Policy Updates

BSER | परीक्षा कार्यक्रम दिनाँक 11 अप्रैल 2023 में परिवर्तन बाबत।

परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन बाबत

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 11.04.2023 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के कारण दिनांक 11.04.2023 को आयोजित की जाने वाली माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षाएं अब दिनांक 13.04.2023, गुरूवार को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 8:30 बजे से आयोजित की जायेगी। कृपया संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की सूचना समस्त केन्द्राधीक्षकों एवं विद्यालय प्रधान के द्वारा सभी परीक्षार्थियों को सूचित करावें तथा परीक्षा केन्द्रों पर संशोधित कार्यक्रम की सूचना चस्पा करवा कर केन्द्राधीक्षकों / पेपर कॉर्डिनेटर / माइक्रो ऑब्जर्वर एवं राजकीय पर्यवेक्षक को तदनानुरूप कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

आवश्यक सूचना :


राज्य सरकार द्वारा दिनांक 11.4.2023 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाने से, बोर्ड द्वारा दिनांक 11.4.2023 को आयोजित की जाने वाली माध्यमिक, उच्च माध्यमिक,प्रवेशिका परीक्षाएं अब दिनांक 13.4.2023 को पूर्व निर्धारित केंद्रो पर प्रात 8.30 बजे आयोजित होगी ।
एत्तद सूचना से सभी केंद्रधिक्षको एवं पेपर कोऑर्डिनेटर्स को अवगत कराएं, केंद्राधीक्षकों को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की सूचना केंद्र के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करावे । केंद्राधीक्षक दिनांक 11.4.2023 को प्रश्नपत्र लेने नहीं जायेंगे, दिनांक 11.4.23 की परीक्षा के प्रश्नपत्र दिनांक 13.4.2023 को यथा समय लाए जाएंगे । प्रश्नपत्र के packets पर भी दिनांक 11.4.2023 को संशोधित कर 13.4.2023 अंकित कर खोलें जायेंगे ।

किसी भी निर्णय से पूर्व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट अवश्य देखे।

https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

BSER की विज्ञप्ति