संविदा कर्मी मानदेय आहरण प्रक्रिया ====
MGGS विद्यालयों में संविदा पर लगाए गए शिक्षकों का निम्न अनुसार पेमेनेजर पर मानदेय आहरण किया जाना है===
👉 ग्रुप मास्टर में 2202-02-109-01-00
Object head 41संविदा व्यय
नाम से अलग ग्रुप बनाए।
👉Master में emp. details में Service Category में Contractual option चुनें। साथ ही संविदा कर्मी की अन्य आवश्यक एंट्री यथा bank account details फीड करें।Employee id में शून्य भरे ।
👉फिर Esign करके डेटा Hod से वेरिफाइड कराएं एवम Authorization में कार्मिक का बैंक a/c भी वेरिफाइड कराएं।
👉 बिल एलोकेशन करें
BILL TYPE में FVC करें।
सबंधित संविदा कर्मी जिसे भुगतान किया जाना है का चुनाव करें ।
👉 यह बिल ऑटो प्रोसेस नहीं होंगे। FVC बिल की तरह ही बिल मैन्युअल प्रोसेस कर उस पर DSC लगाकर Esign करे एवं बिल ट्रेजरी को फारवर्ड करें।
बिल के साथFVC bill फ़ॉर्मेट GA 84, मानदेय भुगतान का स्वीकृति आदेश एवम कार्मिक की उपस्थिति अवश्य सलंग्न करे।