
सिख धर्म के 10वें गुरु, गुरुगोविन्द सिंह जी के दो छोटे पुत्रों साहबजादा जोरावर सिंह व साहबजादा फतेहसिंह के वीरतापूर्ण बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस” के रूप में मनाए जाने बाबत निदेशालय द्वारा आदेश जारी किए गए है।

24 दिसम्बर, 2022 को प्रार्थना सभा में उक्त दिवस बाबत साहबजादा जोरावर सिंह व साहबजादा फतेहसिंह के जीवन चरित्र के बारे में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाए एवं शीतकालिन अवकाश के पश्चात विद्यालयों के पुनः खुलने पर प्रथम सप्ताह में संलग्न गाइडलाईन के अनुसार अन्य गतिविधियां अनिवार्य रूप से आयोजित की जायेगी।
गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के अद्भुत बलिदान की स्मृति में 26 दिसंबर का दिन राष्ट्रीय स्तर पर वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा पिछले वर्ष हुई थी। उसी अनुरूप माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आज 24 दिसंबर को सभी शिक्षण संस्थाओं में कोई न कोई गतिविधि आयोजन करने के बारे में निर्देश। प्रार्थना सभा में इन दोनों वीर बालकों के बलिदान के बारे में अवश्य जानकारी देनी चाहिए।
