप्रथम आप प्रतिवेदक द्वारा भेजी गई APAR को ध्यानपूर्वक अवलोकन करें कि कार्मिक द्वारा REPORTING, REVIEWING व ACCEPTING का चयन निर्धारित अवधि एवं चैनल के अनुसार सही है साथ ही पूर्ण भरी गई APAR का अवलोकन भी अवश्य करें। सही चयन नहीं है तो पुन: कार्मिक को लौटाई जा सकती हैं। सही है तो अपनी टिप्पणी अंकित करें।
10.🔶 टिप्पणी अंकित करने के बाद e sign कर आगे समीक्षक अधिकारी को फॉरवर्ड करें।
नोट: यही प्रक्रिया समीक्षक अधिकारी के लिए भी रहेगी।
11.🔷 लोकसेवक REVIEWING व ACCEPTING का चयन सही कर सके उसके सहयोगार्थ व पूर्ण प्रक्रिया का सही से संपादन हो इस हेतु CBEO, CDEO, DEO(HQ) ELE/SEC, JD अपने अपने कार्यालय मे दिनांक 01.04.2021 से 30.06.2022 तक पस्थापित अधिकारियों(केवल कार्यालय अध्यक्ष) की सूची मय मोबाइल नंबर एवम इंप्लॉयी आईडी/शाला दर्पण आई डी के फील्ड मे शेयर करें व एक प्रति उच्चाधिकारी को प्रेषित करें। (निदेशालय से जारी आदेश दिनांक 26.08.22 का अवश्य अवलोकन करे)
12.🔶एसीपी प्रकरण हेतु वांछित APAR को कार्मिक, SCHOOL एवम CBEO लॉगिन से देखा जा सकता हैं। अत: CBEO, DEO, CDEO, JD एसीपी प्रकरण आगे फॉरवर्ड करने से पहले यह जाँच लें कि उनके द्वारा उक्त अवधि तक की APAR भी आगे भिजवाई जा चुकी है।
13.🔷एसीपी/डीपीसी हेतु मांगे जाने पर जिस कैडर की APAR 2020-21 से ONLINE हो चुकी थी उस कैडर की 2020-21 से ONLINE APAR ही स्वीकार होगी/ की जानी है। अन्य कैडर की 2020-21 तक OFFLINE व 2021-22 से सभी कैडर की ONLINE ही स्वीकार होगी।
14🔶एसीपी/डीपीसी हेतु वांछित ऑफलाइन APAR पूर्ण भरी हुई एव REPORTING/REVIWING/ACCEPTING के SIGN व मोहर आवश्यक अंकित होनी चाहिए।
15🔷.एसीपी/डीपीसी हेतु मांगी जाने वाली वांछित APAR अविलंब प्रेषित करें।
महत्वपूर्ण सन्देश
सभी संभाग एव जिला प्रभारी महोदय ध्यान देवे
- संभाग,जिला एव ब्लॉक, कार्यालय 1.4.21 से 30.06.22 तक की अवधि में कार्यरत cbeo, deo, cdeo, jd से संबंधित सूचना लोकसेवकों तक यथोचित माध्यम से पहुँचावे, ग्रुप को भी सूचित करे। आज 11 बजे तक यह कार्य किया जाना है।
- मंत्रालय एव अधीनस्थ कार्मिक, अध्यापक वर्ग प्रथम बार अपनी APAR 31.8.22 से भरेगा, अतः VC में दिए गए निर्देश व प्रशिक्षण को ZOOM/गूगल मीट आदि कोई भी प्लेटफार्म के माध्यम से ACBEO-1 व KRP के सहयोग शेष प्रिंसिपल, संस्थाप्रधान को प्रशिक्षण देवे। उक्त कार्य 30 अगस्त तक सम्प्पन करे, इसके लिए ब्लॉक को पाबंद करें।