Policy Updates

शिक्षा विभाग राजस्थान | महत्वपूर्ण कार्यो हेतु अंतिम दिनाँक में अभिवर्द्धि 2023

शिक्षा विभाग राजस्थान में आज कुछ महत्वपूर्ण कार्यो यथा गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2022-23 हेतु अब अंतिम दिनाँक 20 फरवरी 2023 कर दी गई है। कक्षा 05 व 08 परीक्षा हेतु आवेदन तिथि 24 जनवरी 2023 कर दी गई है। पांच विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं हेतु अंतिम दिनाँक 31 जनवरी 2023 हो गई है। आप हेतु इस क्रम में मूल आदेश व पीडीएफ सलग्न है।

गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2022-23

गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2022-23 के ऑनलाइन आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर दिनांक 20.02.2023 तक भरवाए जाने के क्रम में ⬇️⬇️

कक्षा 05 व 08 परीक्षा हेतु आवेदन तिथि बढ़ी

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा – 5, 2023 एवं प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र कक्षा 8 परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 24.01.2023 तक बढ़ाने के क्रम में ⬇️⬇️

पांच विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं हेतु अंतिम दिनाँक बढ़ी

राज्य सरकार की पांच विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के शालादर्पण/पीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01.2023 किये जाने के संबध में ⬇️⬇️

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की तरफ से सीनियर सेकेंडरी-2023 के विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं।

https://bser-exam.in/school-dashboard