राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Education Department LatestImportant OrdersPDF पीडीएफ कॉर्नर

DPC | प्रधानाचार्य उमावि एवं समकक्ष पद पर दिनांक 01.04.2017 की रिक्तियों के विरूद्ध चयनित आशार्थियों की सूची

20221103 032056 | Shalasaral

प्रधानाचार्य उमावि एवं समकक्ष पद पर दिनाक 01.04.2017 की रिक्तियों के विरुद्ध चयनित आशार्थियो की सूची

कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के आदेश क्रमांक शिविरा-माध्य / संस्था- डीपीसी / प्रभाग-2 / संघ मांग पत्र / सतर्कता / 18-19 दिनांक 01-11-2022 के द्वारा निम्नानुसार प्रधानाचार्य उमावि एवं समकक्ष पद पर दिनाक 01.04.2017 की रिक्तियों के विरुद्ध चयनित आशार्थियो की सूची जारी की गई है। समस्त सम्बंधित को इसका अवलोकन करने के बाद आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।

प्रधानाचार्य पर डीपीसी सम्बंधित सूचना

इस कार्यालय के आदेश क्रमाक शिविरा-माध्य / संस्था / बी / डीपीसी / प्रधानाचार्य / 17-18 दिनांक 11.07.2017. आदेश क्रमांक शिविरा-माध्य / संस्था / बी / रिव्यू डीपीसी / प्रधानाचार्य / 01-02 से 17-18 दिनांक 26.03.18 शिविरा-माध्य / संस्था / बी-III / प्रधानाचार्य / रिव्यू डीपीसी / 15-16 से 18-19 दिनांक 24-05-19 शिविरा-माध्य / संस्था / बी-II / प्रधानाचार्य / डीपीसी / 15-16 से 19-20 दिनांक 21-01-21. शिविरा / माध्य / संस्था / बी-II / प्रधानाचार्य / डीपीसी / रिव्यू 2009-10 से 2019-20 दिनांक 24-06-21 एवं शिविरा-माध्य / संस्था / डीपीसी / प्रभाग-2 / प्रधानाचार्य / रिव्यू डीपीसी 12-13 से 19-20 दिनांक 11-07-22 के द्वारा वर्ष 2017-18 में विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंषाओं के आधार पर चयनित प्रधानाचार्य उमावि एवं समकक्ष स्तर के आशार्थियों के चयन आदेश जारी किए गये थे। समिति को अभि में चयन विधि का उल्लेख नहीं होने के कारण अभिशंषाओं स्पष्ट उक्त आदेशों में चयन तिथि का अंकन नहीं किया गया था।

उक्त वर्ष की नियमित एवं समय समय पर पुनर्विलोकन डीपीसी उपरान्त अन्तिम स्थिति के अनुसार दिनांक 01.04.2017 को उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर सलंग्न सूची के आशार्थी अपने प्रवर्ग में वरिष्ठताक्रमानुसार दिनांक 01.04.2017 की रिक्तियों के विरुद्ध चयनित है, जिनका आदेश विभाग द्वारा जारी किया जाना है। उक्त सूची निर्देशानुसार विभागीय वेबपोर्टल पर आपत्ति हेतु जारी की जा रही है। संलग्न सूची से सम्बन्धित आपत्तियां दिनांक 16.11.2022 तक कार्यालय की ई-मेल आई.डी. [email protected] पर आमंत्रित की जाती है निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

प्रधानाचार्य उमावि एवं समकक्ष पद पर दिनांक 01.04.2017 की रिक्तियों के विरूद्ध चयनित आशार्थियों की सूची निम्नलिखित लिंक के माध्यम से डाउनलोड कीजिए।

Related posts
Employment NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Educational NewsImportant Ordersसमाचारों की दुनिया

राजस्थान के राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 01-01-2023 की किश्त की मंजूरी

Education Department LatestPerforma | प्रारूप

कम्पोजिट स्कूल ग्रान्ट दिशा-निर्देश सत्र 2022-23 व प्रारुप पीडीएफ

Education Department LatestEducational NewsRaj Students

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों के सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया