Policy Updates

बोर्ड परीक्षा 2023 : परीक्षा में अधिकतम अंक कैसे प्राप्त करें।

बोर्ड परीक्षा व अन्य परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने हेतु वर्षपर्यंत अध्ययन, रिवीजन व प्री परीक्षा के साथ ही आवश्यक है कि विद्यार्थी परीक्षा में अपने ज्ञान व कौशल का श्रेष्ठतम प्रदर्शन भी करें। इस हेतु राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के टॉपर्स की उत्तरपुस्तिकाओं के विश्लेषण से निम्नलिखित तथ्यों की जानकारी प्राप्त होती है।

  1. परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर सुपाठ्य अक्षरों में व वाक्य विन्यास को ध्यान में रखते हुए सुंदर तरीके से लिखने चाहिए।
  1. प्रश्न को प्रश्नपत्र से पूरा उतार कर उत्तरपुस्तिका में लिखने में समय जाया करने की अपेक्षा मात्र प्रश्न नम्बर लिखकर उसका उत्तर लिख देना चाहिए।
  2. किसी भी लेख, कहानी या आलेख के शीर्षक को अंडरलाइन करना चाहिए। अंडरलाइन करने के दो तरीके होते है (अ) पूरे शीर्षक को एक साथ अंडरलाइन करना । (ब) पूरे वाक्य के प्रत्येक शब्द को अंडरलाइन करना। पृथक-पृथक जब शीर्षक छोटा हो तो एक साथ अंडरलाइन करे व जब शीर्षक बड़ा हो तो प्रत्येक शब्द को अलग-अलग अंडरलाइन करना उचित रहेगा।
  3. परीक्षा में उत्तर के बीच मे कोई महत्वपूर्ण तथ्य जब सम्मिलित करें तो उसको भी अंडरलाइन करके परीक्षक का ध्यान आकर्षित किया जाना उचित रहेगा।
  4. प्रश्नोत्तर में शीर्षक काले रंग में व शेष उत्तर आसमानी रंग में देना चाहिए।
  5. रफ वर्क निर्धारित पेज पर ही करने चाहिए एवं गणित के प्रश्न पत्र में इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  6. गणित के प्रश्नो को हल करते समय यह विशेष ध्यान रखे कि गणितीय आकृतियों को ज्योमेट्री उपकरणों के प्रयोग से बनाना चाहिए ना कि हाथ से।
  7. प्रश्न पत्र का विभाजन जब खण्डों में किया गया तो खण्ड वाइज ही उत्तर लिखने चाहिए एवं अगर किसी खण्ड का कोई प्रश्न का उत्तर बाद में लिखा जाना है तो वर्तमान स्थान पर आवश्यकता अनुरूप जगह छोड़ देनी चाहिए। अगर बाद में उत्तर लिखना है तो प्रश्न संख्या के ऊपर खण्ड सँख्या अवश्य लिखनी चाहिए।
  8. प्रश्नपत्र हल करते समय पूर्ण एकाग्रता बनाये रख कर फोकस्ड रहकर उत्तर लिखना चाहिए।
  9. परीक्षा की तैयारी करते समय प्रत्येक अध्याय का सारांश तैयार करे व परीक्षा से पूर्व उसका आद्योपांत अध्ययन करे।
  10. परीक्षा प्रश्नपत्र में सबसे पहले उस प्रश्न का हल हेतु चयन करें जो आपको सबसे बेहतर तरीके से आता है। ऐसा करने से विद्यार्थी का “एग्जाम फ्लो” बन जाता है एवम दिमाग कंडीशन होकर अन्य प्रश्नो के उत्तर सेटल करने लगता हैं।
  11. परीक्षा में कुछ प्रश्न खण्ड (पार्ट) में पूछे जाते है अतः प्रत्येक खण्ड का क्रमश: पूरा उत्तर लिखे । प्रत्येक पार्ट के समापन पर खड़ी पाई (फूल स्टाप ) अंकित करें।
  12. जब प्रश्न को समझाने के लिए, विशेष रूप से गणित, विज्ञान, भूगोल, किसी चित्र का निर्माण करना हो तो चित्र के प्रत्येक महत्वपूर्ण तथ्य को लिख कर इंगित करें।
  13. प्रश्नपत्र हल करते समय यदि कोई शब्द या जानकारी गलत लिखी जाए तो उसको ओवर राइट अथवा “काटा-पीटी” करने की जगह मात्र एक लाइन से काटकर उसे रद्द करें व नवीन लेखन सुनिश्चित करें।
  14. जब आप हिंदी भाषा माध्यम से प्रश्न हल कर रहे तो विशेष स्तिथी में आवश्यक अंग्रेजी शब्द का चयन कर सकते है। इसी प्रकार यह व्यवस्था अन्य भाषा माध्यम परभी लागू है। मूल बात उत्तरपुस्तिका के परीक्षक तक अपनी जानकारी पहुँचनी हैं।
  15. प्रश्न में अगर मानचित्र में रिक्तियों को अंकित करना है तो प्रश्नानुसार रिक्ति अंकित करें व पूछे गए प्रश्नानुसार अ, ब, स इत्यादि अंकित करें।।
  16. परीक्षा से पहले कुछ राष्ट्रीय महत्व के नवीन आंकड़े जैसे – प्रति व्यक्ति आय, विकास दर, जीडीपी, इत्यादि याद रखते हुए उनका परीक्षा में उपयोग करना चाहिए।
  17. सम्पूर्ण प्रश्नपत्र हल करने के पश्चात “समाप्त” लिख कर खाली पृष्ठ में एक “लाइन” खींची जा सकती है।
  18. जब किसी प्रश्न का पूर्ण उत्तर लिखने से पहले वह पृष्ठ समाप्त हो जाये तथा शेष उत्तर अगले पृष्ठ पर लिखना हो तो “P. T. O .” लिखना चाहिए।
  19. प्रत्येक प्रश्न के उत्तर लिखने के पश्चात एक लाइन खींच देनी चाहिए।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश:-

(बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका पर दर्ज होते है।)

  1. समस्त प्रश्नों का हल निर्धारित शब्द सीमा में इसी उत्तर पुस्तिका में करना है। विशेष परिस्थिति में अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका पृथक से उत्तर पुस्तिका भरी हुई होने पर पर्यवेक्षक एवं वीक्षक की अनुशषां पर ही उपलब्ध कराई जायेगी।
  2. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना नामांक लिखें।
  3. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात जिस पृष्ठ पर हल समाप्त होता है. उस पर अन्त में “समाप्त” लिखकर अन्त के सभी रिक्त पृष्ठों को तिरछी लाइन से काटें।
  4. निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें अन्यथा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा सकती है- (i) उत्तर पुस्तिका के ऊपर / अन्दर तथा प्रश्नोत्तर के किसी भी भाग में चाही गई सूचना के अलावा नाम, पता, फोन नम्बर अथवा पहचान की कोई अन्य प्रकार की सूचना आदि अंकित नहीं करें अन्यथा “अनुचित साधनों के प्रयोग” के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। (ii) उत्तर पुस्तिका के पृष्ठों को फाड़ें नहीं। उत्तर- पुरित्तका के मुख पृष्ठ पर अंकित संख्या के अनुसार पुष्ट पर होने चाहिये। (iii) परीक्षा केन्द्रों पर पुस्तक लेख, कागज, कैलक्यूलेटर, मोबाईल, पेजर आदि किसी भी प्रकार का उपकरण तथा किसी भी प्रकार का हथियार आदि ले जाना निषेध हैं। (iv) वस्त्र, स्केल, ज्योमेटी बॉक्स पर कुछ न लिखकर लायें। टेबुल के आस-पास कोई अवैध सामयी नही होनी चाहिये, इसकी जांच कर लें। (v) अपनी उत्तर पुस्तिका / ग्राफ / मानचित्र आदि परीक्षा भवन से बाहर ले जाना दण्डनीय अपराध है। प्रश्नपत्र समाप्ति पर उत्तर पुस्तिका वीक्षक को बिना सौपें परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ें।
  5. उत्तरों को क्रमानुसार एक ही स्थान पर लिखें। प्रश्न क्रमाक भी सही अंकित कर, अन्यथा दण्ड खरूप परीक्षकको करने का अधिकार है। बीच में उत्तर पुस्तिका के पृष्ठ रिक्त न छोडें। गणित विषय के लिए रफ कार्य उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठों पर करें तथा तिरछी रेखा से काटें।
  6. जहा तक हो सके तो प्रश्न के सभी भाग के उत्तर. उत्तर पुस्तिका में एक ही स्थान पर अंकित करें।
  7. भाषा विषयों को छोड़कर शेष सभी विषयों के प्रश्न- पत्र हिन्दी-अंग्रेजी दोनों भाषा में मुद्रित है। किसी भी प्रकार की त्रुटि/अन्तर/ विरोधाभास होने पर हिन्दी भाषा का प्रश्न को ही सही माना जाये ।