
आज 19 अक्टूबर 2022 के प्रमुख आदेश व विभागीय मैसेज का संकलन आपकी सुविधा हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।
शिविरा पंचांग में आंशिक संशोधन
RKSMBKProgram के अंतर्गत आकलन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश एवं शिविरा पंचांग में संशोधन आदेश।
NMMS छात्रवृत्ति अंतिम दिनाँक में वृद्धि
NMMS छात्रवृत्ति आवेदन पत्र एन एस पी पोर्टल पर ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि में 15 दिन की वृद्धि की गई है अतः निर्धारित समयानुसार कार्य पूर्ण करें
सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी डीपीसी वर्ष 2022-23 अस्थाई पात्रता सूची
सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी डीपीसी वर्ष 2022-23 अस्थाई पात्रता सूची कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा निकाली गई है।
सहायक प्रशासनिक अधिकारी की राज्य स्तरीय मिश्रित वरिष्ठता एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी की अस्थायी पात्रता सूची एतद् द्वारा जारी की जाती हैं। इस बाबत कोई आपत्ति / सूचना अपूर्ण है तो संबंधित संयुक्त निदेशक कार्यालय को दिनांक 21.10.2022 तक प्रस्तुत करें। संबंधित संयुक्त निदेशक उक्त सूचनाओं को समेकित कर अपेक्षित आदेश सहित दिनांक 28.10.2022 को वाहक स्तर पर इस कार्यालय को भिजवाद । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
इसका आदेश क्रमांक :- शिविरा-मा / डीपीसी / मंत्रा / अति प्रशा अधि / 22-23/13 दिनाँक 19-10-2022 है।
🖥️ शाला दर्पण प्रभारी ध्यान दीजिए 💻
1. आवश्यक सूचना
PS/ UPS के कार्मिकों के TAF खुल नही रहा है वो अपना प्रपत्र 10 लॉक करके peeo से वेरिफिकेशन करवाने पर TAF खुलेगा।
2. SDPMS (SHALA DARPAN POSTING MANAGEMENT SYSTEM) पर प्रधानाचार्य रिव्यू डीपीसी के पदस्थापन आदेश निम्न लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।
https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/SDPMS/Public/DepartmentOrders.aspx
प्रधानाचार्य DPC कॉउंसलिंग
Review DPC के माध्यम से पदोन्नत प्रधानाचार्य की पदस्थापन की कार्यवाही ऑनलाइन “Shala Darpan Posting Management System” के माध्यम से की गयी है। चयनित 43 कार्मिको मे से 36 कार्मिको को उनके द्वारा भरी गयी प्रथम वरीयता प्राप्त हुई है।
प्रधानाचार्य रिव्यू डीपीसी पदस्थापन आदेश
कोर्ट से पदोन्नति सम्बन्धित स्टे
यूजी पीजी समान विषय मामले में हाईकोर्ट ने तब तक सरकार नियमों में छूट नहीं देती तब तक व्याख्याता पद पर डीपीसी पर रोक लगाई ।
आगामी दो माह तक स्टे लगाया गया।
फर्स्ट व सेकंड टेस्ट से सम्बंधित
2022-23 हेतु पहले व दूसरे टेस्ट के मार्क्स ऑनलाइन करने का ऑप्शन स्टार्ट हो गया है।
शालादर्पन लॉगिन के बाद
👇
परिणाम टैब
👇
परिणाम प्रविष्टि
👇
क्लास
अगर पूरे बच्चे नही दिख रहे हो क्लास के तो
इसी टैब में तीसरे नम्बर पर
RESET RESULT DATA
पर क्लिक कर 👇
Sync data पर क्लिक करे
सभी बच्चे शो हो जाएंगे
🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
पुरानी पेंशन योजना का प्रावधान सॉफ्टवेयर में कर दिया गया
संयुक्त निदेशक पेंशन कार्यालय जोधपुर से प्राप्त निर्देशानुसार
1 अप्रैल 2022 के पश्चात सेवानिवृत्त/ मृतक एनपीएस कार्मिको के लिए पुरानी पेंशन योजना का प्रावधान सॉफ्टवेयर में कर दिया गया है।
अतः दिनांक 1 अप्रैल 2022 के पश्चात सेवानिवृत्त/ मृतक एनपीएस कार्मिको के पेंशन प्रकरण पुरानी पेंशन योजना के अनुरूप भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
जिन प्रकरणों में केवल ग्रेजुएटी जारी की जा चुकी है उन प्रकरणों में पेंशन जारी करने के लिए कुलक में पूर्ति कर अग्रेषण पत्र के साथ भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
संभागीय संयुक्त निदेशक
स्कूल शिक्षा जोधपुर
रैंकिंग सुधार हेतु करणीय कार्य
निदेशक महोदय के नवीनतम आदेशानुसार रैकिंग सुधार हेतु विद्यालय द्वारा करणीय कार्य