राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Raj StudentsSchemes

देवनारायण गुरुकुल योजना से सम्बंधित पूर्ण जानकारी

images 2023 01 27T084719.903 | Shalasaral

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना (देवनारायण गुरुकुल योजना)के द्वारा राज्य के अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के कक्षा 5 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से निर्धारित संख्या में चयन कर, कक्षा 6 में राज्य सरकार द्वारा चयनित निजी उच्च प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है । एम.बी.सी. देव.गुरू.योजना वर्ष 2011-12 से आरम्भ हुई है।

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना (देवनारायण गुरुकुल योजना)

योजना में देय सुविधाएं

निजी उच्च प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय को देय राशि
क्र.सं प्रदत्त सुविधाओं के लिए
1. प्रवेश-शिक्षण शुल्क
2. स्वच्छ आवास एवं बिस्तर
3. पोशाक ( विद्यालय व छात्रावास हेतु )
4. पाठ्यपुस्तकें व लेखन सामग्री
5. गुणात्मक शिक्षा
(देय राशि-अधिकतम 50,000/- प्रति विद्यार्थी वार्षिक अथवा विद्यालय द्वारा व्यय की गई वास्तविक राशि, जो भी न्यून हो)

योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्यालय

सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक- मुख्यालय

योजना में आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज

1.जाति प्रमाण-पत्र,
2.आय प्रमाण-पत्र
3.कक्षा 5 अंकतालिका की प्रति
4.भामाशाह व आधार नंबर
5.मूलनिवास प्रमाण-पत्र
6.माता-पिता का स्वघोषणा पत्र

आवेदन कब होता है?

आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक व समस्त संस्था प्रधान से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 30 मई होती है।

विस्तृत जानकारी

राज्य में अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के छात्र- छात्राओं के शैक्षिक विकास हेतु तीन अलग-अलग विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 5 में प्रवेश हेतु निम्नांकित विवरण के अनुसार प्रक्रिया संपादित की जाकर प्रवेश दिये जायेगें:–

योजनाओं के नाम:

शिक्षा विभागीय योजना :

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टी.ए.डी.) योजना

अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

विशेष समूह योजना (देवनारायण गुरूकुल योजना)

अति पिछड़ा वर्ग (एम.बी.सी) के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

विशेष पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु 2022-23 में रिक्तियां:

image editor output image1035998477 16747873094507326904641420694918 | Shalasaral

SPECIAL PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME

छात्र/छात्रा की पात्रता

null

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना (देवनारायण गुरूकुल योजना सहित)

null

राज्य में अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/अति पिछड़ा वर्ग (MBC)@के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास हेतु तीन अलग-अलग विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु निम्नांकित विवरण के अनुसार प्रक्रिया संपादित की जाकर प्रवेश दिये जायेगें:-

योजनाओं के नाम :

शिक्षा विभागीय योजना :अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाजनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टी.ए.डी.) योजना

अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

विशेष समूह योजना (देवनारायण गुरूकुल योजना)अति पिछड़ा वर्ग (एम.बी.सी) के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

विस्तृत जानकारी

VPMS BLANK FORM FOR 2022-23

null

कक्षा 6 में प्रवेश पूर्व परीक्षा सत्र 2022-23 हेतु आवेदन पत्र

SPECIAL PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME

छात्र/छात्रा की पात्रता

(अ) छात्र/छात्रा को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। (विद्यार्थी का स्वयं का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है)

(ब) छात्र/छात्रा को उक्त तीनों योजनाओं से संबंधित वर्ग विषेष (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग) का होना चाहिए। (विद्यार्थी का स्वयं का जाति प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है)

(स) छात्र/छात्रा राजकीय/मान्यता प्राप्त गैर राजकीय विद्यालय में नियमित अध्ययनरत रहते हुए कक्षा 5 उत्तीर्ण होना चाहिए। (विद्यार्थी की कक्षा कक्षौन्नित प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है)

(द) छात्र/छात्रा के माता-पिता आयकरदाता नहीं होने चाहिए। (आय प्रमाणपत्र अनिवार्य है)

(य) इस योजना में एक माता-पिता की अधिकतम दो संतानें ही प्रवेश एवं लाभ के लिए पात्र होंगी। इस आशय का घोषणा पत्र परीक्षा आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यतः माता-पिता द्वारा प्रस्तुत करना होगा। (घोषणा पत्र अनिवार्य है)

आवेदन पत्र का प्रस्तुतीकरण

शाला दर्पण पोर्टल पर आनलाईन आवेदन भरते समय किसी भी अभिलेखों की प्रमाणित फोटो प्रतियां संलग्न/अपलोड करना अनिवार्य नहीं है लेकिन अन्तिम रूप से चयनित विद्यार्थी मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित विद्यालय के जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-माध्यमिक कार्यालय से प्रमाणीकरण उपरान्त आवंटित विद्यालय में प्रवेश लेंगें। निम्न अभिलेखों की प्रमाणित फोटो प्रतियां संलग्न करके एक प्रति संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं एक प्रति आवंटित विद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है:

सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम से जारी राजस्थान के मूलनिवासी प्रमाणपत्र की प्रतिसक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम से जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रतिछात्र-छात्रा की कक्षा 5 उत्तीर्ण का क्रमोन्नत प्रमाण पत्रमाता-पिता का आय प्रमाण पत्र संलग्न निर्धारित प्रपत्र में (परिशिष्ट-1)माता-पिता का दो से अधिक संतान योजनांतर्गत लाभान्वित न होने का स्वघोषणा पत्र (परिशिष्ट-2)प्रवेश पूर्व परीक्षा में उतीर्ण एवं मेरिट अनुसार अन्तिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को विभाग द्वारा चयनित 60 विद्यालयों में ही प्रवेश दिया जायेगा।

विद्यार्थी को चयनित स्कूल में प्रवेश

इन चयनित 60 विद्यालयों के अतिरिक्त अन्य किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, अतः विद्यार्थी संलग्न सूची में वर्णित 60 विद्यालयों में से ही प्रवेश हेतु विद्यालय का चयन करें। प्रवेश पूर्व परीक्षा (पाठ्यक्रम, शुल्क, केन्द्र, आयोजन एवं परिणाम):-प्रवेश पूर्व परीक्षा में प्रश्नां का स्तर, कक्षा 5 के विभागीय पाठ्यक्रम के समकक्ष रहेगा।

प्रवेश पूर्व परीक्षा

प्रवेश पूर्व परीक्षा में हिन्दी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व अंग्रेजी प्रत्येक विषय को 20 का भारांक देकर कुल 100 अंको का प्रश्न पत्र दिया जाएगा जिसे 2 घंटे में हल करना होगा। यह प्रष्नपत्र केवल हिन्दी लिपि में ही मुद्रित होगा।परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्र/छात्रा से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)-माध्यमिक शिक्षा द्वारा प्रवेश पूर्व परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय विद्यालयों/महाविद्यालयों में करवाया जा सकेगा। प्रवेश पूर्व परीक्षा में वीक्षक के रूप में केवल राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को ही नियुक्त किया जावे।छात्र-छात्राएं स्वयं का प्रवेश पत्र आॅनलाईन शाला दर्पण पोर्टल की विभागीय वेबसाईट https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/scholarship/HomePage.aspx से डाउनलोड करके उसके निर्धारित स्थान पर स्वयं का नवीनतम फोटों चस्पा करके एवं साथ में कोई भी एक आई. डी. प्रुफ लेकर परीक्षा केन्द्र पर अपने साथ अनिवार्यतः ले कर जाना होगा इसके अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रवेश पूर्व परीक्षा का परिणाम शाला दर्पण पोर्टल वेबसाईट https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/scholarship/HomePage.aspx एवं शिक्षा विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/secondary टेब पर अपलोड किया जायेगा।

सार तत्व

Devnarayan Gurukul Yojanaदेवनारायण गुरुकुल योजना के अंतर्गत छात्रों को कक्षा 5 पास करने के बाद छात्रों को कक्षा 6 में प्रवेश के लिए राज्य के उच्च प्रतिष्ठित विधालयो में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

Related posts
Daily KnowledgeRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

नेशनल लॉ स्कूल की 2023 में नवीनतम जानकारी

Educational NewsGeneral KnowledgeRaj Studentsई-पुस्तकालय

केंद्रीय विद्यालय संगठन से सम्बंधित पूर्ण जानकारी

Raj StudentsSocial Mediaसमाचारों की दुनिया

केंद्रीय विद्यालय (KV SCHOOLS) | केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ

Daily KnowledgeRaj Studentsई-पुस्तकालय

वाटर पम्प | विभिन्न प्रकार के वाटर पम्प व उनके अलग उपयोग