राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

BSER

BSER | विद्यार्थी द्वारा जिला बदलने पर आवश्यक डॉक्यूमेंट

20220828 090143 | Shalasaral

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अंतर्गत जब कोई विद्यार्थी द्वारा कक्षा 11 उतीर्ण करने के बाद किसी अन्य जिले से कक्षा 12 में किसी विद्यालय में प्रवेश लिया जाता है तो उसके माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 का परीक्षा फॉर्म को भरते समय संस्था प्रधान के समक्ष यह प्रश्न उतपन्न होता है-

जिले के निजी शिक्षण संस्थान कक्षा 11 उतीर्ण (कोमर्स) विधार्थी Y जिले के सरकारी विधालय मे कला संकाय कक्षा 12 हेतु एडमिशन लैना चाहता है पुर्व विधालय से क्या क्या दस्तावेज मंगवाये जाने है ? कृपया पूर्ण जानकारी प्रदान करके अनुगृहीत कीजिये?

उत्तर

उपरोक्त प्रश्न के संदर्भ में एक विद्यार्थी द्वारा जब कक्षा 11 अध्ययन करके किसी अन्य जिले के विद्यालय में प्रवेश लेकर बोर्ड का कक्षा 12 का फॉर्म भरना हो तो एक निजी विद्यालय के विद्यार्थी से निम्नलिखित दस्तावेज (डॉक्यूमेंट ) प्राप्त किये जाते है।

  • विद्यार्थी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( Transfer Certificate ). विद्यार्थी को विद्यालय से जारी की गई टीसी को ग्रामीण क्षेत्र में PEEO द्वारा व शहरी क्षेत्र हो तो यूसीईओ अधिकारी से आवश्यक रूप से प्रमाणित करवा लेनी चाहिए।
  • विद्यार्थी की अंकतालिका। किसी अन्य जिले के विद्यार्थी को कक्षा 12 में प्रवेश देने से पूर्व व बोर्ड फॉर्म भरने से पहले उसकी अंकतालिका अवश्य प्राप्त की जानी चाहिए।
  • विद्यालय की मान्यता की प्रमाणीत प्रति। जब हम किसी अन्य जिले के कक्षा 11 के अध्ययनरत /उतीर्ण विद्यार्थी को कक्षा 12 में प्रवेश प्रदान करे अथवा उसके कक्षा 12 के बोर्ड का फॉर्म भरे तो जिस विद्यालय से उसने कक्षा 11 उतीर्ण की है उस विद्यालय की नवीनतम मान्यता की प्रति भी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

महत्वपूर्ण नोट

  • जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) पर प्रति हस्ताक्षर (COUNTER SIGNATURE) सिर्फ राज्य परिवर्तन होने पर करवाने की व्यवस्था थी। अब प्रतिहस्ताक्षर का कार्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाता है।
  • हमारे पाठकों की सुविधा हेतु हम इस आदेश की प्रति उपलब्ध करवा रहे है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा TC प्रतिहस्ताक्षर सम्बंधित निदेशालय का पुराना आदेश।

img 20220828 wa00213255733554586852064 | Shalasaral
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा TC प्रतिहस्ताक्षर सम्बंधित निदेशालय का पुराना आदेश। www.shalasaral.com

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा TC प्रतिहस्ताक्षर सम्बंधित निदेशालय का नया आदेश।

img 20220828 wa00221328401161545012605 | Shalasaral
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा TC प्रतिहस्ताक्षर सम्बंधित निदेशालय का नया आदेश। www.shalasaral.com
Related posts
BSERपरीक्षा

BSER | दिव्यांग (CWSN ) विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम में शिथिलन एवं बोर्ड परीक्षा में दी जाने वाली सुविधाएँ

BSERUncategorized @hiपरीक्षा

बोर्ड परीक्षा 2023 | विद्यार्थी द्वारा अनुचित साधन प्रयोग पर की जाने वाली कार्यवाही

BSERपरीक्षा

बोर्ड परीक्षा 2023 हेतु सिटिंग अरेंजमेंट हेतु
सहायक एक्सेल फाइल

BSER

BSER | CWSN परीक्षार्थियों के लिए निर्देश