Site logo

शिक्षा विभाग समाचार| नवम्बर 2023, प्रत्येक शिक्षक एवम छात्र हेतु पठनीय

समग्र शिक्षा एवं स्टार्स परियोजना

आज शिक्षा संकुल में स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन जी की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा एवं स्टार्स परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट सत्र 2023-24 में आरएससीईआरटी एवं डाइट स्तर से क्रियान्वित की जाने वाली अनुमोदित गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं समीक्षा बैठक  वी.सी DOIT के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. टी शुभमंगला जी एवं जिलेभर के डाइट प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए।

International Day against violence and bullying

On International Day against violence and bullying at schools on 02.11.2023, CBSE organized a webinar on topic “No Place for Fear-Ending School Violence for Better Mental Health and Learning”. Speakers of webinar: Ms Jennelle Babb UNESCO, Bangkok and Dr. Yatan Singh Balhara AIIMS

मासिक वेबिनार सीरिज

मासिक वेबिनार सीरिज के सातवें एपिसोड में शासन सचिव श्री नवीन जैन जी ने प्रदेश के शिक्षकों से अपने स्तर पर किए गये नवाचारों को लेकर विस्तृत चर्चा की। 

https://www.youtube.com/live/2CRHKu4WiEk?si=OrDjJxQWh3Bevxg_

शासन सचिव श्री नवीन जैन जी ने मासिक वेबिनार सीरिज बात आपकी हमारी के माध्यम से प्रदेशभर के प्रधानाचार्यों को जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के रिजल्ट के लिए प्रधानाचार्य जिम्मेदार होते हैं।

शासन सचिव श्री नवीन जैन जी ने कहा कि जिस वर्कप्लेस में आप काम कर रहे हैं उसमें जिन लोगों को फायदा होना है वो होना चाहिए हमें जिम्मेदार बनना चाहिए।

From the city of the city of Abu Dhabi

Hon Education Minister visited , a vibrant global tech ecosystem located in the heart of the city of Abu Dhabi and witnessed the thriving community where startups, investors, and corporate partners come together to drive innovation, growth, entrepreneurship & business opportunities.



Fit India Week

UGCletter regarding Celebration of “Fit India Week” from 15th November  to 15th December, 2023.

The Educational institutions can choose a week and organize various sports and fitness activities for 4 to 6 days.

The HEIs are advised to upload their programmes and activities on Ministry’s portal: fitindiahe.education.gov.in/home

Scholarship Open!

For 2023-23 Academic Year Ishan Uday Special Scholarship for North Eastern Region and National Scholarship for Post Graduate studies

Last Date : 31.12.2023

To Know more visit: scholarships.gov.in

https://scholarships.gov.in/

स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे

प्रदेश के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में आज से राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत आयोजित की जा रही आकलन-1 परीक्षा आरम्भ हुई है। परीक्षा का आयोजन शिक्षा के गुणवत्ता स्तर को जानने और इसमें सुधार के लिए बेहतर पॉलिसी तैयार करने के लिए स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत किया जा रहा है।