साइबर खतरे वे ऐसे विभिन्न तरीके हैं जिनका उपयोग इंटरनेट या मोबाइल टैक्नोलॉजी का उपयोग करके हमें हानि पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।
क्या आप जानते हैं हैकर ऐसा कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो अनपेक्षित उपयोग के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग / दुरुपयोग करके व्यक्तियों को वित्तीय हानि / उनकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने के लिए करता है। हैकर्स आपके कम्प्यूटर को क्षति पहुंचाने तथा आपके डाटा तक पहुंच बनाने के लिए मालवेयर्स, वायरस या ट्रोजश का उपयोग कर सकते हैं ।
साइबर अपराधी हमारी संवेदनशील सूचना तक अनधिकृत पहुंच बनाना चाहते हैं। अधिकांश मामलों में साइबर अपराधी स्पष्ट उद्देश्य के लिए अटैक करते हैं जिसकी लिए वे सबसे प्रभावी तरीकों को उपयोग करते हैं
साइबर अपराधियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले कुछ सामान्य तरीके निम्नलिखित हैं: ई-मेल स्पूफिंग आपको ऐसे ई-मेल भेजकर जो वास्तविक लगे तथा – विश्वसनीय ई-मेल आई डी से भेजा गया लगे किंतु वास्तव में ऐसा नहीं होता।
द्वेषपूर्ण फाइल एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन तथा व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच बनाने के लिए सीधे मैसेज भेजना, गेमिंग, ई-मेल और वेबसाइट के द्वारा आपको द्वेषपूर्ण तथा बुरे एप्लीकेशन और फाइल भेजना।
सामाजिक इंजीनियरिंग सामाजिक इंजीनियरिंग एक ऐसी तकनीक है जिसका प्रयोग साइबर अपराधियों द्वारा आपसे जानकारी प्राप्त करने के लिए आपका विश्वास जीतने के लिए किया जाता है। आपकी जानकारी प्राप्त करने तथा / अथवा आपको कुछ नुकसान पहुंचाने के लिए साइबर अपराधी आपसे सम्प्रेषण स्थापित करने का प्रयास करने के लिए इस बात का प्रयोग करता है कि आपको सबसे अधिक क्या पसंद है। मान लीजिए आपको ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है, बहरूपिया एक अन्य बच्चे की तरह व्यवहार करेगा तथा आपको बातचीत तथा जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित करेगा।
साइबर बुलिंग: इलेक्ट्रोनिक तथा संचार माध्यमों जैसे कंप्यूटर, मोबाइल फोन, लैपटॉप इत्यादि का प्रयोग करके किसी को प्रताडित या बुली करने का एक प्रकार है।
पहचान चुराना: वित्तीय लाभ के लिए अथवा किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर / सहयोगियों के नाम पर ऋण लेने या अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति की पहचान को जान-बूझकर क्षति पहुंचाना।
(जॉब फ्रॉड) नौकरी से संबंधित जालसाजी: किसी कर्मचारी अथवा भावी कर्मचारी द्वारा अपने नियोक्ता के प्रति धोखाधड़ी या कपटपूर्ण निरूपण करना। बैंकिंग फ्रॉड स्वयं को बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान के रूप में प्रस्तुत करके जमाकर्ता के खाते से धोखाधड़ी करके धन प्राप्त करना।