राज काज सॉफ्टवेयर माध्यम एक – सुविधाएं अनेक | Raj Kaj software medium one – facilities many
- अचल संपत्ति विवरण
- वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
- फाइल ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम
- स्टोर मैनेजमेंट सिस्टम
- डाक मैनेजमेंट सिस्टम
- अनापत्ति प्रमाण पत्र
- राजकीय आवास आवंटन
- कार्मिक और कार्यालय प्रबंधन
- अवकाश आवेदन व नकदीकरण



समस्त राज- कार्मिको के लिए अचल संपत्ति विवरण (IPR) भरना है अनिवार्य | It is mandatory for all government officials to fill immovable property details (IPR)
कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 27-12-2017 के अनुसार वर्ष 2018 से राजपत्रित अधिकारियो एवं परिपत्र दिनांक 29-06-2021 के अनुसार वर्ष 2021 से समस्त अराजपत्रित कार्मिको के द्वारा अचल संपत्ति विवरण राज-काज सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्मिक विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि में निम्न माध्यमो से अचल संपत्ति विवरण प्रस्तुत किया जा सकता है–
स्वयं के द्वारा SSO पोर्टल के माध्यम से | Through SSO portal by himself
- SSO पोर्टल पर लॉग इन कर Rajkaj आइकॉन चुनें और Employee Corner #IPR
- ऑप्शन का चयन कर अचल संपत्ति विवरण भरें SSO पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए स्कैन करें
राज-काज मोबाइल ऐप के माध्यम से | Through Raj-Kaz Mobile App
Play Store Rajkaj मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अपनी SSO ID और Password के माध्यम से लॉग इन कर अचल संपत्ति विवरण भरें।
ई-मित्र के माध्यम से | through e-Mitra
अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाएं और मात्र 50 रुपये सेवा शुल्क देकर अपना अचल संपत्ति विवरण भरवाएं

कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (APAR) | Annual Performance Appraisal Report
कार्मिक विभाग द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 30-03-2022 के अनुसार समस्त राजकार्मिकों द्वारा वर्ष 2021-22 से कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (APAR) राज काज के माध्यम से ऑनलाइन ही भरा जाएगा।
- वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन में प्रतिवेदित अधिकारी से लेकर प्रतिवेदक, समीक्षक एवं स्वीकारकर्ता अधिकारी और प्रतिवेदन में प्राप्त मूल्यांकन के स्व-अवलोकन तक की समस्त प्रक्रिया है ऑनलाइन
- समस्त राजकार्मिक APAR के लिए स्वयं ही अनुक्रम (Hierarchy) का निर्धारण कर सकते हैं। राज कार्मिक अपना वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन भरकर आधार नंबर के द्वारा ई-साइन कर प्रतिवेदक अधिकारी को कर सकते हैं ऑनलाइन अग्रेषित।
- विस्तृत जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट http://rajkaj.rajasthan.gov.in के Knowledge Bank सेक्शन में जाएं।
- APAR में प्रतिवेदित अधिकारी से लेकर प्रतिवेदक, समीक्षक एवं स्वीकारकर्ता अधिकारी और प्रतिवेदन में प्राप्त मूल्यांकन के स्व-अवलोकन तक की समस्त प्रक्रिया है ऑनलाइन निश्चित समयावधि में स्वचालित / टिप्पणी का किया जा रहा है प्रावधान (Auto Forward / Approval)
- SSO पोर्टल के माध्यम से राज-काज पर ऑनलाइन APAR / ACR प्रस्तुत किए जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के detailed Demonstration videos राज-काज पोर्टल के Knowledge Bank पृष्ठ पर उपलब्ध हैं।
- किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता एवं अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 0141-2925-181 पर कार्यालय समय में किया जा सकता है सम्पर्क।
(APAR/ACR) भरने की प्रक्रिया है ऑनलाइन | (APAR/ACR) filing process is online.
राज्य सरकार के 15 से अधिक विभागों में राज-काज सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्मिकों केवार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन Annual Performance Appraisal Report (APAR/ACR) भरने की प्रक्रिया है ऑनलाइन ।
- राज-काज सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगभग 59,000 वार्षिक कार्य मूल्याकंन प्रतिवेदन भरे जा चुके हैं।
- वार्षिक कार्य मूल्याकंन प्रतिवेदन में प्रतिवेदित अधिकारी से लेकर प्रतिवेदक, समीक्षक एवं स्वीकारकर्ता अधिकारी और प्रतिवेदन में प्राप्त मूल्यांकन के स्वअवलोकन तक की समस्त प्रक्रिया राज-काज सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही है।



ONLINE NO OBJECTION CERTIFICATE (NOC)
राज-काज के माध्यम से राजकार्मिकों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन से स्वीकृति आदेश तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया है ऑनलाइन।
निम्न प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है:
- प्रतियोगी परीक्षा
- उच्च शिक्षा
- विदेश यात्रा
- पासपोर्ट

राज-काज सॉफ्टवेयर में नई सेवाओं का समागम | Integration of new services in Raj-Kaj software
- राज-काज के DAK मॉड्यूल के माध्यम से विभागीय पत्रों का प्रबंधन हुआ ऑनलाइन
- DAK की ऑनलाइन आवक-जावक (Inward Outward) और – ऑनलाइन ट्रैकिंग की उपलब्ध है सुविधा
- विभागीय कार्यों में आ रही है पारदर्शिता एवं सुगमता

“File Tracking Management System (FTMS)”
राजकाज के “File Tracking Management System (FTMS)” मॉडयूल के माध्यम से पत्रावलियो के मूवमेंट की ट्रैकिंग हुई ऑनलाइन ।
- विभागों में पत्रावलियो के मूवमेंट की ट्रैकिंग राजकाज के (FTMS) मॉडयूल के माध्यम से हुई आसान।
- राज्य सरकार के लगभग 90 से अधिक विभागों में किया जा रहा है उपयोग।
- राज्य सरकार के विभागीय कार्यों में आ रही है पारदर्शिता

राजकीय आवास आवंटन की प्रक्रिया राजकाज सॉफ्टवेयर से हुई आसान | Government housing allotment process made easy with Rajkaj software
- राजकाज के “आवास आवंटन मॉड्यूल” में आवेदन से आवंटन तक की संपूर्ण प्रक्रिया हुई अब ऑनलाइन
- राजकाज एप्लीकेशन के माध्यम से आवास आवंटन हेतु कार्मिक द्वारा किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन
- राज्य सरकार के लगभग 550 कार्मिकों द्वारा राजकाज के माध्यम से आवास आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जा चुके हैं।
कैसे करें आवेदन- | How to apply-
- अपनी SSO ID से लॉग इन करें
- राज-काज सॉफ्टवेर पर
- ACCOMODATION MODULE पर जाएं
- ऑनलाइन विवरण भरें और सबमिट करें


राज-काज ई- फाइल मॉड्यूल | Raj-Kaz E-File Module
पेपरलेस व ऑनलाइन कार्यप्रणाली के लिए एक अभिनव पहल।
- राजकीय विभागों में कार्यालय टिप्पणी से लेकर पत्रावली अनुमोदन की प्रक्रिया की जा रही है पेपर लेस
- सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग तथा स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (गृह विभाग) में किया जा रहा है पायलट इम्प्लीमेंटेशन
- पत्रावलियों का संचालन/ संधारण हुआ आसान, कार्यों में आयी सरलता एवं पारदर्शिता कोरोना जैसी परिस्थितियों में पत्रावलियों के त्वरित एवं ऑनलाइन निस्तारण के लिए भविष्य में राज-कार्मिकों द्वारा वर्क फ्रॉम होम में सुविधाजनक एवं उपयोगी

ऑनलाइन अवकाश प्रबंधन राज-काज मोबाइल एप के माध्यम से | Online Leave Management through Raj-Kaz Mobile App
- राजकार्मिकों को आकस्मिक, ऐच्छिक, उपार्जित, पितृत्व, मातृत्व आदि अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
- कार्मिकों को डैशबोर्ड के माध्यम से Leave Balance देखने की सुविधा
