
शिक्षा विभाग में सत्र 2022-23 के लिए हितकारी निधि अंशदान की कटौती माह दिसम्बर 22 के वेतन से करने बाबत निर्देश ✍️👇
सभी पीईईओ महोदय से निवेदन है कि पी डी कार्मिकों के माह दिसम्बर 2022 के वेतन विपत्र मे हितकारी निधि अंशदान की कटौती अनिवार्य रूप से करावे । साथ ही निवेदन है कि जिन कार्मिकों के राज्य बीमा पोलिसी नम्बर जारी हो गये है उनके मास्टर डाटा मे अनिवार्य रूप से इन्द्राज करावे। आक्षेप होने ओर वेतन देरी से मिलने पर संबंधित पीईईओ महोदय एवं उनका कार्यालय जिम्मेदार रहेगा।
आहरण वितरण हेतु आज 5/12/2022 के आदेश
✒️निशुल्क यूनिफॉर्म सभी छात्रों को उपलब्ध कराने के क्रम में👇
निशुल्क यूनिफॉर्म सभी छात्रों को उपलब्ध कराने के क्रम में
31 अगस्त के बाद के वर्तमान नामांकन के आधार पर सभी बच्चो को ड्रेस वितरित की जांनी है

सभी कर दाताओं के मामले में वर्तमान आय पर अग्रिम टैक्स–
15 जून तक कुल कर का 15%
15 सितंबर तक कुल कर का 45%
15 दिसंबर तक कुल कर का 75%
15 मार्च तक कुल कर का 100%
मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं साँस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन स्थल के संशोधन आदेश ⤵️⤵️

ज्ञान संकल्प पोर्टल
राजस्थान में शिक्षा को आगे बढ़ाने में आपके बहुमूल्य योगदान के लिए
धन्यवाद।
शिक्षा विभाग, राजस्थान राजकीय विद्यालयों में आपके सहयोग एवं अनवरत योगदान हेतु राज्य स्तर पर शिक्षा विभूषण से सम्मानित होने पर विभाग की तरफ से आपका बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।
अगर आप भी सपोर्ट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक
करें:
http://gyansankalp.nic.in/Home/Donatetoschool.aspx
19 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड् जम्बूरी रोहट जिला पाली
19 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड् जम्बूरी रोहट जिला पाली में दिनांक 04 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित हों रही है।
यह जोधपुर /पाली सम्भाग ही नही समस्त राजस्थान के लिये गौरव की बात है।
इसके विजिट करने के लिए विजिटर्स डे दिनांक 5 जनवरी से 8 जनवरी तक प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीयन बाद ही विजिट कर सकेंगे।
इसके लिये पंजीयन फार्म जमा करवा कर प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। विद्यालय के संस्था प्रधान के मार्फ़त ही जमा होंगे
🎀 RKSMBK PHASE 3 अपडेट रिपोर्ट 🎀 ✍️👇

पंचायत सहायकों को नियमित करने के आदेश से संबंधित✍🏻
मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति:-अनुकम्पा नियुक्ति अनुमोदन व जिला आवंटन आदेश, (प्रयोगशाला सहायक-III-100 )⤵️⤵️
🎀तृतीय श्रेणी शिक्षकों देय नोशनल परिलाभ प्रत्याहारित करने संबधित आदेश
👇👇
✒️👇🏻अदवार्षिक परीक्षा के संदर्भ में पूर्व में प्राप्त आदेश
🔵RSCERT उदयपुर के तत्वधान में शैक्षिक प्रोद्योगिकी प्रभाग अजमेर द्वारा🔵
🟠Micro Learning Package🟠
दिनांक – 23-11-2022 बुधवार
कक्षा 6 विज्ञान विषय के दोहरान हेतु विद्यार्थियों के लिए दीक्षा पोर्टल पर
पाठ का नाम – भोजन : यह कहाँ से आता है
Course Link
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
हिंदी माध्यम :- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31367208451572531214548
English Medium:- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31367331735209574412992
18 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी गीत✍️👇
विद्यार्थियों के लिए दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कंटेंट
🔵राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवम् प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर लाया हैं एक नवाचार परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु विद्यार्थियों के लिए दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कंटेंट को एक कोर्स के रूप में🔵
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
🟠Micro Learning Package🟠
दिनांक – 05-12-2022 सोमवार
Course Link
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
हिंदी माध्यम
कक्षा 6 विज्ञान_प्रकाश-छाया एवं परावर्तन https://diksha.gov.in/learn/course/do_31367609599702630414623
कक्षा 6 गणित_दशमलव https://diksha.gov.in/learn/course/do_31367615218602803216522
कक्षा 7 विज्ञान_जीवों में श्वसन https://diksha.gov.in/learn/course/do_31367622494512742414803
कक्षा 7 गणित_परिमेय संख्याएँ https://diksha.gov.in/learn/course/do_313682057872818176145
कक्षा 8 विज्ञान_ध्वनि https://diksha.gov.in/learn/course/do_313682054450069504132
कक्षा 8 गणित _घातांक और घात https://diksha.gov.in/learn/course/do_31368204483956736016
🟠🟠🟠🟠🟠🟠🟠🟠🟠🟠
विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परिषद उदयपुर
शैक्षिक प्रोद्योगिकी प्रभाग अजमेर
विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम
समय – 12.35 – 12.55 तक
दिनांक -5-12-2022 सोमवार
कक्षा – 11
विषय – हिन्दी साहित्य
पाठ का नाम – खानाबदोश
वार्ताकार- महेश कुमार शर्मा
पांचवीं – आठवीं बोर्ड के 26 लाख विद्यार्थियों को इसी महीने मिलेंगे सर्टिफिकेट, डाइट के जरिए
शिक्षा सत्र – 2022 की बोर्ड परीक्षा में आठवीं का 95.59% और पांचवीं का 93.83% रिजल्ट रहा। आठवीं में कुल 1263288 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। जिसमें 1207575 उत्तीर्ण हुए। वहीं पांचवी बोर्ड में 1453346 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 1363610 उत्तीर्ण हुए। आठवीं और पांचवी दोनों ही कक्षाओं में स्टूडेंट्स को अंको की जगह ग्रेड जारी किए गए थे।
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की ओर से परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। पंजीयक की ओर से सर्टिफिकेट तैयार करवा लिए गए हैं। अब डाइट के जरिए जिलेवार इनका वितरण होगा।
NATIONAL MEANS CUM-MERIT SCHOLARSHIP (N.M.M.S.), 2023
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित यह छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8 वी के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार एक लाख विद्यार्थियों का चयन करती है। राजस्थान का कोटा एक लाख कुल विद्यार्थियों में से 5471 है अर्थात राजस्थान में से 5471 विद्यार्थियों का चयन इस योजना के अंतर्गत किया जाता है। इसकी राजस्थान की स्कुलो में तैयारी करवायी जाएगी।

RKSMBK द्वितीय आंकलन के सम्बंध में
ट्रांसपोर्ट योजना 2022-23 हेतु शेष रहे पात्र/चयनित विद्यार्थियों का सत्यापन 7 दिसंबर तक करने बाबत
👇👇👇👇

पदोन्नत प्रधानाचार्य को 08 दिसंबर तक कार्यग्रहण की छूट। अन्यथा फोरगो माना जायेगा।
👇👇👇
🏆विशेष प्रश्नोत्तरी🏆
दिनांक:-04/12/22
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
प्रश्न-1:- दिसम्बर 2022 के महीने में वेतन बिल से हितकारी निधि राशि किस दर से कटौती की जानी है?
उत्तर- हितकारी निधि कटौती राशि राजपत्रित कार्मिको के लिए 500 रुपये और अराजपत्रित कार्मिको के लिए 250 रुपये वार्षिक निर्धारित है, जो वेतन बिल माह दिसम्बर (देय जनवरी) से करनी अनिवार्य है। यह कटौती प्रोबेशनर कार्मिक के वेतन से भी निर्धारित दरों के अनुसार अनिवार्यतः करनी है ।
यह कटौती केवल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए ही अनिवार्य है ।
प्रश्न-2 :- पेमेनेजर/प्रिपेमेनेजर पर हितकारी निधि की कटौती ऐड करने की क्या प्रक्रिया है?
उत्तर – (i) इसके लिए सबसे पहले पेमेनेजर/प्रिपेमेनेजर लॉगिन कर MASTER > EMPLOYEE DETAILS > CORP DETAILS पर क्लिक करें। अब PAY NAME में HITKARI NIDHI लिखें एवं Corp A/C Number में 51020721611 लिखें और सबमिट कर दे। इस प्रकार कार्मिक के मास्टर में हितकारी कटौती Add हो जाएगी।
(ii) मास्टर में कार्मिक की हितकारी निधि अपडेट करने के बाद Bill processing > Salary preparation > Add Group Deduction या Employee Pay Detail > Add Deduction > HITKARI NIDHI में जाकर हितकारी निधि निर्धारित दर के अनुसार काटनी है।
प्रश्न -3 :- हितकारी निधि के शिड्यूल पर डिजिटल साइन नही हो रहें है? अब क्या करें।
उत्तर – माह दिसम्बर 2022 के वेतन प्रोसेस के बाद कोऑपरेटिव शिड्यूल में जाकर हितकारी निधि शिड्यूल का प्रिंट निकाल कर उस पर मैन्युअली हस्ताक्षर मय सील कर इसे other documents में अपलोड करना है।
प्रश्न -4 :- हितकारी निधि के शेड्यूल एवम ECS SLIP किस पते पर और कब भेजने है?
उत्तर – माह दिसम्बर के वेतन विपत्र पारित होने एवं TV नम्बर जारी होने के पश्चात हितकारी कटौती शिड्यूल एवं ECS कॉपी डीडीओ हस्ताक्षर मय कार्यालय मोहर निम्नलिखित पते पर भेजें –
अध्यक्ष हितकारी निधि
माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर
पिन कोड नम्बर – 334001
नोट :-(1) हितकारी निधि की कटौती समस्त कार्मिको के 15 तारीख से पूर्व अनिवार्य रूप से ऐड कर देवे क्योकि 16 तारीख से माह दिसम्बर 21 के वेतन बिल ओटो प्रोसेस हो जायेगे।
(2) हितकारी निधि की वार्षिक कटौती होती है। अतः दिसम्बर माह के वेतन बिल पारित होने के पश्चात इसे कार्मिक pay details/ bulk deduction से पुनः अवश्य डिलीट कर देवें।
दिलीप कुमार
Rtd व्याख्याता
सादड़ी-पाली
DIKSHA Update माह दिसंबर 22
सभी शिक्षक महोदय कृपया ध्यान दें
STARS RISE कार्यक्रम के मोड्यूल संख्या 5 व 6 को प्रारंभ कर दिया गया है अतः आप अविलंब इन मोड्यूल में पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें।
कोर्स हेतु लिंक 👇
Login With State System Link 👇
5:- RJ_ डिजिटल शिक्षण
👇🏽✍🏽 लिंक
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136251997194403841732
6:- RJ_कक्षा में अनुकूल वातावरण के लिए सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षा
👇🏽✍🏽लिंक
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31362579054760755211067