मुख्य बिंदु
केंद्र बिल 2023
👉🏻सभी प्रपत्र प्रिंट निकाल सभी आवश्यक जानकारियां सभी फॉर्म में भरे।
👉🏻आवश्यकता अनुसार सभी स्वीक्रितिया जैसे फील्ड सुपरवाइजर: कनात:फर्नीचर इत्यादि सन्लग्न करे
👉🏻 क्रॉस चेक साथ में आवश्यक रूप से संलग्न करें
👉🏻निर्देशानुसार ही शिक्षकों की संख्या सीमित रखें
👉🏻परीक्षा समापन के बाद इसको ऑनलाइन करें
👉🏻ऑनलाइन करके इसकी एक हार्ड कॉपी परम आवश्यक रूप से बोर्ड को प्रेषित करें केवल हार्ड कॉपी या केवल ऑनलाइन भेजने से विपत्र पारित नहीं होगा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर, केन्द्र के वीक्षण व फुटकर व्यय बिल, ऑनलाईन भरने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश
सर्वप्रथम बोर्ड वेबसाईट http://rajeduboard.nic.in पर जाएँ तत्पश्चात् Account Link पर Click करें। Click करते ही Menu में से केन्द्र का वीक्षण बिल ऑनलाईन भरने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश आवश्यक प्रपत्र पर Click करें।
उसके बाद सभी निर्देश डाउनलोड कर प्रिन्ट कर लें। सभी दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करने के पश्चात् बताये गये अनुसार बिल की सभी प्रविष्टियां पूर्ण भरकर बिल ऑनलाईन सबमिट करें। हार्डकॉपी प्रिन्ट कर सभी आवश्यक प्रपत्रों को केन्द्राधीक्षक प्रमाणीकरण सहित बोर्ड संग्रहण केन्द्र पर परीक्षा समाप्ति के पश्चात् एक सप्ताह में आवश्यक रूप से जमा करावें संग्रहण केन्द्र बन्द होने के पश्चात् बिल सहायक निदेशक, (लेखा) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर को डाक द्वारा एक माह की अवधि में आवश्यक रूप से प्रेषित करें।
महत्वपूर्ण प्रपत्र संकलन


