Site logo

बोर्ड परीक्षा 2024: वीक्षकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

बोर्ड परीक्षा 2024 हेतु वीक्षकों के निर्देश

परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व:

  • 7:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • उपस्थिति रजिस्टर और ड्यूटी रजिस्टर में हस्ताक्षर करें।
  • अपनी ड्यूटी सुनिश्चित करें और संबंधित कक्ष की फाइल की जांच करें।
  • फाइल में लगे प्रपत्रों में आवश्यक खाली स्थानों की पूर्ति करें।
  • 8:10 बजे तक संबंधित कक्ष की फाइल लेकर कक्ष में पहुंच जाएं।

परीक्षा प्रारंभ होने पर:

  • विद्यार्थियों की प्रवेश पत्र और कक्ष की जांच करें।
  • विद्यार्थियों की तलाशी लें और अनुचित सामग्री की जांच करें।
  • क्रम से उत्तर पुस्तिका का वितरण करें।
  • सुपरवाइजर द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाने पर उनकी गणना करें।
  • बिंदु 10 के अनुसार प्रश्न पत्रों में भिन्नता होने पर तुरंत सुपरवाइजर को सूचना दें।
  • परीक्षा प्रारंभ की घंटी बजने पर संबंधित विद्यार्थी को संबंधित विषय का प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दें।
  • परीक्षा प्रारंभ के 20 मिनट बाद अनुपस्थित विद्यार्थी के प्रश्न पत्र पर उसके रोल नंबर अंकन करें एवं अनुपस्थित (Absent) लिख लेवे।
  • फाइल में लगे प्रपत्र पर विद्यार्थी के हस्ताक्षर एवं उत्तर पुस्तिका के क्रमांक का अंकन करवा लें।
  • कक्ष में घूमते रहे और विद्यार्थियों को समय से अवगत कराते रहे।

परीक्षा समाप्ति पर:

  • परीक्षा समाप्ति के 5 मिनट पूर्व सभी खिड़कियां एवं कक्ष का एक दरवाजा (दो दरवाजे होने पर) बंद कर लेवे।
  • यदि किसी विद्यार्थी के पास पूरक उत्तर पुस्तिका, ग्राफ, नक्शा आदि उपलब्ध है, तो उसे मुख्य उत्तर पुस्तिका के साथ नत्थी करवा लें।
  • परीक्षा समाप्त होने पर क्रम से उत्तर पुस्तिका एकत्रित कर लेवे एवं उनकी गणना कर लेवे।
  • केंद्राधीक्षक/अतिरिक्त केंद्राधीक्षक/सुपरवाइजर/परीक्षा प्रभारी के अनुसार उन्हें सुपुर्द कर लेवे।

अतिरिक्त निर्देश:

  • बिना प्रवेश पत्र वाले विद्यार्थियों की सूचना सुपरवाइजर द्वारा केंद्राधीक्षक को दी जाए।
  • पूरक उत्तर पुस्तिका की आवश्यकता होने पर विद्यार्थी को उपलब्ध कराएं और पूरक उत्तर पुस्तिका के क्रमांक मुख्य उत्तर पुस्तिका पर लिखवा दें।
  • पूरक उत्तर पुस्तिकाओं का ब्यौरा उचित प्रपत्र में भी कर लें।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी विद्यार्थी को कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की जाएगी।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी विद्यार्थी को अनुशासनहीनता करने पर उसे कक्ष से बाहर निकाल दिया जाएगा।

बोर्ड परीक्षा 2024 हेतु इन सभी बिंदुओं का सभी वीक्षक गहनता से अध्ययन कर लें।