Policy Updates

क्रिकेट | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से नागपुर में सीरीज का आगाज होगा। पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। भारत के पास मौका है कि वह अपने घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए इस सीरीज में जीत दर्ज कर के ऑस्ट्रेलिया से नंबर 1 का ताज छीन सके।

इंडिया vs आस्ट्रेलिया प्रथम टेस्ट मैच 09 फरवरी 2023

मुख्य बिंदु

  • ICC की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया प्रथम पायदान पर है वहीं भारत दूसरे स्थान पर है।
  • रोहित इस से पहले भी भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं लेकिन यह उनकी असली परीक्षा होगी।
  • टीम प्रबंधन (Team Management) को मैच के पहले अंतिम एकादश के चयन को लेकर खूब माथापच्ची लाजिम है।
  • Border-Gavaskar Trophy के पिछले संस्करण में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर 2-1 से ऐतिहासिक रूप से हराया था।
  • नागपुर टेस्ट के लिए अब टेस्ट तक तकरीबन 40 हजार टिकट बिक चुके हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास

  • साल 2013 में भारत ने 4-0 से टेस्ट सीरीज जीती
  • साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती
  • साल 2017 में भारत ने 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती
  • साल 2018 में भारत ने 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती
  • साल 2020 में दोनों टीमें आखिरी बार टेस्ट में आमने-सामने हुई जहां इंडिया ने 2-1 से बाजी मारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया का एक दूजे के खिलाफ रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 102 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 30 मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 मैच ड्रॉ हुए तो 1 मैच टाई भी हो चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2021 में ब्रिस्बेन में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया था.

दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ी रहेंगे नदारद

श्रेयस अय्यर: 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले उन्हें पीठ में चोट लग गई थी, जिससे वह अब तक उबर नहीं पाए हैं।

ऋषभ पंत:

भारत के युवा शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल में एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने के कारण इस शानदार मैच से बाहर है।

जोश हेजलवुड:

दुनिया के 10वें रैंक के टेस्ट गेंदबाज जोश हेजलवुड अपने बाएं पैर में अकिलिस की चोट से नहीं उबरने के बाद पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करने के दौरान चोट लगी थी।

मिचेल स्टार्क: 

ऑस्ट्रेलिया के एक और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

कैमरन ग्रीन: 

ये खिलाड़ी भी नागपुर टेस्ट में नहीं खेल पाएगा। स्टार्क की तरह उन्हें भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी। उनकी उंगली की सर्जरी हुई है।