
बोर्ड परीक्षा-2023 : परीक्षार्थियों के फाॅर्म इस सप्ताह पहुंचेंगे अजमेर बोर्ड कार्यालय
अजमेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं के आवेदन पत्र पूरे प्रदेश से इस सप्ताह में बोर्ड पहुंच जाएंगे। इन आवेदन पत्रों को लेने के लिए बोर्ड की टीमें रवाना हो गई हैं। बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र भराए गए थे। इन आवेदन पत्रों की हार्ड कापी बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों में नोडल केंद्रों पर मंगवाई हैं। अब नोडल केंद्रों से इन फार्मों को बोर्ड कार्यालय मंगाया जा रहा है। प्रत्येक नोडल केंद्र पर दो सदस्यीय टीम को भेजा गया है। नोडल केंद्रों से आवेदन पत्रों को ये टीमें लेकर बोर्ड लाएंगी। यहां पर इन आवेदन पत्रों का संग्रहण किया जाएगा। सभी स्थानों से बोर्ड परीक्षा फार्म आने के बाद इनकी जांच कराई जाएगी।