CEIR PORTAL दूरसंचार विभाग ने CDOT के साथ मिलकर बनाया व दिनांक 17.05.2023 को अस्तित्व में आया। इस पोर्टल के बारे में सभी आमजन एवं पुलिसकर्मियों को इसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए इसे सभी थाना स्तर पर नोटिस बोर्ड मे लगाऐं एवं रोल कॉल मे सुनाऐं साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए सभी बीट में बने पुलिस ग्रुप मे Share करें जिससे खोए हुए या चोरी किए हुए मोबाइलों का पता लगाकर पीडित को राहत पहुंचाई जा सके व ऐसे मोबाइलों का उपयोग साइबर क्राइम मे ना हो सके।
CEIR Portal : क्या आपका भी मोबाइल चोरी हो गया है , चिंता न करें सरकार का ये पोर्टल आपके मोबाइल को लाकर देगा–यदि आपका मोबाइल कहीं पर भी गिर गया है या फिर किसी के द्वारा सॉरी कर लिया गया है तो आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि भारत सरकार द्वारा एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है उसके तहत आप अपने मोबाइल को आसानी से ब्लॉक करवा सकते हैं या फिर पोर्टल द्वारा मोबाइल को ढूंढने में मदद ले सकते हैं । इस पोर्टल का नाम सेंट्रल इक्यूमेंट आईडेंटी रजिस्टर (CEIR) है । इस पोर्टल के द्वारा आप अपने मोबाइल को कैसे ब्लॉक करवा सकते हैं या फिर मोबाइल को कैसे ढूंढ सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के अंदर उपलब्ध करवा रहे हैं तो यदि आपका भी कहीं पर भी मोबाइल गम जाता है या फिर गिर जाता है तो आप आसानी से नीचे देखो प्रक्रिया को फॉलो करके अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं या फिर उसको आईएमईआई द्वारा ब्लॉक करवा सकते हैं। तो आईए हम जानते हैं कि आपको कैसे इस पोर्टल के द्वारा मोबाइल को ढूंढना है या फिर उसको ब्लॉक करवाना है।
सीईआईआर खोए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों का पता लगाने के लिए दूरसंचार विभाग का नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में खोए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है ताकि खोए/चोरी हुए उपकरणों का भारत में उपयोग नहीं किया जा सके।
इस वेबसाइट पर उपलब्ध एक फार्म के माध्यम से इसे करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-
नोट: यदि उपयोगकर्ता को यह संदेश प्राप्त होता है कि “Request already exist for IMEI *** and mobile number “*” with FirNo = **# on **” by State police” ब्लॉकिंग रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद, इसका मतलब है कि उनके IMEI और मोबाइल नंबर के लिए अनुरोध राज्य पुलिस के माध्यम से CEIR सिस्टम में पहले से मौजूद है।
मोबाइल / आईएमईआई को अनब्लॉक का तरीका
गुम / चोरी हुए फोन के आईएमईआई को अनब्लॉक करने के लिए, उपयोगकर्ता को स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देनी होगी कि यह मिल गया है। इसके बाद यूजर किसी के द्वारा भी फोन को अनब्लॉक कर सकता है।
निम्नलिखित का अर्थ है
नोट: यदि उपयोगकर्ता ने राज्य पुलिस के साथ ब्लॉकिंग अनुरोध दर्ज किया है, तो उन्हें अपने फोन के लिए अनब्लॉकिंग अनुरोध दर्ज करने के लिए राज्य पुलिस से संपर्क करना होगा।
शिकायत की स्टेटस चैक करने के लिए दी गई प्रक्रियाओं का पालन करें:-
शिकायत स्थिति फॉर्म में शिकायत आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें।